जालंधर से विशाल की रिपोर्ट । पठानकोट बाईपास चौक स्थित बल्ले-बल्ले फार्म और लेदर कांप्लेक्स स्थित स्क्रीनिंग सेंटर में अब भी बिना बुलाए जरूरत से ज्यादा श्रमिक पहुंचकर भीड़ जमा कर रहे हैं। श्रमिकों ने कहा कि स्टेशन पर तो उचित व्यवस्था के साथ स्क्रीनिंग के बाद अंदर भेजकर ट्रेन में बिठाया जा रहा है लेकिन स्क्रीनिंग केंद्रों पर अव्यवस्था है।यहां पंजीकरण के अलावा बिना पंजीकरण वाले लोग भी बड़ी संख्या में पहुंच जाते हैं। जरूरत से ज्यादा भीड़ के कारण शारीरिक दूरी का भी ध्यान रख पाना मुश्किल हो जाता है। उन्होंने प्रशासन से स्क्रीनिंग केंद्रों के बाहर भी उचित व्यवस्था करने की मांग की।


0 comments: