जगत सिंह तोमर की रिपोर्ट।
शिमला जिला के उपमंडल रोहड़ू के पब्बर नदी पर 20 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन पुल बुधबार बाद दोपहर यकायक धराशाही हो गया जान माल का कोई नुकसान नहीं नही हुआ है
इस पल का निर्माण पंचकूला चंडीगड़ की एक कंस्ट्रेशन कम्पनी कर रही थी बताया जा रहा कि पुल निर्माण में घटिया प्रयुक्त सामग्री के चलते यह पुल ढह गया सामग्री की गुणवत्ता पर प्रश्न चिन्ह लग रहे है मामले की पुष्टि करते हुए उपमंडलाधिकारी बी आर शर्मा ने बताया कि पुल के गिरने की सूचना मिलते ही वह क्षतिग्रस्त पुल के मौका मुवायने के लिए घटनास्टल पर पहुंचे उन्होंने बताया कि कार्य पूरा होने से पहले ही पुल गिर गया इसके कारणों की जाँच की जाएगी



0 comments: