भागलपुर
अगस्त में जारी हो जाएगा 'शब्दयात्रा रामावतार राही एक भावांजलि' अंक |
------------------------------------------------------------
भागलपुर बिहार, रविवार 23 जुलाई 2023 |
वरिष्ठ पत्रकार कवि लघुकथाकार श्री पारस कुंज के सद्य: सम्पादन में, 'अंगदीप प्रकाशन' भागलपुर सिटी (बिहार) द्वारा अतिशीघ्र, पूर्णरूपेण अत्याधुनिक डिजिटल मुद्रण-प्रणाली से प्रकाशित होने वाला 'शब्दयात्रा : रामावतार राही : एक भावांजलि' अंक की तैयारी बिल्कुल अंतिम-चरण में है |
अगस्त 2023 के प्रथम सप्ताह में इसे जारी कर दिया जाएगा |
उक्त जानकारी देते हुए 'शब्दयात्रा : रामावतार राही : एक भावांजलि' अंक के सम्पादन-सहयोगी रवि कुमार जैन ने बताया -
श्री पारस कुंज के दिशा-निर्देश में, प्रकाशन से जुड़े कलीम आसीफ, बिरजू कुमार, मनीष कुमार और आशीष कुमार इसे एक महत्वपूर्ण ऐतिहासिक और संग्रहणीय दस्तावेजी पत्रिका का रूप देने में लगे हैं |
यह बहुरंगी-कलात्मक-अंक पूर्णरूपेण अंग के गौरव-पुरुष, देश के जाने माने सुप्रसिद्ध हास्य-व्यंग स्मृतिशेष कवि श्री रामावतार राही पर केन्द्रित है |
जिसमें दिवंगत श्री राही के अमर गीत, कविता तथा
पारस कुंज की सारगर्भित सम्पादकीय सहित, नगर के अलावा - नई दिल्ली, नोएडा, गुवाहाटी, कोलकाता, हावड़ा, मिर्जाचौकी, पूर्णियाँ, गुलाबवाग, कटिहार, गोड्डा, बाँका, दुमका, मुंगेर, हवेली खड़गपुर, अठमाहा और अजगैबीधाम आदि के करीब छप्पन-अट्ठावन
सम्मानित साहित्यकार एवं बुद्धिजीवियोंं और समाजसेवियों की भावनांजलियाँ समाहित हैं |
बताते चलें, विगत 6 अप्रैल 1950 को भागलपुर में जन्में, 'बगुला मंच' के संस्थापक-महामंत्री, हास्य-व्यंग्य की लोकप्रिय पत्रिका 'बगुला' के सम्पादक, देश के जाने माने हास्य-व्यंग्य सम्राट श्री रामावतार राही का पिछले 23 मई 2023 को करीब 74 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया था |
उन्हीं के पावन-स्मृति को समर्पित है यह - 'शब्दयात्रा : रामावतार राही
: एक भावांजलि' अंक |


0 comments: