जालंधर से विशाल की रिपोर्ट _जालंधर -बरनाला हाईवे पर स्थित नई फल और सब्ज़ी मंडी प्रतापुरा को स्वीकृति मिलने के बाद पंजाब मंडी बोर्ड ने प्रतापपुरा फल और सब्ज़ी मंडी को जाने वाली सड़क बनाने के काम की शुरुआत मार्केट समिति चेयरमैन जालंधर कंटोनमैंट बोर्ड हरभूपिन्दर सिंह समरा और जिला मंडी अधिकारी दविन्दर सिंह कैंथ की उपस्थिती में की।जानकारी देते हुए हरभूपिन्दर सिंह समरा ने कहा कि मकसूदां फल और सब्ज़ी मंडी में भीड़ को कम करने के मंतव्य से 6 मई को विधायक स.परगट सिंह ने नई फल और सब्ज़ी मंडी की शुरुआत की थी।
उन्होनें कहा कि नई फल और सब्ज़ी मंडी खुलने से मकसूदां मंडी में लगने वाली भीड़ कम होगी,जोकि चिंता का बड़ा विषय था। उन्होनें बताया कि इस मंडी के साथ नकोदर, शाहकोट, कपूरथला, जालंधर कंटोनमैंट और इस के साथ लगने वाले किसानों और लोगों को बहुत लाभ हो रहा है और अब उनको फल और सब्जियाँ बेचने और खरीदने के लिए दूर मकसूदां मंडी में नहीं जाना पड़ेगा। उन्होनें कहा कि मंडी में पहुँचने के लिए सड़कें बनाने का काम अगले कुछ दिनों में पूरा हो जायेगा, जिससे लोगों को काफी राहत मिलेगी।इस अवसर पर मंडी बोर्ड के कार्यकारी इंजीनियर गुरिन्दरजीत सिंह चीमा, एस.डी.ओ. बलदेव राज, केवल सिंह, परमजीत सिंह और अन्य भी उपस्थित थे ।


0 comments: