न्यूज़ उत्तरप्रदेश
सिद्धार्थनगर।
बाहर से आये लोगों के लापरवाही से ग्राम वासियो के लिए बन सकता है खतरा।*
जहा एक ओर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर कोरोना जैसे महामारी से दिन रात लडरहे है।वही जिले के गाओं में लगातार बाहरी लोगों आवागमन बना हुआ है।और कई मजदूर भी बाहर से आकर सीधे अपने गाँव जाकर घरो में घुस जाते है पूरा दिन गाँव मे घूमते रहते हैं।जब कि ग्राम के प्रधानों को सूचना देने के लिये कहा गया है।परन्तु ग्राम प्रधान कोई दिलचस्पी नही दिख रहे है।इटवा तहसील क्षेत्र के कई गाओं है जहाँ पर बिना कोरेण्टाइन के मजदूर अपने घर पर रह रहे है।और सुबह होते ही गाँव का भ्रमण करने लगते है।इनके आने से ग्रामीण काफी भयभीत है।लोगों की लापरवाही जिलाधिकारी के मेहनत पर पानी फेर सकता है।और सब को परेशानी में डाल सकता है।इटवा तहसील क्षेत्र में काफी मजदूर बाहर से आए है जिन्हें होम कोरेंटीन के लिए कहा गया है।सब अपने घर पर रहकर पूरे गाओं के लिए खतरा बने हुए है।
रिपोर्ट ।
सुमित शर्मा
INN न्यूज़ नेटवर्क।


0 comments: