जालंधर से विशाल की रिपोर्ट । नकोदर शहर में हर गतिविधि पर अब तीसरी आंख की नजर रहेगी। डीसी वरिंदर शर्मा व एसएसपी नवजोत सिंह माहल ने शहर में सीसीटीवी कैमरों से लोगों की सुरक्षा को 100 फीसद यकीनी बनाने के लिए ई-सर्विलांस प्रोजेक्ट की शुरुआत की।नकोदर शहर के पुलिस स्टेशन में स्कीम की शुरुआत करते हुए अधिकारियों ने कहा कि 30 हाई एंड पैन टिलट जूम (पीटी जेड) कैमरे नकोदर शहर के मुख्य व संवेदनशील स्थानों पर लगाए जाएंगे। नकोदर में इस विशेष पहल की शुरुआत एएसपी वत्सला गुप्ता के अनुसार की जा रही है, जो उनके दफ्तर में बनाए गए कंट्रोल रूम में लोगों की हर गतिविधि पर ई-आईज के तहत नजर रखेंगे। ये कैमरे 360 डिग्री घूम कर वीडियोग्राफी कर सकते हैं। दौरान दोनों अधिकारियों ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस मुलाजिमों को वर्दियां व ड्राई फ्रूट बांटे। इस मुहिम से लगभग 1500 पुलिस कर्मियों को लाभ मिलेगा जो इन हालातों में लगातार ड्यूटी निभा रहे हैं। इस मौके पर एसडीएम अमित कुमार पंचाल, एएसपी वत्सला गुप्ता, एसपी आरपीएस संधू, डीएसपी सरबजीत सिंह राय व अन्य मौजूद थे।




































