नीतीश सरकार के खिलाफ भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा राज्यव्यापी हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा
भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा 24 जुलाई से 8 अगस्त तक पूरे जिला में नीतीश सरकार के खिलाफ राज्यव्यापी हस्ताक्षर अभियान का मुहिम चलाया जाएगा।
भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष चंदन ठाकुर ने कहा कि नीतीश सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ युवा जन जन तक पहुंच कर हस्ताक्षर अभियान करेगा ।
जिस प्रकार से लोकतांत्रिक रूप से शांतिपूर्ण तरीके से हो रहे विधानसभा मार्च पर आधुनिक जनरल डायर के भाती मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुलिसिया लाठी का प्रहार हुआ और कई लोग जख्मी हुए इसका जवाब उनको देना पड़ेगा। भ्रष्टाचार एवं वंशवाद के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान भागलपुर जिला के हर एक मंडल में किया जाएगा।
भाजयुमो अध्यक्ष ने बताया कि वर्तमान सरकार हर दिन एक नया भ्रष्टाचार कर रही है चाहे वह सुल्तानगंज का अगवानी पुल का मामला हो चाहे शिक्षक के ऊपर जुमलेबाजी का मामला हो या 10 लाख झूठे सरकारी नौकरी का वादा हो इन सब के खिलाफ युवा अपनी आवाज जन जन तक पहुंचाने का कार्य करेगी एवं यह आवाज सिर्फ मौखिक तौर पर ही नहीं इस पूरे अभियान को जिला के सभी मुख्यालयों एवं मंडल मुख्यालयों पर चौक चौराहा पर व्यापक रूप से हस्ताक्षर अभियान के द्वारा करवाया जाएगा एवं इस अभियान को समाप्त होने के बाद इस हस्ताक्षर को महामहिम राज्यपाल को सौंपा जाएगा।
प्रेस कांफ्रेंस में भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष रोहित कुमार,जिला मंत्री सिद्धार्थ सोलंकी,कोषाध्यक्ष सोनू कुमार,विजयमित्र नगर मंडल अध्यक्ष अमित ट्विंकल एवं ईश्वर नगर मंडल अध्यक्ष सुधाकर सोनू उपस्थित हुए।
उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी ने
दी।


0 comments: