जगत सिंह तोमर की रिपोर्ट ।
जिला सिरमौर के विधानसभा क्षेत्र शिलाई में इन दिनों भाजपा-कांग्रेस का वाकयुद्ध शुरू हो गया है भाजपा शिलाई के मण्डल अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के कुछ छुटभैया नेता इस विश्व व्यापी महामारी के संकट में घिनोनी राजनीति कर रहे है। शिलाई कांग्रेस बताए कि इस विपत्ति में लोगो के लिए उनका क्या योगदान है। केवल सोशल मीडिया में हल करने व वीडियो डालने से कुछ नही होता है। एक ओर जहां पूरा देश सरकार के साथ कन्धा से कन्धा मिलाकर खड़ा है। और सरकार के कामकाज से बहुत खुश हैं। लेकिन शिलाई कांग्रेस के नेताओ पर तो वह कहावत सटीक बैठती है कि "नाच न जाने आँगन टेड़ा" अपने आप कुछ करना नही दुसरो को दोष देना है।
भाजपा शिलाई मण्डल अध्यक्ष सूरत चौहान ने कहा कि दूसरों पर टिप्पणी करना बहुत आसान है जो कांग्रेस करती है। यह समय राजनीति करने का नही है बल्कि एक जुट होकर इस महामारी से निपटने का है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के जो नेता बलदेब तोमर पर टिप्पणी कर रहे हैं मैं उनसे पूछना चाहता हूँ कि शिलाई में 60 साल में एक ही परिवार ने कांग्रेस ने प्रतिनिधित्व किया है वह बताए कि कांग्रेस ने शिलाई के लिए क्या किया है।शिलाई के पिछड़ेपन के लिए कांग्रेस व एक परिवार जिम्मेवार है जिन्होंने 60 साल तक यहां का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने कहा कि बलदेब तोमर जब विधायक बने तो पहली बार शिलाई की जनता को लगा कि विधायक निधि भी होती है।
कांग्रेस को जबाबी हमला करते हुए मण्डल अध्यक्ष सूरत चौहान, जिला उपाध्यक्ष कुलदीप राणा व गुमान पोजटा, जिला सचिव सतीश शर्मा, मण्डल महामंत्री कमलेश पुंडीर व हरि सिंह ठाकुर ने सँयुक्त बयान में कहा कि शिलाई के पिछड़ेपन के लिए हर्षवर्धन चौहान व गुमान सिंह चौहान जिम्मेदार हैं जो 60 साल तक शिलाई से विधायक रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिलाई के विधायक के सोशल मीडिया में ही दर्शन होते हैं। जब से लॉक डाउन लगा है शिलाई के विधायक व नेता पता नही कहा गायब हो गए हैं। जबकि भाजपा शिलाई मण्डल ने 5 लाख रुपये पी एम व सी एम कोविड-19 फंड में डाले है और लगभग 12 हजार मास्क बाटे हैं व एक माह तक प्रवासी मजदूरों को भोजन करवाया हैं। लगभग 350 मोदी किट गरीब लोगों को दी है। उन्होंने कहा कि भाजपा का ध्येय जन सेवा करना है। कांग्रेस पार्टी की तरह झूठी राजनीति करना नही है।
प्रेस को जारी बयान में मीडिया प्रभारी कुलदीप शर्मा ने कहा कि कांग्रेस झूठी राजनीति करती है। कांग्रेस के नेता लोगो को बताए कि उन्होंने शिलाई में कितने गरीबो को राशन दिया है और कितना पैसा राहत कोष में दिया है।
कुलदीप शर्मा ने कहा कि शिलाई विधानसभा क्षेत्र तो छोड़ो पर जब से लॉक डाउन लगा है तब से अभी तक विधायक शिलाई अपनी पंचायत में भी नही आए हैं दूसरे पंचायत में तो कहां जाएंगे। जबकि बलदेब तोमर शिलाई के लोगो से बार बार सम्पर्क बना रहे हैं और जरूरत मन्द लोगो की मदद भी कर रहे हैं। कांग्रेस सोशल मीडिया प्रभारी को बताना चाहता हूं कि इतना काम शिलाई में 60 साल में नही हुआ है जितना काम बलदेब तोमर ने इस सरकार में करवाया हैं। पर यह समय राजनीति करने का नही है इस समय एक होकर काम करने का है न कि दूसरों पर टीप्पणी करने का है।जनता सब जानती है कि कौन क्या कर रहा है।इसलिए कांग्रेस के नेताओ को चाहिए जब कुछ कर नही रहे हैं तो सरकार का चुप चाप से साथ दे ताकि कोरोना से निपटा जा सके।



0 comments: