गया से राजेश कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
आज दिनांक 14-05-2020 को युवा एवं खेल मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री श्री किरण रिजिजू के अध्यक्षता में NSS और NYKS स्वयंसेवको से ऑल इंडिया लेवल का मीटिंग बेबेक्स कॉलिंग् ऐप्प पर आयोजन किया गया। जिसमें बिहार राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से कोविड-19 प्रति चल रहे जागरूकता अभियान में सक्रिय भूमिका निभा रहे मगध विश्वविद्यालय बोधगया राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक शैलेन्द्र कुमार ने बिहार की ओर से शामिल हुए।
शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि मंत्री महोदय ने देश के सभी राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी स्वयंसेवकों के द्वारा किए जा रहे कार्यों को सराहना की और आगे भी सक्रिय भूमिका निभाने की को कहा गया इस मीटिंग में भारत के उत्तर में स्थित जम्मू कश्मीर से दक्षिण में तमिलनाडु, पूर्व में अरुणाचल प्रदेश से पश्चिम में गुजरात, महाराष्ट्र राज्य के स्वयंसेवक मौजूद थे। सभी ने अपने द्वारा किए जा रहे कार्यों को मंत्री महोदय के सामने प्रस्तुत किया इस मीटिंग में सभी राज्यों के राष्ट्रीय सेवा योजना के रीजनल डायरेक्टर के मौजूदगी के साथ बिहार झारखंड के रीजनल डायरेक्टर विनय कुमार भी मौजूद थे।
इस मीटिंग में मगध विश्वविद्यालय के स्वयंसेवक को शामिल होने के लिए मगध विश्वविद्यालय के एनएसएस के समन्वयक डॉक्टर ब्रजेश राय,जगजीवन महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ राजीव रंजन प्रोग्राम ऑफिसर अनुरानी,वरिष्ठ सवयंसेवक सूरज सिंह,पवन मिश्रा,रौशन कुमार सहित अन्य स्वयंसेवकों ने बधाई दी।




0 comments: