राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए तीन नाम प्रेषित: एनएसएस टी. एम. बी. यू.
राष्ट्रीय सेवा योजना तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय भागलपुर नित्य नए कीर्तिमान स्थापित करने के लिए प्रयासरत है। इसी कड़ी में भागलपुर विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 2 स्वयंसेवकों का तथा एक कार्यक्रम पदाधिकारी का नाम राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए प्रेषित किया गया है । ज्ञात हो कि क्षेत्रीय निदेशालय तथा युवा मामले मंत्रालय, बिहार सरकार से प्राप्त पत्र के आलोक में यह आवेदन भेजा गया है। वर्ष 2019 से लेकर वर्ष 2022 तक के लिए किए गए कार्यों के लिए यह पुरस्कार 24 सितंबर 2023 को राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस पर दिया जाएगा। ज्ञात है कि यह पुरस्कार प्रति वर्ष तीन श्रेणी में दिए जाते हैं: स्वयंसेवक कार्यक्रम पदाधिकारी तथा कार्यक्रम समन्वयक। उसी कड़ी में भागलपुर विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली बार 2 सेवकों एवं एक कार्यक्रम पदाधिकारी का नाम प्रेषित किया गया है। स्वयंसेवकों में चंदन कुमार एवं सुमन शर्मा का नाम शामिल है जो क्रमशः बीएन कॉलेज एवं महादेव सिंह कॉलेज से संबंधित है तथा कार्यक्रम पदाधिकारी के रूप में डॉक्टर सीता भगत का नाम प्रेषित किया गया है जो एम ए एम कॉलेज नवगछिया की कार्यक्रम पदाधिकारी हैं। इनके आवेदनों के साथ साथ उनके कार्यों के रिपोर्ट को भी संलग्न किया गया है जिसमें उनके द्वारा किए गए विभिन्न सामुदायिक एवं सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों के फोटोग्राफ्स ,प्रमाण पत्र तथा न्यूज़ पेपर कटिंग आदि संलग्न है।


0 comments: