स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बाँका सदर अस्पताल से भेजे गए सैम्पल जांच में आज तीन लोगों में कोरोना संक्रमित पाया गया है ।बाँका जिला के बेलहर प्रखंड स्थित हथियाडाड़ा गाँव निवासी 27वर्षीय युवक , दुसरा बाँका प्रखंड क्षेत्र के बैसा गाँव निवासी 26वर्षीय युवक और तीसरा बाँका नगर परिषद क्षेत्र के 28वर्षीय युवक में कोरोना संक्रमित पाया गया है ।इसमें से पहला 27वर्षीय युवक का ट्रैवल हिस्ट्री महाराष्ट्र से शुरू होता है वहीं दूसरे और तीसरे का ट्रैवल हिस्ट्री हरियाणा से होता है ।
ज्ञात हो कि कल भी बाँका में चार कोरोना पोजिटिव मरीज की पुष्टि की गई थी ।यानी इधर पिछले चार दिनों में 10 कोरोना संक्रमित पाया गया है ।जबकि चार कोरोना पोजिटिव मरीज की पुष्टि एक सप्ताह पहले की गई थी । जिला प्रशासन के काफी चौकसी के बाबजूद भी यहाँ कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा बदस्तूर जारी है । * के पी चौहान बाँका ।


0 comments: