जगत सिंह तोमर
सिरमौर जिला के पच्छाद विस् क्षेत्र के सराहां स्थित कोविड 19 सेंटर में कोरोना से संक्रमित एक महिला व उसकी बेटी के पहुंचते ही पूरे इलाके में सन्नाटा छा गया।
उपमंडल पौण्टा साहब के तारूवाला की रहने वाली एक महिला अपने परिवार सहित गत 4 मई को दिल्ली से पौण्टा साहिब आई थी।एहतिहात के तौर पर पूरे परिवार के कोरोना टेस्ट करवाए गये।जिसमें महिला व उसकी 7 वर्षीय बेटी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया।जिसके बाद उनको विशेष एम्बुलेंस से सराहां स्थित कोविड 19 सेंटर में लाया गया खण्ड चिकित्सा अधिकारी पच्छाद डॉ संदीप शर्मा ने बताया कि आज डेडीकेटेड कोविड 19 सेंटर सराहां में पेशेंट आए है सराहां अस्पताल की नई बिल्डिंग को कोविड 19 सेंटर के रूप में स्थापित किया गया है जहाँ पर सुरक्षा के पूरे इंतजाम किये गये है।महिला के परिवार के अन्य सदस्यों को भी निगरानी में रखा गया है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में ओपीडी व अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिये अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग में व्यवस्था की गई है। ।यह अस्पताल सराहां कस्बे की आबादी के बीच मे स्थित है।कोविड संक्रमित मरीजों के यहाँ आने से लोगों में संक्रमण को लेकर कई तरह की आशंकाएं उत्पन्न हो रही है अस्पताल बाजार के बीच होने के कारण संक्रमण फैलने की ज्यादा आशंका है लोगो का कहना है कि पच्छाद के सांसद चुने गए सुरेश कश्यप व विधायक रीना कश्यप के नेतृत्व की पोल खुल गई है क्षेत्र की जनता को कॉलेज भवन में कोविड सेंटर चलाने का आश्वासन दिया था ब्लाक कांग्रेस पच्छाद ने इससे पूर्व कोविड सेंटर को किसी ओर जगह शिफ्ट करने की मांग की थी कहा कि सराहां अस्पताल कोविड-19 अस्पताल में नही बदला जाना चाहिए


0 comments: