जगत सिंह तोमर की रिपोर्ट ।
कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से जहां पूरा विश्व पूरा भारत वर्ष जूझ रहा है वही इस वैश्विक महामारी से हिमाचल प्रदेश भी अछूता नहीं रहा है! सिरमौर जिला के राष्ट्रीय सेवा योजना जिला समन्वयक एवं कार्यक्रम अधिकारी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलां ने जानकारी देते हुए बताया कि बेशक हिमाचल प्रदेश इस वैश्विक महामारी से जूझ रहा है परंतु और राज्य की अपेक्षा हिमाचल प्रदेश की स्थिति अच्छी है! राम भज शर्मा ने बताया कि सरकार एवं विभाग के आदेशों की अनुपालना करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना जिला सिरमौर की तकरीबन सभी इकाइयां इस संकट की घड़ी में इस वैश्विक महामारी की रोकथाम के लिए पूरे जिले में प्रशासन मेडिकल स्टाफ एवं पुलिस विभाग के साथ मिलकर बेहतर सेवाएं दे रहे हैं! राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक छोटे होने के कारण यूनिट्स के गोद लिए हुए गांव में ही सामाजिक दूरी एवं मास्क संबंधी जानकारी लोगों को दे रहे हैं! जबकि कार्यक्रम अधिकारी पंचायत, तहसील,उप तहसील एवं उपमंडल स्तर पर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग से संबंधित जागरूकता प्रदान कर रहे हैं और जिन व्यक्तियों ने मास्क नहीं पहना है उन सभी व्यक्तियों को अपने हाथों से बनाए हुए मास्क दे रहे है! इसी कड़ी में राष्ट्रीय सेवा योजना जिला समन्वयक रामभज शर्मा एवं प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पनोग कृष्ण पराशर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रोहनाट जाकर लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग से संबंधित एवं हमेशा मास्क पहनने से संबंधित आग्रह किया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रोहनाट के प्रभारी डॉक्टर सौरभ से कोरोना वायरस से संबंधित वार्तालाप की डॉक्टर सौरभ का कहना है कि प्रत्येक दिन बाहरी राज्यों से आए हुए लोगों का चेकअप किया जा रहा है! तत्पश्चात रोहनाट बाजार एवं उपमंडल शिलाई के शिलाई बाजार में लोगों द्वारा की गई खरीददारी के समय सामाजिक दूरी से संबंधित उनका सहयोग किया गया! राम भज शर्मा ने बताया कि शीघ्र ही कोरोना संक्रमण जैसी वैश्विक महामारी की रोकथाम के लिए जिला सिरमौर में क्या क्या गतिविधियां चलाई जा रही हैं से संबंधित सभी कार्यक्रम अधिकारियों के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना राज्य अधिकारी डॉक्टर एच एल शर्मा राज्य समन्वयक दिलीप ठाकुर क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना युवा अधिकारी शिक्षा उपनिदेशक जिला सिरमौर राज्य मीडिया प्रभारी डॉक्टर रामगोपाल शर्मा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वार्तालाप करेंगे और आगामी निर्देश देंगे!





0 comments: