झारखंड जमशेदपुर
जिला जमशेदपुर में कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी
मंगलवार के दोपहर कोरोना पॉजिटिव आने की पुष्टि हुई है जमशेदपुर के डीसी रविशंकर शुक्ला इसकी पुष्टि कर दी और कहां है की चाकुलिया क्षेत्र में एक पुरुष और महिला कोरोना पॉजिटिव पाए गए पूरा एरिया सील कर दिया गया है चाकुलिया को कंटेनमेंट जॉन बना दिया गया और पूरे एरिया को सील कर दिया गया चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड 7 के पुराना बाजार के एक छात्र को कोरोना पॉजिटिव पाया गया और जोगीवाड़ा निवासी एक छात्र वहां पर भी पाया गया स्थानीय लोगों और प्रशासन के द्वारा पूरे एरिया को बांस बांधकर सील कर दिया गया बताया जा रहा है कि यह दोनों छात्र छात्राएं 8 मई को कोलकाता से चाकुलिया पहुंचे थे उन्हें करो टाइम किया गया था आज के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाया गया उसके बाद दोनों पॉजिटिव छात्र-छात्राएं समेत 13 लोगों को जमशेदपुर के टीएमएच हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया सोमवार को एमजीएम मेडिकल कॉलेज बायोलॉजी लैब मैं 445 संदिग्ध मरीजों की सैंपल जांच की गई थी सभी रिपोर्ट नेगेटिव पाया गया था जिसमें 40 रिपोर्ट मंगलवार दोपहर को आया जिसमें दो लोगों का पॉजिटिव पाया गया जिले के अब तक कुल 3376 लोगों का नमूना लिया जा चुका है इसमें 2910 की जांच रिपोर्ट नेगेटिव पाया गया बाकी 413 नमूनों की जांच हो रही है
जमशेदपुर से राजीव कुमार मिश्रा की रिपोर्ट


0 comments: