ज्ञात हो कि बाँका में आज एक और कोरोना संक्रमित मिला है । स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार के द्वारा आज जारी बुलेटिन में यह 21 वर्षीय युवक अमरपुर प्रखंड के वैदाडीह का निवासी है, जो दिल्ली से बाँका आया था और सदर प्रखंड में जाँच के क्रम में संदिग्ध पाए जाने पर उसका सैम्पल जांच के लिए भेजा गया था । सैम्पल जांच में वह कोरोना संक्रमित पाया गया है और आज उसे बाँका स्थित मधुवन विहार कोरोनटाइन सेन्टर में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है ।
बाँका जिला से भेजे गए सैम्पल जांच में यह चौथा संक्रमित मरीज पाया गया है ।इसके पूर्व बाँका जिला में मिले तीन और कोरोना संक्रमित बाँका जिला से बाहर ही मिला था और इलाज भी बाँका से बाहर ही हुआ । कुल मिलाकर बाँका जिला में यह सातवाँ कोरोना संक्रमित मिला है । सबसे बड़ी बात की प्रोपर बाँका जिला से अभी तक एक भी कोरोना संक्रमित नहीं मिला है ।इन सातों कोरोना संक्रमितों में से तीन मुम्बई में, दो दिल्ली में, एक छपरा में और एक हैदराबाद में काम करते थे, वहीं से आने के बाद जाँच के क्रम में इन लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया है । लेकिन अभी तो बाँका जिला में कोरोना संक्रमितों की संख्या सात हो गया है । * के, पी, चौहान, बाँका ।



0 comments: