रिपोर्ट धीरज गुप्ता गया
गया के मगध डिवीजन के सभी पाच जिलो के गया, औरंगाबाद, नवादा, जहानाबाद एवं अरवल जिलों के दिव्यांगजनों के सहायतार्थ हेतु ऑनलाइन लोक आदालत का आयोजन किया गया है आज इसकी जानकारी राज्य नि:शक्ताआयुक्त संजिव कुमार ने किया है!
इस कोविड-19 (COVID-19) के दौरान दिव्यांगजनों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए व्यापक दिव्यांगता समावेशी दिशानिर्देशों के तहत विडियो कॉन्फ्रेंसिंग (ZOOM App) के माध्यम से राज्य आयुक्त नि:शक्तता द्वारा दिव्यांगजनों के लिए प्रमण्डलवार को आज सुवह 11:00 बजे से मगध प्रमण्डल का ऑनलाइन लोक अदालत का आयोजन कर दिव्यांगजनों की समस्याओं का समाधान किया गया। जिसमें आज मगध प्रमण्डल गया, औरंगाबाद, नवादा, जहानाबाद एवं अरवल के दिव्यांगजन अपने इन मामलो को देखा और हल किया गया है
1. पेंशन से संबंधित, 2. राशन कार्ड से संबंधित, 3. पुनर्वास से संबंधित, 4. कोविड-19 राहत से संबंधित, एवं 5.अन्य समस्यों से संबंधित शिकायत आनॅलाइन आदलत में किया गया और
इस लोक अदालत में भाग लेने के लिए आप अपनी शिकायत ऑनलाइन लिंक किया गया था और मगध मण्डल के सभी दिव्यांग लोगों को बिहार नि:शक्ताआयुक्त ने तुरंत लेकर करवाई और उन्हें हर सुविधा दिलाने के निर्देश दिए गए हैं संबंधित जिला के अधिकारी को तुरंत कार्यवाही करके हर दिव्यांग को इस समय हर पेशन, राशन कार्ड उपलब्ध कराया जाए!





0 comments: