thumbnail

*ऑनलाइन लोक अदालत में समाधान किया गया है– मगध प्रमण्‍डल में के नि:शिक्ता लोगों का-राज्य नि: शिक्ता आयुक्त* रिपोर्ट धीरज गुप्ता गया गया के मगध डिवीजन के सभी पाच जिलो के गया, औरंगाबाद, नवादा, जहानाबाद एवं अरवल जिलों के दिव्‍यांगजनों के सहायतार्थ हेतु ऑनलाइन लोक आदालत का आयोजन किया गया है आज इसकी जानकारी राज्य नि:शक्ताआयुक्त संजिव कुमार ने किया है! इस कोविड-19 (COVID-19) के दौरान दिव्‍यांगजनों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए व्‍यापक दिव्‍यांगता समावेशी दिशानिर्देशों के तहत विडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग (ZOOM App) के माध्‍यम से राज्‍य आयुक्‍त नि:शक्‍तता द्वारा दिव्‍यांगजनों के लिए प्रमण्‍डलवार को आज सुवह 11:00 बजे से मगध प्रमण्‍डल का ऑनलाइन लोक अदालत का आयोजन कर दिव्‍यांगजनों की समस्‍याओं का समाधान किया गया। जिसमें आज मगध प्रमण्‍डल गया, औरंगाबाद, नवादा, जहानाबाद एवं अरवल के दिव्‍यांगजन अपने इन मामलो को देखा और हल किया गया है 1. पेंशन से संबंधित, 2. राशन कार्ड से संबंधित, 3. पुनर्वास से संबंधित, 4. कोविड-19 राहत से संबंधित, एवं 5.अन्‍य समस्‍यों से संबंधित शिकायत आनॅलाइन आदलत में किया गया और इस लोक अदालत में भाग लेने के लिए आप अपनी शिकायत ऑनलाइन लिंक किया गया था और मगध मण्डल के सभी दिव्यांग लोगों को बिहार नि:शक्ताआयुक्त ने तुरंत लेकर करवाई और उन्हें हर सुविधा दिलाने के निर्देश दिए गए हैं संबंधित जिला के अधिकारी को तुरंत कार्यवाही करके हर दिव्यांग को इस समय हर पेशन, राशन कार्ड उपलब्ध कराया जाए!

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*ऑनलाइन लोक अदालत  में समाधान किया गया है– मगध प्रमण्‍डल में  के  नि:शिक्ता लोगों का-राज्य नि: शिक्ता आयुक्त*
रिपोर्ट धीरज गुप्ता गया
गया के मगध डिवीजन के सभी पाच जिलो के गया, औरंगाबाद, नवादा, जहानाबाद एवं अरवल जिलों के दिव्‍यांगजनों के सहायतार्थ हेतु ऑनलाइन लोक आदालत का आयोजन किया गया है आज इसकी जानकारी राज्य नि:शक्ताआयुक्त संजिव कुमार ने किया है!
इस कोविड-19 (COVID-19) के दौरान दिव्‍यांगजनों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए व्‍यापक दिव्‍यांगता समावेशी दिशानिर्देशों के तहत विडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग (ZOOM App) के माध्‍यम से राज्‍य आयुक्‍त नि:शक्‍तता द्वारा दिव्‍यांगजनों के लिए प्रमण्‍डलवार  को आज सुवह 11:00 बजे से मगध प्रमण्‍डल का ऑनलाइन लोक अदालत का आयोजन कर दिव्‍यांगजनों की समस्‍याओं का समाधान किया गया। जिसमें आज मगध प्रमण्‍डल गया, औरंगाबाद, नवादा, जहानाबाद एवं अरवल के दिव्‍यांगजन अपने इन मामलो को देखा और हल किया गया है
1. पेंशन से संबंधित, 2. राशन कार्ड से संबंधित, 3. पुनर्वास से संबंधित, 4. कोविड-19 राहत से संबंधित, एवं 5.अन्‍य समस्‍यों से संबंधित शिकायत आनॅलाइन आदलत में किया गया और
 इस लोक अदालत में भाग लेने के लिए आप अपनी शिकायत ऑनलाइन लिंक किया गया था और मगध मण्डल के सभी दिव्यांग लोगों को बिहार नि:शक्ताआयुक्त ने तुरंत लेकर करवाई और उन्हें हर सुविधा दिलाने के निर्देश दिए गए हैं संबंधित जिला  के अधिकारी को तुरंत कार्यवाही करके हर दिव्यांग को इस समय हर पेशन, राशन कार्ड उपलब्ध कराया जाए!



Read More»

thumbnail

हिमाचल प्रदेश से जगत सिंह तोमर की रिपोर्ट। शिमला जिला के उपमंडल रोहड़ू के पब्बर नदी पर 20 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन पुल बुधबार बाद दोपहर यकायक धराशाही हो गया जान माल का कोई नुकसान नहीं नही हुआ है इस पल का निर्माण पंचकूला चंडीगड़ की एक कंस्ट्रेशन कम्पनी कर रही थी बताया जा रहा कि पुल निर्माण में घटिया प्रयुक्त सामग्री के चलते यह पुल ढह गया सामग्री की गुणवत्ता पर प्रश्न चिन्ह लग रहे है मामले की पुष्टि करते हुए उपमंडलाधिकारी बी आर शर्मा ने बताया कि पुल के गिरने की सूचना मिलते ही वह क्षतिग्रस्त पुल के मौका मुवायने के लिए घटनास्टल पर पहुंचे उन्होंने बताया कि कार्य पूरा होने से पहले ही पुल गिर गया इसके कारणों की जाँच की जाएगी

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

हिमाचल प्रदेश से
जगत सिंह तोमर की रिपोर्ट।

शिमला जिला के उपमंडल रोहड़ू के पब्बर नदी पर 20 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन पुल बुधबार बाद दोपहर यकायक धराशाही हो गया जान माल का कोई नुकसान नहीं नही हुआ है
इस पल का निर्माण पंचकूला चंडीगड़ की एक कंस्ट्रेशन कम्पनी कर रही थी बताया जा रहा कि पुल निर्माण में घटिया प्रयुक्त सामग्री के चलते यह पुल ढह गया सामग्री की गुणवत्ता पर प्रश्न चिन्ह लग रहे है मामले की पुष्टि करते हुए उपमंडलाधिकारी बी आर शर्मा ने बताया कि पुल के गिरने की सूचना मिलते ही वह क्षतिग्रस्त  पुल के मौका मुवायने के लिए घटनास्टल पर पहुंचे उन्होंने बताया कि कार्य पूरा होने से पहले ही पुल गिर गया इसके कारणों की जाँच की जाएगी

Read More»

thumbnail

हिमाचल प्रदेश से जगत सिंह तोमर की रिपोर्ट । प्रदेश सरकार द्वारा बढ़ाए गए सीमेंट के दाम प्रदेश की जनता पर कुठाराघात है यदि प्रदेश सरकार सीमेंट के दाम कम नही करती है तो आंदोलन किया जाएगा। यह बात प्रदेश अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत संगठन मन्त्री श्याम सिंह चौहान ने जारी प्रेस व्यान मे बताई है संगठन मन्त्री ने बताया कि प्रदेश सरकार को अपील पत्र भेजा गया है जिसमे त्वरित कार्यवाही करके सीमेंट रेट कम करने की मांग की गई है। हिमाचल प्रदेश खुद सीमेंट उत्पाद राज्य है बावजूद उसके प्रदेश की जनता को अन्य प्रदेशों से अधिक रेट पर सीमेंट खरीदना पड़ रहा है। पडोसी राज्य पंजाब, हरियाणा मे हिमाचल के मुकाबले प्रति सीमेंट बेग 50 से 70 रुपये सस्ता मिल रहा है पंजाब व हरियाणा सरकार हिमाचल से सीमेंट खरीदकर आम जनता को लगभग 370-380 रुपये बेग उपल्ब्ध करवा रही है जबकी हिमाचल मे सीमेंट प्रति बेग 420-435 रुपये मिल रहा है। सीमेंट कम्पनियां प्रदेश के पहाडों को खोखला कर रही है पर्यावरण को नुक्सान हो रहा है प्रदेश मे पेयजल स्त्रोत खत्म होते जा रहे है वनसम्पदा को भारी नुक्सान हो रहा है। जिसकी कोई कीमत सीमेंट उत्पाद कम्पनियां नही लगा रही है। एसीसी, अम्बुजा, अल्ट्राटेक, सीसीआई जेसी बड़ी कम्पनियां प्रदेश से उत्पाद कर रही है तथा अन्य राज्यों से अधिक रेट पर हिमाचल प्रदेश वासियों को ही सीमेंट बेच रही है बाहरी राज्य मे इन्ही कम्पनियों के रेट कम हो जाते है इसलिये मामला जनता की समझ से परे नजर आ रहा है प्रदेश सरकार को सीमेंट रेट की तरफ ध्यान देना होगा तथा जो कम्पनी अधिक सस्ता सीमेंट प्रदेश को उप्लब्ध करवाती है उसे ही सीमेंट उत्पाद करने की अनुमती देनी चाहीए। यदि सरकार सीमेंट रेट कम नही करती है तो प्रदेश की जनता सडकों पर आन्दोलन करने को विवश हो जाएगी प्रदेश सरकार को समस्या का समाधान करने के लिये अपीलपत्र भेजा गया है जिसमे प्रदेश मुख्यमंत्री सहित खनन मन्त्री से समाधान् की मांग की गई है समाधान न होने पर प्रदेश मे लाकडाऊन खत्म होने के बाद प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा तथा प्रदेश सरकार की दलगत नीतियों के खिलाफ न्यायालय मे याचिका दायर की जाएगी। प्रदेश अखिल भारतीय ग्राहक इकाई जनता के साथ खडी है तथा जनता के अधिकारों पर कभी कुठाराघात नही होने देगी इसलिये सरकार प्रदेश मे सीमेंट के रेट कम कर जनता को राहत प्रदान करें।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

हिमाचल प्रदेश से
जगत सिंह तोमर की रिपोर्ट ।

प्रदेश सरकार  द्वारा  बढ़ाए गए  सीमेंट के दाम प्रदेश की जनता पर कुठाराघात है यदि प्रदेश सरकार सीमेंट के दाम कम नही करती है तो आंदोलन किया जाएगा। यह बात प्रदेश अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत संगठन मन्त्री श्याम सिंह चौहान ने जारी प्रेस व्यान मे बताई है संगठन मन्त्री ने बताया कि प्रदेश सरकार को  अपील पत्र भेजा गया है जिसमे त्वरित कार्यवाही करके सीमेंट रेट कम करने की मांग की गई है।
 हिमाचल प्रदेश खुद सीमेंट उत्पाद राज्य है बावजूद उसके प्रदेश की जनता को अन्य प्रदेशों से अधिक  रेट पर सीमेंट खरीदना पड़ रहा है। पडोसी राज्य पंजाब, हरियाणा मे  हिमाचल के मुकाबले प्रति सीमेंट बेग 50 से 70 रुपये सस्ता मिल रहा है पंजाब व हरियाणा सरकार हिमाचल से सीमेंट खरीदकर आम जनता को लगभग 370-380 रुपये बेग उपल्ब्ध करवा रही है जबकी हिमाचल मे सीमेंट प्रति बेग 420-435 रुपये मिल रहा है।
सीमेंट कम्पनियां प्रदेश के पहाडों को खोखला कर रही है पर्यावरण को नुक्सान हो रहा है प्रदेश मे पेयजल स्त्रोत खत्म होते जा रहे है वनसम्पदा को भारी नुक्सान हो रहा है। जिसकी कोई कीमत सीमेंट उत्पाद कम्पनियां नही लगा रही है।
 एसीसी, अम्बुजा, अल्ट्राटेक, सीसीआई जेसी बड़ी कम्पनियां प्रदेश से उत्पाद कर रही है तथा अन्य राज्यों से अधिक रेट पर हिमाचल प्रदेश वासियों को ही सीमेंट बेच रही है बाहरी राज्य मे इन्ही कम्पनियों के रेट कम हो जाते है इसलिये मामला जनता की समझ से परे नजर आ रहा है प्रदेश सरकार को सीमेंट रेट की तरफ ध्यान देना होगा तथा जो कम्पनी अधिक सस्ता सीमेंट प्रदेश को उप्लब्ध करवाती है उसे ही सीमेंट उत्पाद करने की अनुमती देनी चाहीए।
  यदि सरकार सीमेंट रेट कम नही करती है तो प्रदेश की जनता सडकों पर आन्दोलन करने को विवश हो जाएगी प्रदेश सरकार को समस्या का समाधान करने के लिये अपीलपत्र भेजा गया है जिसमे प्रदेश मुख्यमंत्री सहित खनन मन्त्री से समाधान् की मांग  की गई है समाधान न होने पर  प्रदेश मे लाकडाऊन खत्म होने के बाद प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा तथा प्रदेश सरकार की दलगत नीतियों के खिलाफ न्यायालय मे याचिका दायर की जाएगी।
 प्रदेश अखिल भारतीय ग्राहक इकाई जनता के साथ खडी है तथा जनता के अधिकारों पर कभी कुठाराघात नही होने देगी इसलिये सरकार प्रदेश मे सीमेंट के रेट कम कर जनता को राहत  प्रदान करें।
Read More»

thumbnail

हिमाचल प्रदेश से जगत सिंह तोमर की रिपोर्ट । कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से जहां पूरा विश्व पूरा भारत वर्ष जूझ रहा है वही इस वैश्विक महामारी से हिमाचल प्रदेश भी अछूता नहीं रहा है! सिरमौर जिला के राष्ट्रीय सेवा योजना जिला समन्वयक एवं कार्यक्रम अधिकारी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलां ने जानकारी देते हुए बताया कि बेशक हिमाचल प्रदेश इस वैश्विक महामारी से जूझ रहा है परंतु और राज्य की अपेक्षा हिमाचल प्रदेश की स्थिति अच्छी है! राम भज शर्मा ने बताया कि सरकार एवं विभाग के आदेशों की अनुपालना करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना जिला सिरमौर की तकरीबन सभी इकाइयां इस संकट की घड़ी में इस वैश्विक महामारी की रोकथाम के लिए पूरे जिले में प्रशासन मेडिकल स्टाफ एवं पुलिस विभाग के साथ मिलकर बेहतर सेवाएं दे रहे हैं! राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक छोटे होने के कारण यूनिट्स के गोद लिए हुए गांव में ही सामाजिक दूरी एवं मास्क संबंधी जानकारी लोगों को दे रहे हैं! जबकि कार्यक्रम अधिकारी पंचायत, तहसील,उप तहसील एवं उपमंडल स्तर पर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग से संबंधित जागरूकता प्रदान कर रहे हैं और जिन व्यक्तियों ने मास्क नहीं पहना है उन सभी व्यक्तियों को अपने हाथों से बनाए हुए मास्क दे रहे है! इसी कड़ी में राष्ट्रीय सेवा योजना जिला समन्वयक रामभज शर्मा एवं प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पनोग कृष्ण पराशर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रोहनाट जाकर लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग से संबंधित एवं हमेशा मास्क पहनने से संबंधित आग्रह किया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रोहनाट के प्रभारी डॉक्टर सौरभ से कोरोना वायरस से संबंधित वार्तालाप की डॉक्टर सौरभ का कहना है कि प्रत्येक दिन बाहरी राज्यों से आए हुए लोगों का चेकअप किया जा रहा है! तत्पश्चात रोहनाट बाजार एवं उपमंडल शिलाई के शिलाई बाजार में लोगों द्वारा की गई खरीददारी के समय सामाजिक दूरी से संबंधित उनका सहयोग किया गया! राम भज शर्मा ने बताया कि शीघ्र ही कोरोना संक्रमण जैसी वैश्विक महामारी की रोकथाम के लिए जिला सिरमौर में क्या क्या गतिविधियां चलाई जा रही हैं से संबंधित सभी कार्यक्रम अधिकारियों के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना राज्य अधिकारी डॉक्टर एच एल शर्मा राज्य समन्वयक दिलीप ठाकुर क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना युवा अधिकारी शिक्षा उपनिदेशक जिला सिरमौर राज्य मीडिया प्रभारी डॉक्टर रामगोपाल शर्मा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वार्तालाप करेंगे और आगामी निर्देश देंगे!

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

हिमाचल प्रदेश से
जगत सिंह तोमर की रिपोर्ट ।

कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से जहां पूरा विश्व पूरा भारत वर्ष जूझ रहा है वही इस वैश्विक महामारी से हिमाचल प्रदेश भी अछूता नहीं रहा है! सिरमौर जिला के राष्ट्रीय सेवा योजना जिला समन्वयक एवं कार्यक्रम अधिकारी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलां ने जानकारी देते हुए बताया कि बेशक हिमाचल प्रदेश इस वैश्विक महामारी से जूझ रहा है परंतु और राज्य की अपेक्षा हिमाचल प्रदेश की स्थिति अच्छी है! राम भज शर्मा ने बताया कि सरकार एवं विभाग के आदेशों की अनुपालना करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना जिला सिरमौर की तकरीबन सभी इकाइयां इस संकट की घड़ी में इस वैश्विक महामारी की रोकथाम के लिए पूरे जिले में प्रशासन मेडिकल स्टाफ एवं पुलिस विभाग के साथ  मिलकर बेहतर सेवाएं दे रहे हैं! राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक छोटे होने के कारण यूनिट्स के गोद लिए हुए गांव में ही सामाजिक दूरी एवं मास्क संबंधी जानकारी लोगों को दे रहे हैं! जबकि कार्यक्रम अधिकारी पंचायत, तहसील,उप तहसील एवं उपमंडल स्तर पर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग से संबंधित जागरूकता प्रदान कर रहे हैं  और जिन व्यक्तियों ने मास्क नहीं पहना है उन सभी व्यक्तियों को अपने हाथों से बनाए हुए मास्क दे रहे है! इसी कड़ी में राष्ट्रीय सेवा योजना जिला समन्वयक रामभज शर्मा एवं प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पनोग कृष्ण पराशर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रोहनाट जाकर लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग से संबंधित एवं हमेशा मास्क पहनने से संबंधित आग्रह किया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रोहनाट के प्रभारी डॉक्टर सौरभ से कोरोना वायरस से संबंधित वार्तालाप की डॉक्टर सौरभ का कहना है कि प्रत्येक दिन बाहरी राज्यों से आए हुए लोगों  का चेकअप किया जा रहा है! तत्पश्चात रोहनाट बाजार एवं उपमंडल शिलाई के शिलाई बाजार में लोगों द्वारा की गई खरीददारी के समय सामाजिक दूरी  से संबंधित उनका सहयोग किया गया! राम भज शर्मा ने बताया कि शीघ्र ही कोरोना संक्रमण जैसी वैश्विक महामारी की रोकथाम के लिए जिला सिरमौर में क्या क्या गतिविधियां चलाई जा रही हैं से संबंधित सभी कार्यक्रम अधिकारियों के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना राज्य अधिकारी डॉक्टर एच एल शर्मा राज्य समन्वयक दिलीप ठाकुर क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना युवा अधिकारी शिक्षा उपनिदेशक जिला सिरमौर राज्य मीडिया प्रभारी डॉक्टर रामगोपाल शर्मा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वार्तालाप करेंगे और आगामी निर्देश देंगे!



Read More»

thumbnail

*शोभन सरकार ब्रह्मलीन, शोभन आश्रम में उमड़ी भक्तों की भीड़* *कानपुर नगर अनुज तिवारी* कानपुर हिंदुस्तान के जाने-माने संत शोभन सरकार की लंबी बीमारी के चलते असमय मृत्यु हो गई, जिसके बाद कानपुर देहात के शिवली स्थित शोभन मंदिर में भक्त बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. भक्तों की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. शोभन मंदिर और आश्रम में बड़ी संख्या में पुलिस को तैनात कर दिया गया है. हर कोई शोभनसरकार के अंतिम दर्शन करना चाहता है, जिसके लिए पुलिस पहले से ही सतर्क है. बता दें कि शोभन सरकार का असली नाम परमहंस विरक्तानंद है.साधु शोभन सरकार ने डौंडिया खेड़ा गांव में राजा राम बख्श सिंह के किले के हजारों टन सोने का खजाना होने का दावा किया था, जिसके बाद वह अनायास ही चर्चा में आ गए थे. शोभनसरकार के दावे पर सरकार ने उन्नाव के डौंडिया खेड़ा में खुदाई कराई थी. शोभनसरकार के बारे में सटीक जानकारी से ज्यादा किंवदंतियां प्रचलित हैं। इसकी वजह यह है कि शोभन सरकार सार्वजनिक कार्यक्रमों में बहुत कम ही जाते हैं, भक्तों को भी दूर से ही दर्शन देते हैं। इसके बावजूद उनकी लोकप्रियता काफी है, इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कानपुर की करीब हर गाड़ी के शीशे पर ‘शोभनसरकार’ लिखा देखा जा सकता है। बहुत कम लोगों को पता है कि शोभन सरकार के नाम से प्रसिद्ध इन संत बाबा का वास्तविक नाम विरक्तानंद है। साल 2013 में शोभन सरकार ने फतेहपुर के रीवा नरेश राम बख्श के किले में 1000 टन सोने का खजाना दबे होने का दावा किया था। शोभन सरकार ने ये दावा एक सपने के आधार पर किया था। उनके इस दावे के बाद सरकार ने सोना निकलवाने के लिए उस जगह पर खुदाई भी करवाई। इस मामले पर उस समय खूब राजनीति हुई थी। खास बात यह रही कि वहां कोई खजाना नहीं मिला। खुदाई के दौरान ही केंद्र और प्रदेश सरकार के बीच खजाने की बांट को लेकर खूब बयानबाजी भी हुई थी लेकिन जब खजाना नहीं निकला तो दोनों को ही इस मामले पर शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा था।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*शोभन सरकार ब्रह्मलीन, शोभन आश्रम में उमड़ी भक्तों की भीड़*


*कानपुर नगर से अनुज तिवारी की रिपोर्ट      _

कानपुर हिंदुस्तान के जाने-माने संत शोभन सरकार की लंबी बीमारी के चलते असमय मृत्यु हो गई, जिसके बाद कानपुर देहात के शिवली स्थित शोभन मंदिर में भक्त बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. भक्तों की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. शोभन मंदिर और आश्रम में बड़ी संख्या में पुलिस को तैनात कर दिया गया है.
हर कोई शोभनसरकार के अंतिम दर्शन करना चाहता है, जिसके लिए पुलिस पहले से ही सतर्क है. बता दें कि शोभन सरकार का असली नाम परमहंस विरक्तानंद है.साधु शोभन सरकार ने डौंडिया खेड़ा गांव में राजा राम बख्श सिंह के किले के हजारों टन सोने का खजाना होने का दावा किया था, जिसके बाद वह अनायास ही चर्चा में आ गए थे. शोभनसरकार के दावे पर सरकार ने उन्नाव के डौंडिया खेड़ा में खुदाई कराई थी.
शोभनसरकार के बारे में सटीक जानकारी से ज्यादा किंवदंतियां प्रचलित हैं। इसकी वजह यह है कि शोभन सरकार सार्वजनिक कार्यक्रमों में बहुत कम ही जाते हैं, भक्तों को भी दूर से ही दर्शन देते हैं। इसके बावजूद उनकी लोकप्रियता काफी है, इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कानपुर की करीब हर गाड़ी के शीशे पर ‘शोभनसरकार’ लिखा देखा जा सकता है। बहुत कम लोगों को पता है कि शोभन सरकार के नाम से प्रसिद्ध इन संत बाबा का वास्तविक नाम विरक्तानंद है।
साल 2013 में शोभन सरकार ने फतेहपुर के रीवा नरेश राम बख्श के किले में 1000 टन सोने का खजाना दबे होने का दावा किया था। शोभन सरकार ने ये दावा एक सपने के आधार पर किया था।
उनके इस दावे के बाद सरकार ने सोना निकलवाने के लिए उस जगह पर खुदाई भी करवाई। इस मामले पर उस समय खूब राजनीति हुई थी। खास बात यह रही कि वहां कोई खजाना नहीं मिला। खुदाई के दौरान ही केंद्र और प्रदेश सरकार के बीच खजाने की बांट को लेकर खूब बयानबाजी भी हुई थी लेकिन जब खजाना नहीं निकला तो दोनों को ही इस मामले पर शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा था।
Read More»

thumbnail

ब्रेकिंग न्यूज़ उत्तरप्रदेश सिद्धार्थनगर। बाहर से आये लोगों के लापरवाही से ग्राम वासियो के लिए बन सकता है खतरा।* जहा एक ओर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर कोरोना जैसे महामारी से दिन रात लडरहे है।वही जिले के गाओं में लगातार बाहरी लोगों आवागमन बना हुआ है।और कई मजदूर भी बाहर से आकर सीधे अपने गाँव जाकर घरो में घुस जाते है पूरा दिन गाँव मे घूमते रहते हैं।जब कि ग्राम के प्रधानों को सूचना देने के लिये कहा गया है।परन्तु ग्राम प्रधान कोई दिलचस्पी नही दिख रहे है।इटवा तहसील क्षेत्र के कई गाओं है जहाँ पर बिना कोरेण्टाइन के मजदूर अपने घर पर रह रहे है।और सुबह होते ही गाँव का भ्रमण करने लगते है।इनके आने से ग्रामीण काफी भयभीत है।लोगों की लापरवाही जिलाधिकारी के मेहनत पर पानी फेर सकता है।और सब को परेशानी में डाल सकता है।इटवा तहसील क्षेत्र में काफी मजदूर बाहर से आए है जिन्हें होम कोरेंटीन के लिए कहा गया है।सब अपने घर पर रहकर पूरे गाओं के लिए खतरा बने हुए है। रिपोर्ट । सुमित शर्मा INN न्यूज़ नेटवर्क।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

ब्रेकिंग
न्यूज़ उत्तरप्रदेश
 सिद्धार्थनगर।

बाहर से आये लोगों के लापरवाही से ग्राम वासियो के लिए बन सकता है खतरा।*
          जहा एक ओर  जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर कोरोना जैसे महामारी से दिन रात लडरहे है।वही जिले के गाओं में लगातार बाहरी लोगों आवागमन बना हुआ है।और कई मजदूर भी बाहर से आकर सीधे अपने गाँव जाकर घरो में घुस जाते है पूरा दिन गाँव मे घूमते रहते हैं।जब कि ग्राम के प्रधानों को सूचना देने के लिये कहा गया है।परन्तु ग्राम प्रधान कोई दिलचस्पी  नही दिख रहे है।इटवा तहसील क्षेत्र के कई गाओं है जहाँ पर बिना कोरेण्टाइन के मजदूर अपने घर पर रह रहे है।और सुबह होते ही गाँव का भ्रमण करने लगते है।इनके आने से ग्रामीण काफी भयभीत है।लोगों  की लापरवाही जिलाधिकारी के मेहनत पर पानी फेर सकता है।और सब को परेशानी में डाल सकता है।इटवा तहसील क्षेत्र  में काफी मजदूर बाहर से आए है जिन्हें होम कोरेंटीन के लिए कहा गया है।सब अपने घर पर रहकर पूरे गाओं के लिए खतरा बने  हुए है।

   रिपोर्ट ।
सुमित शर्मा
INN न्यूज़ नेटवर्क।
Read More»

thumbnail

पीएम मोदी ने कहा कि लाकडाउन-4 बढ़ाने का फैसला देश मे 18 मई से पहले होगा* *पीएम ने 20 लाख करोड रूपये के आर्थिक पैकैज का किया ऐलान । आर्थिक पैकेज को जोड़ दें तो ये करीब-करीब 20 लाख करोड़ रुपए का है। ये पैकेज भारत की GDP का करीब-करीब 10 प्रतिशत है: PM मोदी *20 लाख करोड़ रुपये का यह पैकेज आत्मनिर्भर भारत को एक गति देगा:पीएम मोदी*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


पीएम मोदी ने कहा कि लाकडाउन-4 बढ़ाने का फैसला देश मे 18 मई से पहले होगा* *पीएम ने 20 लाख करोड रूपये के आर्थिक पैकैज का किया  ऐलान । आर्थिक पैकेज को जोड़ दें तो ये करीब-करीब 20 लाख करोड़ रुपए का है। ये पैकेज भारत की GDP का करीब-करीब 10 प्रतिशत है: PM मोदी *20 लाख करोड़ रुपये का यह पैकेज आत्मनिर्भर भारत को एक गति देगा:पीएम मोदी*
ब्यूरो रिपोर्ट
Read More»

thumbnail

Breaking झारखंड जमशेदपुर जिला जमशेदपुर में कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी मंगलवार के दोपहर कोरोना पॉजिटिव आने की पुष्टि हुई है जमशेदपुर के डीसी रविशंकर शुक्ला इसकी पुष्टि कर दी और कहां है की चाकुलिया क्षेत्र में एक पुरुष और महिला कोरोना पॉजिटिव पाए गए पूरा एरिया सील कर दिया गया है चाकुलिया को कंटेनमेंट जॉन बना दिया गया और पूरे एरिया को सील कर दिया गया चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड 7 के पुराना बाजार के एक छात्र को कोरोना पॉजिटिव पाया गया और जोगीवाड़ा निवासी एक छात्र वहां पर भी पाया गया स्थानीय लोगों और प्रशासन के द्वारा पूरे एरिया को बांस बांधकर सील कर दिया गया बताया जा रहा है कि यह दोनों छात्र छात्राएं 8 मई को कोलकाता से चाकुलिया पहुंचे थे उन्हें करो टाइम किया गया था आज के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाया गया उसके बाद दोनों पॉजिटिव छात्र-छात्राएं समेत 13 लोगों को जमशेदपुर के टीएमएच हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया सोमवार को एमजीएम मेडिकल कॉलेज बायोलॉजी लैब मैं 445 संदिग्ध मरीजों की सैंपल जांच की गई थी सभी रिपोर्ट नेगेटिव पाया गया था जिसमें 40 रिपोर्ट मंगलवार दोपहर को आया जिसमें दो लोगों का पॉजिटिव पाया गया जिले के अब तक कुल 3376 लोगों का नमूना लिया जा चुका है इसमें 2910 की जांच रिपोर्ट नेगेटिव पाया गया बाकी 413 नमूनों की जांच हो रही है जमशेदपुर से राजीव कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

Breaking
झारखंड जमशेदपुर
 जिला जमशेदपुर में कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी

 मंगलवार के दोपहर कोरोना पॉजिटिव आने की पुष्टि हुई है जमशेदपुर के डीसी रविशंकर शुक्ला इसकी पुष्टि कर दी और कहां है की चाकुलिया क्षेत्र में एक पुरुष और महिला कोरोना पॉजिटिव पाए गए पूरा एरिया सील कर दिया गया है चाकुलिया को कंटेनमेंट जॉन बना दिया गया और पूरे एरिया को सील कर दिया गया चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड 7  के पुराना बाजार के एक छात्र को कोरोना पॉजिटिव पाया गया और जोगीवाड़ा निवासी एक छात्र  वहां पर भी पाया गया स्थानीय लोगों  और प्रशासन के द्वारा पूरे एरिया को बांस बांधकर सील कर दिया गया बताया जा रहा है कि यह दोनों छात्र छात्राएं 8 मई को कोलकाता से चाकुलिया पहुंचे थे उन्हें करो टाइम किया गया था आज के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाया गया उसके बाद दोनों पॉजिटिव छात्र-छात्राएं समेत 13 लोगों को जमशेदपुर के टीएमएच हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया सोमवार को एमजीएम मेडिकल कॉलेज बायोलॉजी लैब मैं 445 संदिग्ध मरीजों की सैंपल जांच की गई थी सभी रिपोर्ट नेगेटिव पाया गया था जिसमें 40 रिपोर्ट मंगलवार दोपहर को आया जिसमें दो लोगों का पॉजिटिव पाया गया जिले के अब तक कुल 3376 लोगों का  नमूना लिया जा चुका है इसमें 2910 की जांच रिपोर्ट नेगेटिव पाया गया बाकी 413 नमूनों की जांच हो रही है

जमशेदपुर से राजीव कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
Read More»

thumbnail

हिमाचल प्रदेश से जगत सिंह तोमर की रिपोर्ट । जिला सिरमौर के विधानसभा क्षेत्र शिलाई में इन दिनों भाजपा-कांग्रेस का वाकयुद्ध शुरू हो गया है भाजपा शिलाई के मण्डल अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के कुछ छुटभैया नेता इस विश्व व्यापी महामारी के संकट में घिनोनी राजनीति कर रहे है। शिलाई कांग्रेस बताए कि इस विपत्ति में लोगो के लिए उनका क्या योगदान है। केवल सोशल मीडिया में हल करने व वीडियो डालने से कुछ नही होता है। एक ओर जहां पूरा देश सरकार के साथ कन्धा से कन्धा मिलाकर खड़ा है। और सरकार के कामकाज से बहुत खुश हैं। लेकिन शिलाई कांग्रेस के नेताओ पर तो वह कहावत सटीक बैठती है कि "नाच न जाने आँगन टेड़ा" अपने आप कुछ करना नही दुसरो को दोष देना है। भाजपा शिलाई मण्डल अध्यक्ष सूरत चौहान ने कहा कि दूसरों पर टिप्पणी करना बहुत आसान है जो कांग्रेस करती है। यह समय राजनीति करने का नही है बल्कि एक जुट होकर इस महामारी से निपटने का है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के जो नेता बलदेब तोमर पर टिप्पणी कर रहे हैं मैं उनसे पूछना चाहता हूँ कि शिलाई में 60 साल में एक ही परिवार ने कांग्रेस ने प्रतिनिधित्व किया है वह बताए कि कांग्रेस ने शिलाई के लिए क्या किया है।शिलाई के पिछड़ेपन के लिए कांग्रेस व एक परिवार जिम्मेवार है जिन्होंने 60 साल तक यहां का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने कहा कि बलदेब तोमर जब विधायक बने तो पहली बार शिलाई की जनता को लगा कि विधायक निधि भी होती है। कांग्रेस को जबाबी हमला करते हुए मण्डल अध्यक्ष सूरत चौहान, जिला उपाध्यक्ष कुलदीप राणा व गुमान पोजटा, जिला सचिव सतीश शर्मा, मण्डल महामंत्री कमलेश पुंडीर व हरि सिंह ठाकुर ने सँयुक्त बयान में कहा कि शिलाई के पिछड़ेपन के लिए हर्षवर्धन चौहान व गुमान सिंह चौहान जिम्मेदार हैं जो 60 साल तक शिलाई से विधायक रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिलाई के विधायक के सोशल मीडिया में ही दर्शन होते हैं। जब से लॉक डाउन लगा है शिलाई के विधायक व नेता पता नही कहा गायब हो गए हैं। जबकि भाजपा शिलाई मण्डल ने 5 लाख रुपये पी एम व सी एम कोविड-19 फंड में डाले है और लगभग 12 हजार मास्क बाटे हैं व एक माह तक प्रवासी मजदूरों को भोजन करवाया हैं। लगभग 350 मोदी किट गरीब लोगों को दी है। उन्होंने कहा कि भाजपा का ध्येय जन सेवा करना है। कांग्रेस पार्टी की तरह झूठी राजनीति करना नही है। प्रेस को जारी बयान में मीडिया प्रभारी कुलदीप शर्मा ने कहा कि कांग्रेस झूठी राजनीति करती है। कांग्रेस के नेता लोगो को बताए कि उन्होंने शिलाई में कितने गरीबो को राशन दिया है और कितना पैसा राहत कोष में दिया है। कुलदीप शर्मा ने कहा कि शिलाई विधानसभा क्षेत्र तो छोड़ो पर जब से लॉक डाउन लगा है तब से अभी तक विधायक शिलाई अपनी पंचायत में भी नही आए हैं दूसरे पंचायत में तो कहां जाएंगे। जबकि बलदेब तोमर शिलाई के लोगो से बार बार सम्पर्क बना रहे हैं और जरूरत मन्द लोगो की मदद भी कर रहे हैं। कांग्रेस सोशल मीडिया प्रभारी को बताना चाहता हूं कि इतना काम शिलाई में 60 साल में नही हुआ है जितना काम बलदेब तोमर ने इस सरकार में करवाया हैं। पर यह समय राजनीति करने का नही है इस समय एक होकर काम करने का है न कि दूसरों पर टीप्पणी करने का है।जनता सब जानती है कि कौन क्या कर रहा है।इसलिए कांग्रेस के नेताओ को चाहिए जब कुछ कर नही रहे हैं तो सरकार का चुप चाप से साथ दे ताकि कोरोना से निपटा जा सके।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

हिमाचल प्रदेश से
जगत सिंह तोमर की रिपोर्ट ।

जिला सिरमौर के विधानसभा क्षेत्र शिलाई में इन दिनों भाजपा-कांग्रेस का वाकयुद्ध शुरू हो गया है  भाजपा शिलाई के मण्डल अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के कुछ  छुटभैया नेता इस विश्व व्यापी महामारी के संकट में घिनोनी राजनीति कर रहे है। शिलाई कांग्रेस बताए कि इस विपत्ति में लोगो के लिए उनका क्या योगदान है। केवल सोशल मीडिया में हल करने व वीडियो डालने से कुछ नही होता है। एक ओर जहां पूरा देश सरकार के साथ कन्धा से कन्धा मिलाकर खड़ा है। और सरकार के कामकाज से बहुत खुश हैं। लेकिन शिलाई कांग्रेस के नेताओ पर तो वह कहावत सटीक बैठती है कि "नाच न  जाने आँगन टेड़ा" अपने आप कुछ करना नही दुसरो को दोष देना है।
भाजपा शिलाई मण्डल अध्यक्ष सूरत चौहान ने कहा कि दूसरों पर टिप्पणी करना बहुत आसान है जो कांग्रेस करती है। यह समय राजनीति करने का नही है बल्कि एक जुट होकर इस महामारी से निपटने का है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के जो नेता बलदेब तोमर पर टिप्पणी कर रहे हैं मैं उनसे पूछना चाहता हूँ कि शिलाई में 60 साल में एक ही परिवार ने कांग्रेस ने प्रतिनिधित्व किया है वह बताए कि कांग्रेस ने शिलाई के लिए क्या किया है।शिलाई के पिछड़ेपन के लिए कांग्रेस व एक परिवार जिम्मेवार है जिन्होंने 60 साल तक यहां का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने कहा कि बलदेब तोमर जब विधायक बने तो पहली बार शिलाई की जनता को लगा कि विधायक निधि भी होती है।
कांग्रेस को जबाबी हमला करते हुए  मण्डल अध्यक्ष सूरत चौहान, जिला उपाध्यक्ष कुलदीप राणा व गुमान पोजटा, जिला सचिव सतीश शर्मा, मण्डल महामंत्री कमलेश पुंडीर व हरि सिंह ठाकुर ने सँयुक्त बयान में कहा कि शिलाई के पिछड़ेपन के लिए हर्षवर्धन चौहान व गुमान सिंह चौहान जिम्मेदार हैं जो 60 साल तक शिलाई से विधायक रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिलाई के विधायक के सोशल मीडिया में ही दर्शन होते हैं। जब से लॉक  डाउन लगा है शिलाई के विधायक व नेता पता नही कहा गायब हो गए हैं। जबकि भाजपा शिलाई मण्डल ने 5 लाख रुपये पी एम व सी एम कोविड-19 फंड में डाले है और लगभग 12 हजार मास्क बाटे हैं व एक माह तक प्रवासी मजदूरों को भोजन करवाया हैं। लगभग 350 मोदी किट गरीब लोगों को दी है। उन्होंने कहा कि भाजपा का ध्येय जन सेवा करना है। कांग्रेस पार्टी की तरह झूठी राजनीति करना नही है।
प्रेस को जारी बयान में मीडिया प्रभारी कुलदीप शर्मा ने कहा कि कांग्रेस झूठी राजनीति करती है।  कांग्रेस के नेता लोगो को बताए कि उन्होंने शिलाई में कितने गरीबो को राशन दिया है और कितना पैसा राहत कोष में दिया है।
कुलदीप शर्मा ने कहा कि शिलाई विधानसभा क्षेत्र तो छोड़ो पर जब से लॉक डाउन लगा है तब से अभी तक विधायक शिलाई अपनी पंचायत में भी नही आए  हैं दूसरे पंचायत में तो कहां जाएंगे। जबकि बलदेब तोमर शिलाई के लोगो से बार बार सम्पर्क बना रहे हैं और जरूरत मन्द लोगो की मदद भी कर रहे हैं। कांग्रेस सोशल मीडिया प्रभारी को  बताना चाहता हूं कि इतना काम शिलाई में 60 साल में नही हुआ है जितना काम बलदेब तोमर ने इस सरकार में करवाया हैं। पर यह समय राजनीति करने का नही है इस समय एक होकर काम करने का है न कि दूसरों पर टीप्पणी करने का है।जनता सब जानती है कि कौन क्या कर रहा है।इसलिए कांग्रेस के नेताओ को चाहिए जब कुछ कर नही रहे हैं तो सरकार का चुप चाप से साथ दे ताकि कोरोना से निपटा जा सके।

Read More»

thumbnail

बाँका । जिला प्रशासन के काफी चौकसी के बाबजूद भी यहाँ कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा ही होता जा रहा है । इससे जिलावासियों में थोड़ी सी बेचैनी देखी जा रही है । वैसे युवा एंव जुझारू जिला पदाधिकारी सूहष॔ भगत ने जिले की जनता से अपील किया है कि घबराने की बात नहीं है आप लोग बेवजह बाहर नहीं निकलें, मास्क का जरुर उपयोग करें और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें । ज्ञात हो कि बाँका में आज एक और कोरोना संक्रमित मिला है । स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार के द्वारा आज जारी बुलेटिन में यह 21 वर्षीय युवक अमरपुर प्रखंड के वैदाडीह का निवासी है, जो दिल्ली से बाँका आया था और सदर प्रखंड में जाँच के क्रम में संदिग्ध पाए जाने पर उसका सैम्पल जांच के लिए भेजा गया था । सैम्पल जांच में वह कोरोना संक्रमित पाया गया है और आज उसे बाँका स्थित मधुवन विहार कोरोनटाइन सेन्टर में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है । बाँका जिला से भेजे गए सैम्पल जांच में यह चौथा संक्रमित मरीज पाया गया है ।इसके पूर्व बाँका जिला में मिले तीन और कोरोना संक्रमित बाँका जिला से बाहर ही मिला था और इलाज भी बाँका से बाहर ही हुआ । कुल मिलाकर बाँका जिला में यह सातवाँ कोरोना संक्रमित मिला है । सबसे बड़ी बात की प्रोपर बाँका जिला से अभी तक एक भी कोरोना संक्रमित नहीं मिला है ।इन सातों कोरोना संक्रमितों में से तीन मुम्बई में, दो दिल्ली में, एक छपरा में और एक हैदराबाद में काम करते थे, वहीं से आने के बाद जाँच के क्रम में इन लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया है । लेकिन अभी तो बाँका जिला में कोरोना संक्रमितों की संख्या सात हो गया है । * के, पी, चौहान, बाँका ।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बाँका । जिला प्रशासन के काफी चौकसी के बाबजूद भी यहाँ कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा ही होता जा रहा है । इससे जिलावासियों  में थोड़ी सी बेचैनी देखी जा रही है । वैसे युवा एंव जुझारू जिला पदाधिकारी सूहष॔ भगत ने जिले की जनता से अपील किया है कि घबराने की बात नहीं है आप लोग बेवजह बाहर नहीं निकलें, मास्क का जरुर उपयोग करें और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें ।
          ज्ञात हो कि बाँका में आज एक और कोरोना संक्रमित मिला है । स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार के द्वारा आज जारी बुलेटिन में यह 21 वर्षीय युवक अमरपुर प्रखंड के वैदाडीह का निवासी है, जो दिल्ली से बाँका आया था और सदर प्रखंड में जाँच के क्रम में संदिग्ध पाए जाने पर उसका सैम्पल जांच के लिए भेजा गया था । सैम्पल जांच में वह कोरोना संक्रमित पाया गया है और आज उसे बाँका स्थित मधुवन विहार कोरोनटाइन सेन्टर में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है ।
     बाँका जिला से भेजे गए सैम्पल जांच में यह चौथा संक्रमित मरीज पाया गया है ।इसके पूर्व बाँका जिला में मिले तीन और कोरोना संक्रमित बाँका जिला से बाहर ही मिला था और इलाज भी बाँका से बाहर ही हुआ । कुल मिलाकर बाँका जिला में यह सातवाँ कोरोना संक्रमित मिला है । सबसे बड़ी बात की प्रोपर बाँका जिला से अभी तक एक भी कोरोना संक्रमित नहीं मिला है ।इन सातों कोरोना संक्रमितों में से तीन मुम्बई में,  दो दिल्ली में, एक छपरा में और एक हैदराबाद में काम करते थे, वहीं से आने के बाद जाँच के क्रम में इन लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया है । लेकिन अभी तो बाँका जिला में  कोरोना संक्रमितों की संख्या सात हो गया है । * के, पी, चौहान, बाँका ।

Read More»

thumbnail

*ब्रेकिंग न्यूज़ फ़िरोज़ाबाद* *फ़िरोज़ाबाद-थाना टूंडला क्षेत के फ़िरोज़ाबाद सर्विस रोड पर फायर ब्रिगेड आफिस के सामने बालू से भरे ट्रक ने बाइक पर फ़िरोज़ाबाद से आ रहे पुलिसकर्मी में मारी टक्कर,पुलिसकर्मी का दाहिना पैर घुटने से लेकर नीचे तक पूरी तरह कुचला,आगरा के थाना खंदौली में तैनात है घायल पुलिसकर्मी, टूंडला पुलिस ने घायल पुलिसकर्मी को ट्रॉमा सेंटर लिए किया रैफर वहां से स्थिति चिंताजनक होने पर आगरा के लिए किया गया रैफर,मैनपुरी जनपद का रहने वाला घायल पुलिसकर्मी,टूंडला पुलिस ने ट्रक पकड़ा लेकिन चालक हुआ फरार* *पत्रकार जितेंद्र शर्मा फ़िरोज़ाबाद*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*ब्रेकिंग न्यूज़ फ़िरोज़ाबाद*

*फ़िरोज़ाबाद-थाना टूंडला क्षेत के फ़िरोज़ाबाद सर्विस रोड पर फायर ब्रिगेड आफिस के सामने बालू से भरे ट्रक ने बाइक पर फ़िरोज़ाबाद से आ रहे पुलिसकर्मी में मारी टक्कर,पुलिसकर्मी का दाहिना पैर घुटने से लेकर नीचे तक पूरी तरह कुचला,आगरा के थाना खंदौली में तैनात है घायल पुलिसकर्मी, टूंडला पुलिस ने घायल पुलिसकर्मी को ट्रॉमा सेंटर लिए किया रैफर वहां से स्थिति चिंताजनक होने पर आगरा के लिए किया गया रैफर,मैनपुरी जनपद का रहने वाला घायल पुलिसकर्मी,टूंडला पुलिस ने ट्रक पकड़ा लेकिन चालक हुआ फरार*

*पत्रकार जितेंद्र शर्मा फ़िरोज़ाबाद*

Read More»

thumbnail

गरीबों के बीच लगातार कर रहे हैं राशन सामग्री वितरण समाज सेवक युवा साथी मो0 खालिद अजीम। सुजीत कुमार की रिपोर्ट पटना पटना:कोरोना वैश्विक महामारी के प्रकोप को देखते हुए क्षेत्र के गरीबो के बीच लगातार मो0 खालिद अजीम समाज सेवक युवा साथी के द्वारा लगातार सेवा का प्रयास जारी है। आज भी रमजान को देखते हुए रमजान के मौके पर पटना सिटी अंतर्गत आलमगंज पिरबैश में गरीब विकलांगो असहाय लोगो के बीच जरूरतमंदों को अपने निजी कोष से अनाज का प्रबंध किया। एबं मुस्लिम समाज के बीच रमजान मुबारक मौके पर रोजेदारों के बीच आलमगंज पिरबैश मैदान में रमजान के सामग्री भी बितरण किया गया।

Posted by INN NEWS NETWORK  | 1 comment

गरीबों के बीच लगातार कर रहे हैं राशन सामग्री वितरण समाज सेवक युवा साथी मो0 खालिद अजीम।

सुजीत कुमार की रिपोर्ट पटना

पटना:कोरोना वैश्विक महामारी के प्रकोप को देखते हुए क्षेत्र के गरीबो के बीच लगातार मो0 खालिद अजीम समाज सेवक युवा साथी के द्वारा लगातार सेवा का प्रयास जारी है। आज भी रमजान को देखते हुए रमजान के मौके पर  पटना सिटी अंतर्गत आलमगंज पिरबैश  में गरीब विकलांगो असहाय लोगो के  बीच जरूरतमंदों को अपने निजी कोष से अनाज का प्रबंध किया। एबं मुस्लिम समाज के बीच रमजान मुबारक मौके पर रोजेदारों के बीच आलमगंज पिरबैश मैदान में रमजान के सामग्री भी बितरण किया गया।


Read More»

thumbnail

मुख्यमंत्री ने कोविड-19 महामारी के प्रभावी नियंत्रण, निगरानी एवं रोकथाम के लिए विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की उच्चस्तरीय समीक्षा, मुख्यमंत्री ने दिया निर्देश  सभी ग्राम पंचायतों में कोरोना संक्रमण से लोगों की सुरक्षा के लिये ग्राम पंचायतों के सभी परिवारों को सरकार की तरफ से साबुन और चार मास्क दिया जायेगा। माइकिंग के माध्यम से लोगों को कोरोना संक्रमण के संबंध में ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जाय।  7 दिनों के अन्दर अन्य राज्यों से बिहार आने वाले बिहार के इच्छुक लोगों के वापस आने की पूरी व्यवस्था की जाय। इसके लिये रेलवे तथा अन्य राज्यों के साथ समन्वय स्थापित कर सभी आवष्यक तैयारी सुनिष्चित करें।  पटना तथा अन्य शहरों में फंसे लोगों को वापस भेजने के लिये समुचित व्यवस्था करें तथा गाइडलाइंस के अनुरूप एस0ओ0पी0 में प्रावधान करते हुये इससे सभी को अवगत करायें।  बाहर से आ रहे लोगों की रैंडम कोरोना जाॅच से काम नहीं चलेगा। बाहर से आ रहे लोगों का अधिक से अधिक संख्या में कोरोना जाॅच की जाय। इसके लिये पूरी तैयारी करें। जाॅच की क्षमता बढ़ायें, तभी कोरोना चेन को तोड़ा जा सकेगा।  निर्माण कार्यों में निर्धारित गाइडलाइन का पालन करते हुये तेजी लायी जाय। निर्माण सामग्रियों यथा बालू, गिट्टी, सिमेंट एवं ईंट की उपलब्धता पर विषेष ध्यान दिया जाय।  ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन के कार्यों को बढ़ायें, सभी जिलाधिकारी इसका अनुश्रवण करें।  स्किल सर्वे के आधार पर रोजगार सृजन की कार्रवाई की जाय, आवष्यकतानुसार इनसे संबंधित निर्माण इकाईयों की स्थापना राज्य में ही करने हेतु समुचित कार्रवाई की जाय तथा राज्य में संचालित इकाइयों की भी क्षमता बढ़ाकर श्रमिकों को उनके स्किल के अनुरूप रोजगार उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाय ताकि यहीं पर उन्हें स्थायी रूप से रोजगार उपलब्ध कराया जा सके। किये जा रहे स्किल सर्वे के कार्यों में तेजी लायी जाय।  बाहर से आ रहे लोगों की बड़ी संख्या को देखते हुये प्रखण्ड एवं पंचायत स्तर पर क्वारंटाइन सेंटर की संख्या उसी अनुपात में बढ़ाई जाय। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक इसका अनुश्रवण करेंगे। क्वारंटाइन सेंटरों पर साबुन, सेनिटाइजर आदि की व्यवस्था पर्याप्त संख्या में हो, इसे सुनिष्चित किया जाय। सभी जिलों में आइसोलेषन बेड की संख्या बढ़ायी जाय।  सभी जिलों में कोरोना टेस्टिंग की व्यवस्था उपलब्ध हो इसके लिये आवष्यक कार्रवाई करें। बढ़ते हुये कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुये अतिरिक्त वेंटिलेटर्स की व्यवस्था सुनिष्चित की जाय।  अभी तक बिहार को कम संख्या में जाॅच किट्स मिल रही हैं क्योंकि राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम है। बाहर से आ रहे लोगों के कारण कोरोना संक्रमण बढ़ रही है। इसे देखते हुये अधिक संख्या में जाॅच किट्स की उपलब्धता सुनिष्चित की जाय।  फसल क्षति के लिये दिये जा रहे कृषि इनपुट अनुदान के वितरण में तेजी लायंे। पटना, 11 मई 2020:- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने कोविड-19 महामारी के प्रभावी नियंत्रण, निगरानी, रोकथाम एवं लोगों को दी जा रही राहत के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 1 अणे मार्ग स्थित नेक संवाद से उच्चस्तरीय समीक्षा की। बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव श्री संजय कुमार ने बताया कि अब तक राज्य में 707 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गये हैं। 4 से 10 मई के बीच बिहार आनेवाले 150 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमे गुजरात के 33, महाराष्ट्र के 36, एन०सी०आर० के 41, तेलांगना के 10, हरियाणा के 3 सहित अन्य राज्यों से आयें प्रवासी शामिल हैं। बिहार आनेवाले प्रवासियों को क्वारंटाइन किया जा रहा है। प्राथमिकता के आधार पर रेड जोन से आनेवाले लोगों की रैंडम जाॅच की जा रही है। कोरोना पॉजिटिव लोगों का आइसोलेशन में ट्रीटमेंट किया जा रहा है। टेस्टिंग क्षमता में वृद्धि करने की दिशा में विभागीय स्तर पर कार्रवाई की जा रही है ताकि लोगों को जिला स्तर पर टेस्टिंग की सुविधा उपलब्ध करायी जा सके। आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव श्री प्रत्यय अमृत ने ब्लॉक क्वारंटाइन सेंटर की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में राज्य के विभिन्न क्वारंटाइन सेंटरों में 1 लाख 32 हजार 226 लोग आवासित हैं और वहां सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करायी गयी हैं। 172 आपदा राहत केंद्र चलाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब तक ब्लॉक क्वारंटाइन सेंटर पर 3 लाख 75 हजार जबकि पंचायत स्तरीय क्वारंटाइन सेंटर पर 2 लाख 42 हजार लोगों को क्वारंटाइन करने की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गयी है। क्वारंटाइन सेंटर की निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने बाया कि बाहर से आ रहे लोगों की संख्या को देखते हुये क्वारंटाइन सेंटरों की संख्या बढ़ाई जा रही है। बैठक में प्रधान सचिव खान एवं भूतत्व श्रीमती हरजोत कौर ने बताया कि 20 अप्रैल से सभी स्टोन माइंस एवं 4 मई से बालू निकासी का काम शुरू हो चुका है। समीक्षा के क्रम में मुख्यमंत्री ने निर्देष दिया कि सभी ग्राम पंचायतों में कोरोना संक्रमण से लोगों की सुरक्षा के लिये ग्राम पंचायत के सभी परिवारों को सरकार की तरफ से साबुन और चार मास्क दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि माइकिंग के माध्यम से लोगों को कोरोना संक्रमण के संबंध में ज्यादा से ज्यादा जानकारी दी जाय तथा कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु लोगों को जागरूक किया जाय। मुख्यमंत्री ने निर्देष दिया कि 7 दिनों के अन्दर अन्य राज्यों से बिहार आने वाले बिहार के इच्छुक लोगों के वापस आने की पूरी व्यवस्था की जाय। इसके लिये रेलवे तथा अन्य राज्यों के साथ समन्वय स्थापित कर सभी आवष्यक तैयारी सुनिष्चित की जाय। मुख्यमंत्री ने पटना तथा अन्य शहरों में फंसे लोगों को वापस भेजने के लिये समुचित व्यवस्था करने तथा गाइडलाइंस के अनुरूप एस0ओ0पी0 में प्रावधान करते हुये इससे सभी को अवगत कराने का निर्देष दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाहर से आ रहे लोगों की रैंडम कोरोना जाॅच से काम नहीं चलेगा। बाहर से आ रहे लोगों की अधिक से अधिक संख्या में कोरोना जाॅच की जाय। इसके लिये पूरी तैयारी करें। जाॅच की क्षमता बढ़ायी जाय, तभी कोरोना चेन को तोड़ा जा सकेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाहर से आ रहे लोगों की बड़ी संख्या को देखते हुये प्रखण्ड एवं पंचायत स्तर पर क्वारंटाइन सेंटर की संख्या उसी अनुपात में बढ़ाई जानी चाहिये। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक इसका अनुश्रवण करेंगे। क्वारंटाइन सेंटरों पर साबुन, सेनिटाइजर आदि की उपलब्धता पर्याप्त संख्या में सुनिष्चित किया जाय। सभी जिलों में आइसोलेषन बेड की संख्या बढ़ायी जाय। सभी जिलों में कोरोना टेस्टिंग की व्यवस्था उपलब्ध हो इसके लिये स्वास्थ्य विभाग आवष्यक कार्रवाई करे। बढ़ते हुये कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुये अतिरिक्त वेंटिलेटर्स की व्यवस्था सुनिष्चित की जाय। उन्होंने कहा कि अभी तक बिहार को कम संख्या में जाॅच किट्स मिल रही हैं क्योंकि राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम है। बाहर से आ रहे लोगों के कारण कोरोना संक्रमण बढ़ रही है। इसे देखते हुये अधिक संख्या में जाॅच किट्स की उपलब्धता सुनिष्चित की जाय। मुख्यमंत्री ने कहा कि निर्माण कार्यों में निर्धारित गाइडलाइन का पालन करते हुये तेजी लायी जाय। निर्माण सामग्रियों यथा बालू, गिट्टी, सिमेंट एवं ईंट की उपलब्धता पर विषेष ध्यान दिया जाय। ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन के कार्यों को बढ़ायें, सभी जिलाधिकारी इसका अनुश्रवण करेंगे। स्किल सर्वे के आधार पर रोजगार सृजन की कार्रवाई की जाय, आवष्यकतानुसार इनसे संबंधित निर्माण इकाईयों की स्थापना राज्य में ही करने हेतु समुचित कार्रवाई की जाय तथा राज्य में संचालित इकाइयों की भी क्षमता बढ़ाकर श्रमिकों को उनके स्किल के अनुरूप रोजगार उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाय ताकि श्रमिकों को यहीं पर स्थायी रूप से रोजगार उपलब्ध कराया जा सके। मुख्यमंत्री ने संबधित अधिकारियों को किये जा रहे स्किल सर्वे के कार्यों में तेजी लाने का निर्देष दिया। मुख्यमंत्री ने किसानों को फसल क्षति के लिये दिये जा रहे कृषि इनपुट अनुदान के वितरण में तेजी लाने का निर्देष कृषि विभाग को दिया। बैठक में उप मुख्यमंत्री श्री सुशील कुमार मोदी, मुख्य सचिव श्री दीपक कुमार, पुलिस महानिदेशक श्री गुप्तेश्वर पाण्डेय, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव श्री मनीष कुमार वर्मा, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार एवं मुख्यमंत्री के विषेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह उपस्थित थे साथ ही विभिन्न विभागों के अपर मुख्य सचिव/प्रधान सचिव/सचिव तथा सभी जिलों के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुये थे।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुख्यमंत्री ने कोविड-19 महामारी के प्रभावी नियंत्रण, निगरानी एवं रोकथाम के लिए विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की उच्चस्तरीय समीक्षा, मुख्यमंत्री ने दिया निर्देश

सभी ग्राम पंचायतों में कोरोना संक्रमण से लोगों की सुरक्षा के लिये ग्राम पंचायतों के सभी परिवारों को सरकार की तरफ से साबुन और चार मास्क दिया जायेगा। माइकिंग के माध्यम से लोगों को कोरोना संक्रमण के संबंध में ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जाय।
7 दिनों के अन्दर अन्य राज्यों से बिहार आने वाले बिहार के इच्छुक लोगों के वापस आने की पूरी व्यवस्था की जाय। इसके लिये रेलवे तथा अन्य राज्यों के साथ समन्वय स्थापित कर सभी आवष्यक तैयारी सुनिष्चित करें।
पटना तथा अन्य शहरों में फंसे लोगों को वापस भेजने के लिये समुचित व्यवस्था करें तथा गाइडलाइंस के अनुरूप एस0ओ0पी0 में प्रावधान करते हुये इससे सभी को अवगत करायें।
बाहर से आ रहे लोगों की रैंडम कोरोना जाॅच से काम नहीं चलेगा। बाहर से आ रहे लोगों का अधिक से अधिक संख्या में कोरोना जाॅच की जाय। इसके लिये पूरी तैयारी करें। जाॅच की क्षमता बढ़ायें, तभी कोरोना चेन को तोड़ा जा सकेगा।
निर्माण कार्यों में निर्धारित गाइडलाइन का पालन करते हुये तेजी लायी जाय। निर्माण सामग्रियों यथा बालू, गिट्टी, सिमेंट एवं ईंट की उपलब्धता पर विषेष ध्यान दिया जाय।
ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन के कार्यों को बढ़ायें, सभी जिलाधिकारी इसका अनुश्रवण करें।
स्किल सर्वे के आधार पर रोजगार सृजन की कार्रवाई की जाय, आवष्यकतानुसार इनसे संबंधित निर्माण इकाईयों की स्थापना राज्य में ही करने हेतु समुचित कार्रवाई की जाय तथा राज्य में संचालित इकाइयों की भी क्षमता बढ़ाकर श्रमिकों को उनके स्किल के अनुरूप रोजगार उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाय ताकि यहीं पर उन्हें स्थायी रूप से रोजगार उपलब्ध कराया जा सके। किये जा रहे स्किल सर्वे के कार्यों में तेजी लायी जाय।
बाहर से आ रहे लोगों की बड़ी संख्या को देखते हुये प्रखण्ड एवं पंचायत स्तर पर क्वारंटाइन सेंटर की संख्या उसी अनुपात में बढ़ाई जाय। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक इसका अनुश्रवण करेंगे। क्वारंटाइन सेंटरों पर साबुन, सेनिटाइजर आदि की व्यवस्था पर्याप्त संख्या में हो, इसे सुनिष्चित किया जाय। सभी जिलों में आइसोलेषन बेड की संख्या बढ़ायी जाय।
सभी जिलों में कोरोना टेस्टिंग की व्यवस्था उपलब्ध हो इसके लिये आवष्यक कार्रवाई करें। बढ़ते हुये कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुये अतिरिक्त वेंटिलेटर्स की व्यवस्था सुनिष्चित की जाय।
अभी तक बिहार को कम संख्या में जाॅच किट्स मिल रही हैं क्योंकि राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम है। बाहर से आ रहे लोगों के कारण कोरोना संक्रमण बढ़ रही है। इसे देखते हुये अधिक संख्या में जाॅच किट्स की उपलब्धता सुनिष्चित की जाय।
फसल क्षति के लिये दिये जा रहे कृषि इनपुट अनुदान के वितरण में तेजी लायंे।
   

पटना, 11 मई 2020:- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने कोविड-19 महामारी के प्रभावी नियंत्रण, निगरानी, रोकथाम एवं लोगों को दी जा रही राहत के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 1 अणे मार्ग स्थित नेक संवाद से उच्चस्तरीय समीक्षा की।
बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव श्री संजय कुमार ने बताया कि अब तक राज्य में 707 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गये हैं। 4 से 10 मई के बीच बिहार आनेवाले 150 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमे गुजरात के 33, महाराष्ट्र के 36, एन०सी०आर० के 41, तेलांगना के 10, हरियाणा के 3 सहित अन्य राज्यों से आयें प्रवासी शामिल हैं। बिहार आनेवाले प्रवासियों को क्वारंटाइन किया जा रहा है। प्राथमिकता के आधार पर रेड जोन से आनेवाले लोगों की रैंडम जाॅच की जा रही है। कोरोना पॉजिटिव लोगों का आइसोलेशन में ट्रीटमेंट किया जा रहा है। टेस्टिंग क्षमता में वृद्धि करने की दिशा में विभागीय स्तर पर कार्रवाई की जा रही है ताकि लोगों को जिला स्तर पर टेस्टिंग की सुविधा उपलब्ध करायी जा सके। आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव श्री प्रत्यय अमृत ने ब्लॉक क्वारंटाइन सेंटर की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में राज्य के विभिन्न क्वारंटाइन सेंटरों में 1 लाख 32 हजार 226 लोग आवासित हैं और वहां सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करायी गयी हैं। 172 आपदा राहत केंद्र चलाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब तक ब्लॉक क्वारंटाइन सेंटर पर 3 लाख 75 हजार जबकि पंचायत स्तरीय क्वारंटाइन सेंटर पर 2 लाख 42 हजार लोगों को क्वारंटाइन करने की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गयी है। क्वारंटाइन सेंटर की निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने बाया कि बाहर से आ रहे लोगों की संख्या को देखते हुये क्वारंटाइन सेंटरों की संख्या बढ़ाई जा रही है। बैठक में प्रधान सचिव खान एवं भूतत्व श्रीमती हरजोत कौर ने बताया कि 20 अप्रैल से सभी स्टोन माइंस एवं 4 मई से बालू निकासी का काम शुरू हो चुका है।
समीक्षा के क्रम में मुख्यमंत्री ने निर्देष दिया कि सभी ग्राम पंचायतों में कोरोना संक्रमण से लोगों की सुरक्षा के लिये ग्राम पंचायत के सभी परिवारों को सरकार की तरफ से साबुन और चार मास्क दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि माइकिंग के माध्यम से लोगों को कोरोना संक्रमण के संबंध में ज्यादा से ज्यादा जानकारी दी जाय तथा कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु लोगों को जागरूक किया जाय।
मुख्यमंत्री ने निर्देष दिया कि 7 दिनों के अन्दर अन्य राज्यों से बिहार आने वाले बिहार के इच्छुक लोगों के वापस आने की पूरी व्यवस्था की जाय। इसके लिये रेलवे तथा अन्य राज्यों के साथ समन्वय स्थापित कर सभी आवष्यक तैयारी सुनिष्चित की जाय। मुख्यमंत्री ने पटना तथा अन्य शहरों में फंसे लोगों को वापस भेजने के लिये समुचित व्यवस्था करने तथा गाइडलाइंस के अनुरूप एस0ओ0पी0 में प्रावधान करते हुये इससे सभी को अवगत कराने का निर्देष दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बाहर से आ रहे लोगों की रैंडम कोरोना जाॅच से काम नहीं चलेगा। बाहर से आ रहे लोगों की अधिक से अधिक संख्या में कोरोना जाॅच की जाय। इसके लिये पूरी तैयारी करें। जाॅच की क्षमता बढ़ायी जाय, तभी कोरोना चेन को तोड़ा जा सकेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाहर से आ रहे लोगों की बड़ी संख्या को देखते हुये प्रखण्ड एवं पंचायत स्तर पर क्वारंटाइन सेंटर की संख्या उसी अनुपात में बढ़ाई जानी चाहिये। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक इसका अनुश्रवण करेंगे। क्वारंटाइन सेंटरों पर साबुन, सेनिटाइजर आदि की उपलब्धता पर्याप्त संख्या में सुनिष्चित किया जाय। सभी जिलों में आइसोलेषन बेड की संख्या बढ़ायी जाय। सभी जिलों में कोरोना टेस्टिंग की व्यवस्था उपलब्ध हो इसके लिये स्वास्थ्य विभाग आवष्यक कार्रवाई करे। बढ़ते हुये कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुये अतिरिक्त वेंटिलेटर्स की व्यवस्था सुनिष्चित की जाय। उन्होंने कहा कि अभी तक बिहार को कम संख्या में जाॅच किट्स मिल रही हैं क्योंकि राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम है। बाहर से आ रहे लोगों के कारण कोरोना संक्रमण बढ़ रही है। इसे देखते हुये अधिक संख्या में जाॅच किट्स की उपलब्धता सुनिष्चित की जाय।
मुख्यमंत्री ने कहा कि निर्माण कार्यों में निर्धारित गाइडलाइन का पालन करते हुये तेजी लायी जाय। निर्माण सामग्रियों यथा बालू, गिट्टी, सिमेंट एवं ईंट की उपलब्धता पर विषेष ध्यान दिया जाय। ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन के कार्यों को बढ़ायें, सभी जिलाधिकारी इसका अनुश्रवण करेंगे। स्किल सर्वे के आधार पर रोजगार सृजन की कार्रवाई की जाय, आवष्यकतानुसार इनसे संबंधित निर्माण इकाईयों की स्थापना राज्य में ही करने हेतु समुचित कार्रवाई की जाय तथा राज्य में संचालित इकाइयों की भी क्षमता बढ़ाकर श्रमिकों को उनके स्किल के अनुरूप रोजगार उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाय ताकि श्रमिकों को यहीं पर स्थायी रूप से रोजगार उपलब्ध कराया जा सके। मुख्यमंत्री ने संबधित अधिकारियों को किये जा रहे स्किल सर्वे के कार्यों में तेजी लाने का निर्देष दिया। मुख्यमंत्री ने किसानों को फसल क्षति के लिये दिये जा रहे कृषि इनपुट अनुदान के वितरण में तेजी लाने का निर्देष कृषि विभाग को दिया।
बैठक में उप मुख्यमंत्री श्री सुशील कुमार मोदी, मुख्य सचिव श्री दीपक कुमार, पुलिस महानिदेशक श्री गुप्तेश्वर पाण्डेय, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव श्री मनीष कुमार वर्मा, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार एवं मुख्यमंत्री के विषेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह उपस्थित थे साथ ही विभिन्न विभागों के अपर मुख्य सचिव/प्रधान सचिव/सचिव तथा सभी जिलों के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुये थे।


Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top