*फ़िरोज़ाबाद-फ़िरोज़ाबाद में झूठी अपहरण की पटकथा का एसओजी ने थाना पुलिस के साथ मिलकर महज 4 घंटे में किया पर्दाफ़ाश*
*फ़िरोज़ाबाद-फ़िरोज़ाबाद के थाना रामगढ़ क्षेत्र के ममता विद्यालय के पास से दिव्यांग मामा ने विपक्षियों को फंसाने के उद्देश्य से अपने भांजे का किया अपहरण बाद में अपने और भांजे की रची झूठी अपहरण की कहानी,नए बाईपास के कोठरी में एक बंद पड़े कुआं में भांजे को डाला,थाना पुलिस और एसओजी ने बच्चे को सकुशल किया बरामद,एसओजी टीम ने थाना पुलिस के साथ मिलकर महज 4 घन्टे में झूठी कहानी का किया पर्दाफ़ाश,फिलहाल पुलिस ने आरोपी दिव्यांग मामा को गिरफ्त में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है*
*पत्रकार जितेंद्र शर्मा फ़िरोज़ाबाद*




0 comments: