thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका। बिहार का यह अति पिछड़ा जिला बाँका में खनिज सम्पदा तो प्रचुर मात्रा में है ही, यह नदियों और पहाड़ों की श्रृंखला से भी घिरी हुई है। यहां के लोग नदियों और झरनों की कल-कल ,छल-छल से आनंदित होते रहते हैं। बावजूद विकास की अंधी दौड़ में, राज्य सरकार सहित जिला प्रशासन के कायरानापन के कारण अब नदियों की सुन्दरता को भी ग्रहण लग गया है। नदियों से लगातार जारी बालू उठाव के कारण इसका स्वरूप तक विगाड़ कर रख दिया है। 

           खासकर सालों भर कल-कल छल-छल बहने वाली चांदन और ओढ़णी नदी की धारा भी अब बेमौसम ही सुख जा रही है। वहीं बदुआ, सुखनियाँ, गेरुआ, बिलासी, मिरचनी आदि नदियों का और बुरा हाल है। यह नदियाँ सिमटती जा रही है। और तो और बालू ठेकेदारों द्वारा नदी से बालू दोहन के दौरान निर्धारित किए गए मानकों से कई गुना अधिक खुदाई मशीनों द्वारा कर दी जा रही है,जो बरसात के मौसम में सिर्फ  तबाही लाने का काम करती है। नदियों में बने गहरे गड्ढे में बरसात के पानी भर जाने से लोगों को गहराई का पता नहीं रहता है, खासकर बच्चे-बच्चियों को, और भूलवश जब वे उसमें नहाने जाते हैं तो कइयों को अपनी जान भी गवांनी पड़ती है। गत वर्ष भी लगभग दो दर्जन बच्चे-बच्चियाँ विभिन्न स्थानों पर नहाने के क्रम में मौत के गाल में समा गए थे। 

        सरकारी स्तर पर भी न कभी इसके स्वरूप बचाने की कोशिश होती है और न ही पर्यावरण को ठीक करने की जरूरत समझी जाती है। नदियाँ अब मरे पशुओं को फेकने का स्थान और कुड़ेदान बनकर रह गया है। अब तो सालों भर पानी रहने से भी इसके अधिकांश हिस्से मैदानी होने लगें हैं।

            लगातार बालू उठाव के कारण नदियाँ बालू विहीन हो हो रही है और इसके नीचे से जमीन दिखने लगी है। कई अन्य स्थानों पर बहने वाली नदियों की छोटी-छोटी धाराएँ भी स्थानीय लोगों द्वारा मल-मूत्र त्यागने के कारण प्रदुषित कर दिया जा रहा है। जिसके कारण कभी नदियों से मिलने वाला मीठा पानी अब जहर बनने के कगार पर है। नाला व सीवर का पानी नदियों में ही गिराया जा रहा है। इस गंदे होते पानी के कारण मछलियों को भी अपनी जान गवांनी पड़ रही है। अब नदियों में मछली शायद ही देखने को मिलती है। इस पर सरकार को ध्यान देना होगा, नहीं तो पर्यावरण तो असंतुलन होगा ही किसानों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।  * के पी चौहान, बाँका।

Read More»

thumbnail

जल्द रिलीज होगी कल्लू की फ़िल्म 'आन बान शान', मुंबई में डबिंग जारी .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जल्द रिलीज होगी कल्लू की फ़िल्म 'आन बान शान', मुंबई में डबिंग जारी 



एबी 5 मल्टीमीडिया प्रस्तुत भोजपुरी फ़िल्म  'आन बान शान' की डबिंग इन दिनों मुंबई में जोर शोर से चल रही है। यह फ़िल्म जल्द ही रिलीज होगी। इस फ़िल्म में युवा दिलों की धड़कन अरविंद अकेला कल्लू और काजल यादव मुख्य भूमिका में हैं। फ़िल्म की शूटिंग हाल ही में संपन्न हुई है, जिसको लेकर फ़िल्म की पूरी कास्ट एंड क्रू उत्साहित हैं। ये कहना है फ़िल्म के निर्माता विनोद गुप्ता व अजय गुप्ता का। 


उन्होंने दावा किया कि फ़िल्म बेहद अच्छी बनी है। फ़िल्म की कहानी देशभक्ति और माता - पिता की सेवा के साथ जिंदगी में कुछ करने के जुनून को लेकर चलने वाले आज के युवा की कहानी है। फिर इस कहानी में एक रसूखदार लड़की की एंट्री होती है, जिसके बाद कहानी और भी दिलचस्प हो जाती है। हमारी फ़िल्म का क्लाइमेक्स इतना शानदार है कि जब आप उसे सिनेमा में देखेंगे तो बहुत मजा आएगा। इसलिए आपसे आग्रह कि फ़िल्म सिनेमाघरों में कोविड नॉर्म्स का पालन करते हुए जाकर देखें।

निर्देशक प्रमोद शास्त्री ने बताया कि फ़िल्म के गीत संगीत भी लाजवाब हैं। हमारी फ़िल्म 'आन बान शान' सही मायनों में बॉक्स ऑफिस की 'आन बान और शान' को बढ़ाएगी। उन्होंने बताया कि फ़िल्म में अरविंद अकेला कल्लू और काजल यादव के अलावा अवधेश मिश्रा, मनोज टाइगर, शैलेंद्र श्रीवास्तव, देव सिंह, राजा गुरु, अनीता रावत, रितु पांडेय, अंबिका बानी, सोनल त्रिवेदी, रमेश नौटियाल, चंदन कश्यप, ज्योति कलश, अशोक अत्रि त्रिपाठी, वंदना मिश्रा, शिवेश तिवारी भी मुख्य भूमिका में हैं। फ़िल्म के 

कथा पटकथा व निर्देशक प्रमोद शास्त्री हैं। संवाद यस. के. चौहान और संगीत का मधुकर आनंद है। गीतकार यस. के. चौहान, प्यारे लाल यादव, विनय निर्मल संतोष पुरी, हरेराम डेंजर, यादव राज, कैमरामैन जगमिंदर सिंह हुंदल (जग्गी), एडिटर - प्रकाश झा, पीआरओ संजय भूषण पटियाला, नृत्य कानू मुखर्जी, एक्शन दिनेश यादव, आर्ट डायरेक्टर - सिकंदर विश्वकर्मा और कार्यकारी निर्माता आनंद श्रीवास्तव हैं।

संवाददाता - शाहीद आलम 

Read More»

thumbnail

फ़िल्म प्रोड्यूसर निशांत उज्ज्वल को मिला महादेवी वर्मा सम्मान...

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

फ़िल्म प्रोड्यूसर निशांत उज्ज्वल को मिला महादेवी वर्मा सम्मान



पटना : ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस (जीकेसी) के सौजन्य से महान कवियित्री और सुविख्यात लेखिका महादेवी वर्मा की जयंती के अवसर पर फ़िल्म प्रोड्यूसर निशांत उज्ज्वल को महादेवी वर्मा सम्मान से अंलकृत किया गया। महादेवी वर्मा स्मृति सम्मान समारोह का आयोजन राजधानी पटना के भारतीय नृत्य कला मंदिर में हुआ, जिसमें निशांत उज्ज्वल समेत अलग-अलग क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले 16 विभूतियों को महादेवी वर्मा सम्मान से अंलकृत किया गया। सम्मान पाकर निशांत ने जीकेसी की आभार जताया और कहा कि महादेवी वर्मा सम्मान उनके लिए बेहद गौरवान्वित महसूस करने वाला है। यह उनके लिए प्रेरणा है। 


इस अवसर पर जीकेसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजीव रंजन प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि साहित्य जगत में महादेवी वर्मा का नाम ध्रुव तारे की तरह प्रकाशमान है। महादेवी वर्मा हिन्दी की सर्वाधिक प्रतिभावान कवियित्रियों में से हैं। वह हिन्दी साहित्य में छायावादी युग के चार प्रमुख स्तंभों में से एक मानी जाती हैं। महादेवी वर्मा साहित्य और संगीत में निपुण होने के साथ साथ कुशल चित्रकार और सृजनात्मक अनुवादक भी थीं।


जीकेसी की प्रबंध न्यासी श्रीमती रागिनी रंजन ने कहा कि साहित्य में महादेवी वर्मा का आविर्भाव उस समय हुआ जब खड़ीबोली का आकार परिष्कृत हो रहा था। उन्होंने हिन्दी कविता को बृजभाषा की कोमलता दी, छंदों के नये दौर को गीतों का भंडार दिया। उन्हें आधुनिक मीरा भी कहा गया है। 


वहीं, जीकेसी के राष्ट्रीय प्रवक्ता कमल किशोर और अतुल आनंद सन्नू ने बताया कि सम्मानित किये गये विभूतियों में श्री रिपुसुदन श्रीवास्तव (साहित्य), श्री आलोक राज( गायन), अनुप्रभा दास (मिथिला पेटिंग), मृणालिनी अखौरी (लोकगायन), पंखुरी श्रीवास्तव (शास्त्रीय संगीत), मनीष वर्मा (ब्लॉगर), निशांत उज्जवल (फिल्म), समीर परिमल (कविता), कुमार रजत (पत्रकारिता), मर्यादा कुलश्रेष्ठ निगम (शास्त्रीय नृत्य), श्यामल दास (पेटिंग), राजकुमार नाहर (शास्त्रीय संगीत), हिना रिजवी (शायरी), नीतु सिन्हा ‘तरंग (लेखन), प्रिया मल्लिक (पार्श्वगायन) और अनुशा चित्रांशी (लेखन) शामिल है। कार्यक्रम की शुरूआत भगवान श्री चित्रगुप्त की आरती और राष्ट्रीय गीत से  हुयी। इसके बाद दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गयी।



जीकेसी की प्रदेश अध्यक्ष डा. नम्रता आनंद ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि महादेवी वर्मा एक महान कवयित्री होने के साथ-साथ हिंदी साहित्य जगत में एक बेहतरीन गद्य लेखिका के रूप में भी जानी जाती हैं। श्री आलोक राज ने कहा कि महादेवी वर्मा जी एक मशूहर कवियित्री तो थी हीं, इसके साथ ही वह एक महान समाज सुधारक भी थीं। कवि निराला ने उन्हें “हिन्दी के विशाल मन्दिर की सरस्वती” भी कहा है। 


श्री विश्वरंजन ने कहा कि महादेवी वर्मा ने महिलाओं के सशक्तिकरण पर विशेष जोर दिया और महिला शिक्षा को काफी बढ़ावा दिया था। श्री श्याम किशोर ने कहा कि महादेवी वर्मा ने महिलाओं को समाज में उनका अधिकार दिलवाने और उचित आदर सम्मान दिलवाने के लिए कई महत्वपूर्ण और क्रांतिकारी कदम उठाए थे।  


कार्यक्रम के दौरान जूरी पैनल में शामिल सुशील भारती, डा.राजीव रंजन प्रसाद, शिवपूजन झा और मंजरी श्रीवास्तव, विशिष्ठ अतिथि अशोक प्रसाद, जीकेसी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष सुनील श्रीवास्तव, एजुकेशन सेल के अध्यक्ष दीपक कुमार वर्मा, युवा संभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाला सौरभ वर्मा समेत कई पदाधिकारी भी मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान श्री समीर परिमल, श्री कुमार रजत, हिना रिजवी हैदर, नीतु सिन्हा ‘तरंग ने कविता पाठ कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं श्री आलोक राज और प्रिया मल्ल्कि ने पार्श्वगायन जबकि पंखुरी श्रीवास्तव और मर्यादा कुलश्रेष्ठ ने शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति देकर समां को बांध दिया।इस दौरान बीफॉर नेशन और दीदीजी फाउंडेशन के बच्चों ने डांस पर आधारित प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोह लिया। 


कला संस्कृति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री देव कुमार लाल ने देव कुमार लाल एंड फ्रेडस के साथ संगत कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। कार्यक्रम के अंत में जीकेसी कला संस्कृति प्रकोष्ठ और मीडिया सेल के अधिकारियों को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन जीकेसी की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्रीमती रिद्धिमा श्रीवास्तव ने किया।कार्यक्रम का सफल संचालन आरजे श्वेता सुरभि और जीकेसी महिला संभाग की कार्यकारिणी अध्यक्ष संपन्नता वरूण ने किया। समारोह में विशेष रूप से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीपक कुमार अभिषेक, राष्ट्रीय सचिव संजय कुमार, प्रेम कुमार ,युवा संभाग के प्रभारी राजेश सिन्हा संजू, धीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, बलिराम जी, अधिवक्ता संजय कुमार सिन्हा, अनुराग समरूप, अभिषेक शंकर, सुशांत सिन्हा, रश्मि लता, डॉ प्रियदर्शी हर्षवर्धन, रवि सिन्हा, हर्ष सिन्हा, सुभाषिनी स्वरूप, निखिल के डी वर्मा, कुमार गौरव, आशुतोष ब्रजेश, पीयूष श्रीवास्तव, सैयद सबीउद्दीन, राजेंद्र यादव, नागेंद्र जी, मधुप मणि पिक्कू, डॉ श्वेता, राजेश कुमार डब्लू, रंजीत प्रसाद सिन्हा आदि ने भी शिरकत की।

संवाददाता - शाहीद आलम 

Read More»

thumbnail

अब महाराष्ट्र में 28 मार्च से लगेगा नाइट कर्फ्यू, उद्धव ठाकरे का ऐलान.....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

अब महाराष्ट्र में 28 मार्च से लगेगा नाइट कर्फ्यू, उद्धव ठाकरे का ऐलान ...

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर कहर मचाने लगा है। ऐसे में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे  ने 28 मार्च रविवार से महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है। इसके तहत राज्य के सभी शॉपिंग मॉल्स को रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक बंद रखने का निर्देश दिया गया है। एक दिन पहले ही महाराष्ट्र में कोरोना के रेकॉर्ड 35,952 नए मामले सामने आए थे।
कोरोना वायरस का संक्रमण महाराष्ट्र में सबसे तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना महामारी पर रोक लगाने के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ऐक्शन में आ गए है। सीएम ठाकरे ने शुक्रवार 26 मार्च को ऐलान किया कि रविवार की रात 28 मार्च से राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को नाइट कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराने को कहा। गौरतलब है कि दिनांक 28 को होली और को 29 धूलेटी का त्यौहार हैं ।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

ब्रजेश कुमार


की रिपोर्ट* बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद भी खुलेआम शराब मिल रहे हैं गुप्त सूचना के आधार पर के एलटीएफ टीम बांका बाराहाट पहुंचकर छापेमारी अभियान शुरू की और 6 बोतल विदेशी शराब   को किया जप्त। बताया जा रहा है कि  विजय कुमार यादव पिता दीप नारायण यादव के खेत में मिला यह शराब जमीन में गड्ढा कर रखा गया था  a l t f टीम के साथ इस्पेक्टर अजित कुमार सिंह

Asi उपेंद्र यादव, राजकुमार भारती, प्रेम दत्त कुमार, के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर यह अभियान चलाया गया था।

Read More»

thumbnail

होली पर ‘संघर्ष' का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर 28 मार्च को शाम 6:30 बजे फिलमची पर ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

होली पर ‘संघर्ष' का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर 28 मार्च को शाम 6:30 बजे फिलमची पर 



सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी की सबसे बड़ी सुपर हिट भोजपुरी फ़िल्म ‘संघर्ष’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर होली के शुभ अवसर पर 28 मार्च और 29 मार्च  को फिलमची टीवी पर होगा.  फिल्म 'संघर्ष'-  भोजपुरी की सर्वश्रेष्ठ फ़िल्मों में गिनी जाती है. इस फिल्‍म का प्रसारण पहली बार 28 मार्च शाम 6:30 बजे और पुनः प्रसारण 29 मार्च दोपहर 12 बजे फिलमची टीवी चैनल पर होगा. यह IN10 मीडिया नेटवर्क का प्रीमीयम भोजपुरी फिल्‍म चैनल है, जिस पर दर्शक 24X7 भोजपुरी फिल्‍म देख सकेंगे.  यह चैनल फ्री डिश, टाटा स्‍काय, एयरटेल टीवी, डेन केबल, जीटीपीएल, दर्श, सिटी मौर्या, सिटी केबल आदि पर उपलब्‍ध है. 


गौरतलब है कि पराग पाटिल द्वारा निर्देशित फिल्म ‍ ‘संघर्ष' को सिनेमाघरों में दर्शकों ने खूब पसंद किया था. खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की भोजपुरी फिल्म 'संघर्ष' यूट्यूब पर भी काफी पसंद की जाने वाली मूवी है.  इस फिल्म ने साल 2019 में खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी को बेस्ट ऐक्टर और बेस्ट ऐक्ट्रेस का अवॉर्ड दिलवाया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट हुई थी. दोनों की इस फिल्म को लॉकडाउन के दौरान भी दर्शकों ने खूब देखा था. 


जब यह फिल्म रिलीज हुई थी, उस वक़्त  इस फ़िल्म को बॉक्‍स ऑफिस पर न सिर्फ बंपर ओपनिंग मिली थी, बल्कि इसके सभी शो हाउसफूल थे. लेकिन अब पहली बार इस फ़िल्म का टेलीविजन प्रीमियर होगा, जिसकी जानकारी फिलमची के वाइस प्रेसिडेंट- स्ट्रैटेजी- तरुण तलरेजा ने दी. तरुण ने बताया कि यह फ़िल्म एक विशेष सामाजिक पहलू को छूती है और दर्शकों को इसका लम्बे समय से इंतेज़ार था. अब दर्शकों की विशेष डिमांड को देखते हुए हमने इस फ़िल्म का प्रसारण टेलीविजन पर करने का फैसला लिया. उम्मीद है दर्शकों का फ़िल्म को अच्छा रिस्पांस मिलेगा.

संवाददाता - शाहीद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

ब्रजेश कुमार


की रिपोर्ट अमरपुर बांका*  सड़क का खूनी तांडव जारी  काली सड़कें लाल हो रही है  अमरपुर थाना क्षेत्र के बादशाहगंज के समीप एक बाइक सवार ने साइकिल सवार को रौंद दिया बताया जा रहा है कि  साइकिल सवार शिवम कुमार उम्र 13 वर्ष जीता  अविनाश पासवान पढ़ाई करने के लिए  कोचिंग  जा रहा था  इसी क्रम में  यह अप्रिय घटना  हो गई आसपास के लोगों ने साइकिल सवार को रेफरल अस्पताल अमरपुर पहुंचाया जहां प्राथमिक इलाज कर मायागंज रेफर कर दिया मायागंज में भी स्थिति सही ना देख पटना रेफर कर दिया रास्ते में ही जाते समय सूर्यगढ़ा  के पास साइकिल से जख्मी शिवम कुमार की मौत हो गई जिससे पूरे परिवार में कोहराम छाया हुआ है.

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका। बाँका आजाद चौक समीप छात्र-छात्राओं के लिए संचालित एम यू सी सी स्टडी सेंटर में ललित कुमार सिंह भूमि सुधार उप समाहर्ता, सीतामढी, अंकेक्षण पदाधिकारी डॉ.बी आर वर्णवाल, एम यू सी सी के निदेशक राजीक राज, बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष उपेन्द्र सिंह यादव के संयुक्त मार्गदर्शन  में  चलाए जा रहे निःशुल्क "बिहार सिविल सर्विसेज फाउंडेशन"  के छात्र छात्राओं ने राज्य तथा केंद्र द्वारा आयोजित की जाने वाली विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा में सफल होकर संस्थान का परचम लहराया, M.U.C.C बांका से विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा में सफल हुए छात्रों की संख्या निम्न है - बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा आयोजित दरोगा की मुख्य परीक्षा में 11 छात्र छात्राएं सफल हुए, केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में 4 छात्र छात्राएं सफल हुए , बिहार कर्मचारी चयन आयोग 2014 की मुख्य परीक्षा में 8 छात्र छात्राएं सफल हुए, वहीं  बिहार लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा में 7 छात्र- छात्राओं ने बाजी मारी। इस फाउंडेशन के मार्गदर्शकों द्वारा निःशुल्क शिक्षा दान दिए जाने से जिला तथा आसपास के क्षेत्रों के दर्जनों गरीब छात्र-छात्राओं को अपना भविष्य सुधारने में मदद मिली है।सफलता प्राप्त एवं अध्ययनरत  कई छात्र-छात्राओं के अभिभावकों सहित यहाँ के स्थानीय लोगों ने फाउंडेशन के मार्गदर्शकों खासकर ललित कुमार सिंह की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए साधुवाद दिया है।  * के पी चौहान, बाँका।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *आलोक आनंद की रिपोर्ट अमरपुर बांका* विशंभरचक खेल मैदान में फाइनल मैच का मुकाबला टी टी बी सी टीम और वाईसीसी के बीच खेला गया फाइनल मैच में अच्छा परफॉर्मेंस करने वाली टीम को विजेता घोषित किया गया जिसमें विनर टीम वाईसीसीई विशंभरचक का कप्तान सुशांत आर्यन यादव  खिलाड़ी जितेंद्र राजेश राजीव सोनू ईश्वर अन्नू राजा मुन्ना ने अच्छा परफॉर्मेंस कर अपनी टीम को जीत के लक्ष्य तक पहुंचाने का काम किया जिसमें मैन ऑफ द मैच सोनू ईश्वर 40 बॉल पर 93 रन विनर टीम के बने । मैन ऑफ द सीरीज टिंकू को दिया गया। वहीं रनर टीम कप्तान आशीष राय खिलाड़ी आशीष अजीत नीरज मैं भी अच्छा परफॉर्मेंस किया सभी खिलाड़ियों को सलेमपुर पंचायत के मुखिया अर्चना देवी के द्वारा मेडल का वितरण वह पुरस्कृत किया गया चीफ गेस्ट के रुप में अर्चना देवी महेंद्र प्रसाद यादव आदि अतिरिक्त अतिथि भी शामिल थे आपको बता दें कि इसी तरह के खेल के मैदान से खेलकर खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम पूजा कर रहे हैं


Read More»

thumbnail

सुपर स्टार गौरव झा के साथ एक बार फिर से नजर आयेंगी बार्बी गर्ल संजना राज....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

सुपर स्टार गौरव झा के साथ एक बार फिर से नजर आयेंगी बार्बी गर्ल संजना राज* 



भोजपुरी सिनेमा के नये जेनरेशन के सुपर स्टार गौरव झा और बार्बी गर्ल संजना राज की जोड़ी एक बार फिर से बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है. दोनों की जोड़ी निर्देशक अरविन्द कुमार की आने वाली फिल्म 'तेरे संग' में साथ नजर आएगी. इससे पहले गौरव और संजना फिल्म सईया है अनाड़ी में काम कर चुके हैं, जिसमें दोनों के बीच की केमेस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इसके बाद एक बार फिर से दोनों भोजपुरी पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार हैं. 


गौरव और संजना की फिल्म 'तेरे संग' की शूटिंग शुरू हो चुकी है. फिल्म का शूटिंग लोकेशन उत्तर प्रदेश है. यह फिल्म एक पारिवारिक लव स्टोरी है. इसकी पटकथा और स्क्रीनप्ले बेहद ख़ास होने वाला है. ये बात गौरव झा ने हमें शूटिंग के बीच से समय निकल कर बताई. उन्होंने कहा कि फिल्म में बहुत मजा आने वाला है. यह फिल्म यूथ बेस्ड जरुर है, लेकिन यह सबों को पसंद आने वाली है. इसके गाने भी बेहद खुबसुरत हैं और डायलोग भी दर्शकों के दिल को छू लेंगे. 


वहीं संजना राज ने बताया कि फिल्म 'तेरे संग' को लेकर बेहद उर्जान्वित हूँ. गौरव झा के साथ फिर से काम कर रही हूँ. हमारे बीच तालमेल बहुत अच्छा होता है, जिस वजह से स्क्रीन पर केमेस्ट्री भी उभर कर सामने आती है. लेकिन मेरे लिए इस फिल्म में सबसे खास है इसका कथानक. जिसे सुनकर मैंने फिल्म के लिए हाँ कहा था, आज सेट पर फिल्म करते बेहद एन्जॉय कर रही हूँ. मैं दर्शकों से अपील करुँगी कि आप हमारी फिल्म जरुर देखें.

संवाददाता - शाहीद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 शहीद दिवस के अवसर पर सनातन रक्तदान समूह के तत्वावधान में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन


नवीन कुमार वर्मा

समस्तीपुर बिहार।


समस्तीपुर जिले में स्थानीय खाटू श्याम बिहारी मंदिर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे स्वाधीनता संग्राम में सर्वोच्च बलिदान देने वाले अमर शहीद भगसिंह,राजगुरु एव सुखदेव जी को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए रक्तदान किया गया।रेडक्रॉस समस्तीपुर एवं निरामया ब्लड बैंक पटना के सहयोग से रक्तदान शिविर में जिला परिषद अध्यक्ष प्रेमलता,अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की महिला सदस्यों सहित कुल 117यूनिट रक्तदान रक्तवीरो द्वारा किया गया।इस रक्तदान शिविर में पटना स्थित छोटी पटनदेवी गौ मानस सेवा संस्थान के अध्यक्ष बाबा विवेक द्विवेदी,सचिव अमित कुमार,निरामया ब्लड बैंक के निदेशक डॉ. राकेश कुमार,डॉ. सोमेन्दो मुखर्जी,सनातन रक्तदान समूह के संस्थापक अविनाश कुमार बादल,सचिव संजीव रंजन, अभिवावक मनोज कुमार झा,डॉ रामेश गौरी,रोटी बैंक टीम से सुजय कुमार गुड्डू,राकेश कुमार,अखिल भारतीय के साथ अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस शिविर का शुभारंभ अनुमंडल पुलिस अधीक्षक श्री प्रीतीश कुमार,बाबा विवेक द्विवेदीएवं अविनाश कुमार  द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया और रक्तदान करने वाले युवाओं को प्रशस्ति पत्र एव स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया जिससे उनका उत्साह वर्धन हुआ।रक्तदान समूह के संस्थापक बादल सिंह ने बताया कि इस शिविर में युवाओं ने काफी बढ़ चढ़कर भाग लिया है ये साबित करता है आज के आधुनिक युवाओं में भी अपने देश के लिए बलिदान देने वाले क्रांतिकारियों के प्रति अपार श्रद्धा है और उनकी याद में अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए सैकड़ों की सख्या में अपना रक्तदान किया।

शिविर को सफल बनाने में समूह के साथी अमित रजक,सुधीर गोयनका     प्रशांत ,निखिल ,राहुल सिंह कृष्णा रमन,राजन भट्ट ,आशीष,प्रिंस सिंह,आदर्श, साकेत,मिट्ठू , दिव्यांशु ,दीपक सिंह आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर


सिरमौर जिला के  राजगढ़ क्षेत्र की महिला नेता शकुन्तला प्रकाश चौहान को जिला कांग्रेस का महासचिव बनाए जाने से   पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी कार्यकर्ताओ व सिरमौर में ख़ुशी की लहर है।  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर की संतुति के पश्चात प्रदेश कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा ने यह नियुक्ति पत्र जारी किया है।  नव नियुक्त जिला महासचिव शकुन्तला प्रकाश चौहान ने उनके मनोनयन के लिए प्रदेश कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व सहित समस्त जिला सिरमौर के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं का आभार व धन्यवाद व्यक्त किया है। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर, प्रदेश कांग्रेस महासचिव रजनीश  किमटा, जी आर मुसाफिर,विधायक हर्ष वर्धन चौहान, विनय कुमार ,अजय सोलंकी,पूर्व विधायक एवं जिला सिरमौर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कंवर अजय बहादुर व किरनेश जंग सहित समस्त वरिष्ठ नेताओं का आभार प्रकट किया है। शकुन्तला चौहन ने कहा कि उन्हें जिला कांग्रेस कमेटी का महासचिव बनाकर जो भरोसा कांग्रेस कमेटी ने किया है उस पर खरा उतरने का हर सम्भव प्रयास करेगी। पझौता आंदोलन के प्रणेता वैद्य सूरत सिंह की पुत्रवधू शकुन्तला प्रकाश चौहान जिला परिषद की सदस्य रह चुकी है।


Read More»

thumbnail

भगवान विष्णु एवं बुद्ध की ज्ञान स्थली गया में भोजपुरी फिल्म आएंगे पर बुलेट जाएंगे का शुभारंभ किया गया

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

भगवान विष्णु एवं बुद्ध की ज्ञान स्थली गया में भोजपुरी फिल्म आएंगे पर बुलेट जाएंगे का शुभारंभ किया गया



संवाददाता गया से राजेश मिश्रा 


गया मगध की धरती पर आज भोजपुरी फिल्म लेट से आएंगे पर बुलेट से आएंगे का शूटिंग गया शहर के रामपुर थाना स्थित किया गया इस दौरान फिल्म के निर्माता शिव शंकर सिंह व संजय कुमार फिल्म के निर्देशक सूरज गिरी एवं लेखक मनी भारती इस फिल्म में संगीत ओम झा के द्वारा दिया गया है इस फिल्म के मुख्य कलाकार विजय राज यादव जो इस फिल्म के अभिनेता है फिल्म के अभिनेत्री निधि झा विनीत विशाल इस फिल्म के विलेन का रोल अदा कर रहे हैं यह फिल्म आज जो समाज में हो रही बुराइयां है जैसे हत्याएं लूट बलात्कार एवं समाज के अन्य बुराइयों पर आधारित है इस फिल्म में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री वह वर्तमान बेलागंज विधायक डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव अवधेश यादव पैक्स अध्यक्ष चेयरमैन भुटिया पंचायत हरदेव यादव पंचायत मुखिया घुटिया वेंकटेश मौर्या नागेंद्र सिंह महाकाल गुरु आदि लोग इस फिल्म के मुहूर्त में शामिल हुए आइए क्या कहे फिल्म के निर्माता शिव शंकर सिंह सुनते हैं वीडियो में.

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top