सुजीत कुमार की रिपोर्ट पटना
पटना:कोरोना वैश्विक महामारी के प्रकोप को देखते हुए क्षेत्र के गरीबो के बीच लगातार मो0 खालिद अजीम समाज सेवक युवा साथी के द्वारा लगातार सेवा का प्रयास जारी है। आज भी रमजान को देखते हुए रमजान के मौके पर पटना सिटी अंतर्गत आलमगंज पिरबैश में गरीब विकलांगो असहाय लोगो के बीच जरूरतमंदों को अपने निजी कोष से अनाज का प्रबंध किया। एबं मुस्लिम समाज के बीच रमजान मुबारक मौके पर रोजेदारों के बीच आलमगंज पिरबैश मैदान में रमजान के सामग्री भी बितरण किया गया।




nice
ReplyDelete