*फ़िरोज़ाबाद-एसडीएम टूंडला की नई पहल,तहसील में प्रवेश करने वाले है हर तहसीलकर्मी और आंगतुकों की होगी थर्मल स्क्रीनिंग*
*फ़िरोज़ाबाद-एसडीएम टूंडला एकता सिंह ने अब कोरोना से बचाव के लिए एक नई पहल तहसील में शुरू की है इस पहल के जरिये अब तहसील में प्रवेश करने वाले हर आगुन्तक और तहसीलकर्मियों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई जाएगी इसके लिए एक पूर्णकालिक अमीन की नियुक्ति की गई है जो हर शख्स की एंट्री एक रजिस्टर में करेंगे इस दौरान एसडीएम टूंडला व तहसीलदार टूंडला समेत सभी स्टाफ ने स्क्रीनिंग कराई और कम्युनिटी किचन के हर व्यक्ति की भी थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई*
*पत्रकार जितेंद्र शर्मा फ़िरोज़ाबाद*



0 comments: