thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

अब महाराष्ट्र सरकार का ऐलान, 7 अक्टूबर से राज्य में सभी मंदिर दोबारा खुलेंगे.  मुंबई. कोरोना महामारी (Covid-19 Pandemic) के कारण महाराष्ट्र में बंद किए गए सभी मंदिर 7 अक्टूबर से दोबारा (Temples Reopen) खोले जा सकेंगे. 7 अक्टूबर को नवरात्रि का पहला दिन है. इसकी जानकारी राज्य के मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से दी गई है. दरअसल मंदिरों को बंद करने के मुद्दे पर राज्य में प्रदर्शन भी हो रहे थे. अन्ना हजारे समेत कई नेताओं ने मांग की थी कि राज्य में मंदिर खोले जाएं. महाराष्ट्र सरकार का ऐलान, 7 अक्टूबर से राज्य में सभी मंदिर दोबारा खुलेंगे

महाराष्ट्र सरकार का ऐलान, 7 अक्टूबर से राज्य में सभी मंदिर दोबारा खुलेंगे

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे. (फाइल फोटो)

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे. (फाइल फोटो)

दरअसल मंदिरों (Temples) को बंद करने के मुद्दे पर 

मुंबई. कोरोना महामारी (Covid-19 Pandemic) के कारण महाराष्ट्र में बंद किए गए सभी मंदिर 7 अक्टूबर से दोबारा (Temples Reopen) खोले जा सकेंगे. 7 अक्टूबर को नवरात्रि का पहला दिन है. इसकी जानकारी राज्य के मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से दी गई है. दरअसल मंदिरों को बंद करने के मुद्दे पर राज्य में प्रदर्शन भी हो रहे थे. अन्ना हजारे समेत कई नेताओं ने मांग की थी कि राज्य में मंदिर खोले जाएं.

राज्य सरकारअभी भी कोरोना वायरस के प्रसार के डर से धार्मिक स्थलों को फिर से खोलने से कतरा रही थी, खासकर जब महामारी की तीसरी लहर का अनुमान लगाया जा रहा है. लेकिन विपक्ष की तरफ से इसे लेकर मांग की जा रही थी.

महाराष्ट्र की बीजेपी इकाई के चीफ चंद्रकांत पाटिल ने कहा था, ‘राज्य में मंदिर, मस्जिद, चर्च, गुरुद्वारा, जैन मंदिर शुरू करने के लिए BJP शंखनाद आंदोलन कर रही है. सरकार लोगों की भावनाओं का अनादर कर रही है.’ इस दौरान भाजपा की महाराष्ट्र इकाई ने राज्य में अलग-अलग जगहों पर मंदिर खोलने के लिए आंदोलन किए.

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 अपराधियों ने पिकअप चालक को गोली मार किया जख्मी, चालक माल डिलीवरी भागलपुर से दे कर घर जा रहा थाl


 बिहार  भागलपुर


भागलपुर अपराधियो  का हौसला फिर से पड़ने लगा है। भागलपुर के तत्कालीन एसपी आशीष भारती के समय कुछ हद तक अपराधियों पर लगाम लग पाया था। लेकिन वर्तमान एसपी निताशा गुड़िया के समय कानून से भय बना है लेकिन असामाजिक तत्व के लोगों के साथ साथ अपराधी छवि वाले द्वारा खुलेआम शहर में क्राइम को अंजाम दे रहे हैं। हम आपको बताते चलें कि नाथनगर मसुदनपुर थाना क्षेत्र भतोरिडा   टूटा पुल के आगे राजेंद्र नगर कुआं के समीप वाहन लूट में असफल पिकअप चालक को गोली मारकर जख्मी कर दिया। जख्मी अवस्था में ही अपने परिजन को फोन कर गोली मारने की सूचना दिया। परिजन आनन-फानन में पहुंचकर ततारपुर डॉक्टर रहमान के यहां भर्ती कराया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद वहां घायल को जेएलएनएमसीएच भेज दिया गया। उधर किलनिक पर होने की सूचना पर सिटी एसपी शुभम आर्य तथा मसुदनपुर थाना प्रभारी नितेश कुमार चौधरी वहां जैसे पहुंचे वहां से जख्मी जो इलाज करवा रहे थे वह पहले मायागंज चले गए थे। घायल के भाई अजय शाह ने बताया कि अभिमन्यु टाटा पिकअप 407 से माल की डिलीवरी देखकर भागलपुर से घर जा रहा था।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


पाखी हेगड़े और शिवा कण्टमनेनि स्‍टारर  फिल्‍म ‘मणिशंकर’ की शूटिंग पूरी


लाइट हाउस सिने क्रियेशन के बैनर तले बनने वाली खूबसूरत अदाकारा पाखी हेगड़े और शिवा कण्टमनेनि की फिल्‍म ‘मणिशंकर’ की शूटिंग पूरी हो गई है। इस फिल्‍म की शूटिंग बीते कई दिनों से हैदराबाद में चल रही थी। यह एक एक्‍शन फिल्‍म है। इस फिल्‍म की शूटिंग पूरी होने की खबर पाखी ने खुद अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट से दी। पाखी हेगड़े की यह पहली तेलुगु फिल्‍म है, जिसको लेकर वे काफी एक्‍साइटेड हैं। इसका इजहार वे पहले भी कर चुकी हैं। उन्‍हें इस फिल्‍म से काफी उम्‍मीदें हैं। पाखी टाईटल रोल कर रही है और  मणि हीरो शंकर के रोले में दिखेंगे .


पाखी ने कहा कि यह एक बेहतरीन फिल्‍म है। फिल्‍म में काम करके खूब मजा आया। फिल्‍म ‘मणिशंकर’ दर्शकों को भी खूब पसंद आने वाली है। उन्‍होंने कहा कि तेलुगु में मेरी इस शानदार यात्रा का अवसर देने के लिए शिवा कण्टमनेनि को धन्‍यवाद। साथ ही सुब्‍बा राव को भी थैंक्‍स कहना चाहूंगी, जिनका हमेशा मुझे साथ मिला। अब यह फिल्‍म जल्‍द ही पोस्‍ट प्रोडक्‍शन में जाएगी और उसके बाद इसके रिलीज की तारीख तय होगी। हम सभी लोग इस फिल्‍म को लेकर एक्‍साइटेड हैं।


आपको बता दें कि फिल्‍म ‘मणिशंकर’ में मुख्‍य भूमिका में शिवा कण्टमनेनि और पाखी के अलावा चाणक्‍या और संजना ग्‍लरानी भी हैं। फिल्‍म के निर्माता पाणि भूषण और ए वी श्रीनिवास हैं। सिनेमेटोग्राफी प्रभाकर रेड्डी का है। स्‍टोरी, स्‍क्रीन प्‍ले और डायरेक्‍शन जी वेंकट कृष्‍णन का है।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


अरविन्द अकेला कल्लू का सामाजिक देवी गीत 'बेटी जन्मावल जरूरी बा" हुआ रिलीज, बेटी है तो कल है का दे रहा सन्देश




भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार अरविन्द अकेला कल्लू अपने फैन्स के मनोरजंन के लिए गाने तो लाते ही रहते हैं, वह ऐसे सामाजिक गीत भी दर्शकों के बीच लाते हैं जिनमे एक बेहतर सन्देश होता है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को प्रोत्साहित करने के लिए अरविन्द अकेला कल्लू एक सामाजिक देवी गीत लेकर आए हैं जिसका नाम है "बेटी जन्मावल जरूरी बा"। यह वीडियो सांग किरण म्यूज़िक एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जिसे अब तक काफी लोग देख चुके हैं और यह तेजी से मिलियन क्लब में शामिल होने जा रहा है। गाना रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर पॉपुलर हो गया है. लोग लगातार इस गाने को देख रहे हैं. इस धमाल वीडियो में अरविन्द अकेला कल्लू के साथ उनकी ऎक्ट्रेस भी खूबसूरत नजर आ रही हैं. 


लिंक

https://youtu.be/pCuOK0V_3wM


अरविन्द अकेला कल्लू के इस सांग को एक थीम और कॉन्सेप्ट के आधार पर फिल्माया गया है। गाना काफी सिचुएशनल फॉर्मेट में शूट किया गया है। इस गाने में अरविन्द अकेला कल्लू और ऎक्ट्रेस की जोड़ी और इनकी अद्भुत कैमिस्ट्री दर्शकों को खूब भा रही है.

अरविन्द अकेला कल्लू ने सोशल मीडिया पर इसका लिंक शेयर करते हुए लिखा है ""बेटी है तो कल है, बेटी जन्मावल जरूरी बा, हर गाना को आपलोगों ने प्यार दिया है, लेकिन यह गाना सुनें। अगर सच है तो एक शेयर बेटी खातिर। जय माता दी।"

गाने को अरविन्द अकेला कल्लू के साथ शिल्पी राज ने गाया है। इस गीत को लिखा है आशुतोष तिवारी ने वहीं इसका संगीत रौशन सिंह ने दिया है. इस वीडियो का डायरेक्शन पंकज सोनी ने किया है.

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


अंकुश राजा का देवी गीत 'मोरा घरवा नाही अईलू हो' कल होगा रिलीज



भोजपुरी फिल्मों और संगीत उद्योग के सबसे लोकप्रिय गायक अभिनेता अंकुश राजा का देवी गीत 'मोरा घरवा नाही अईलू हो' 25 सितंबर सुबह 6 बजे रिलीज होने वाला है । ये सांग वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगा।


वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के एमडी रत्नाकर कुमार ने सोशल मीडिया के अपने ऑफिशियल अकाउंट पर पोस्टर व टीजर शेयर करते हुए लिखा, कल सुबह 6 बजे आ रहा है सुपरस्टार अंकुश राजा और feat सबा खान का बहुत ही प्यारा देवी गीत (मोरा घरवा नाही अईलू हो) का वीडियो सांग तो आप लोग उस वीडियो को देखे और प्यार आशीर्वाद दे।


अंकुश राजा ने सोशल मीडिया के अपने ऑफिशियल अकाउंट पर पोस्टर व टीजर शेयर करते हुए लिखा,कल सुबह 6 बजे (देवी गीत पचरा) वीडियो रिलीज हो रहा है worldwide records से देखना न भूले।


अंकुश राजा के इस नए गाने में उनकी एक्ट्रेस सबा खान बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वे पारंपरिक परिधान घाघरा चोली में बेहद कमाल की लग रही हैं, वहीं अंकुश राजा के साथ उनके डांस मूव्स बेहद ग्लैमरस लग रहे हैं।

अंकुश राजा ने इसे बेहद शानदार अंदाज में गाया है। गाने में अंकुश राजा का खास अंदाज साफ नजर आ रहा है। इस गाने को बिल्कुल अलग अंदाज में शूट किया गया है, जिसे दर्शक खूब एन्जॉय कर रहे हैं। 


इस सुपरहिट गाने को अंकुश राजा ने गाया है। गाने को बोस रामपुरी ने लिखा है,जबकि गाने का संगीत छोटू रावत  ने दिया है। निर्माता रत्नाकर कुमार, वीडियो निर्देशक आर्यन देव, गार्जियन लखन बाबा,मैनेजर नेता जी,प्रोडक्शन हेड पंकज सोनी,डीओपी राजेश राठौर, रवि राठौर और एडिटिंग मीत जी की है।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


भोजपुरिया में दम बा' में दिखा विनय आनंद का दम


स्काई फ़िल्म क्रिएशन बैनर के तले निर्मित बॉलीवुड और भोजपुरी अभिनेता विनय आनंद की भोजपुरी फिल्म 'भोजपुरिया में दम बा' रिलीज हो चुकी है। जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। फिल्म को बंपर ओपनिंग मिली है। आज उत्तर प्रदेश के प्रयागराज एक सिनेमाघर में दर्शकों का हुजूम देखने को मिल रहा है।  


जिसको लेकर इंस्टाग्राम पर विनय आनंद ने एक शार्ट वीडियो शेयर किया है। जिसके साथ उन्होंने लिखा है कि  प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) में मेरी भोजपुरी फ़िल्म 'भोजपुरिया में दम बा' रिलीज हुई, इस कोरोना के माहौल में भी पब्लिक की भीड़ दिखाई दे रही है,यह भोजपुरिया जनता का प्यार है, दिल से धन्यवाद जो आप लोग मेरी फिल्म देखने आए, मेरे दर्शक मेरे लिए भगवान है। जब बिहार लगेगी तो खूब प्यार मिलेगा यही आशा करता हूँ।


फिल्म के बारे में विनय ने कहा कि फिल्म को उत्तर प्रदेश में अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। पब्लिक ने दिल खोलकर हमारे काम को सराहा है, तभी तो सिनेमाघर में पैर रखने के लिए भी जगह नहीं है। और लोगों की फिल्म के प्रति उत्सुकता तो वीडियो में देखी जा सकती है। जो सिनेमाघर में जाने के लिए कितने एक्ससाइटेट हैं। 


आगे विनय ने कहा कि मैं फिलहाल दो बॉलीवुड फिल्मों में काम कर रहा हूँ। और एक अच्छे बैनर के साथ बॉलीवुड के नए प्रोजेक्ट पर मेरी बातचीत चालू है। जल्द ही एक अच्छा खबर आप सब के साथ साझा करूंगा। एक बार फिर से दर्शकों को बॉलीवुड में विनय आनंद का फेलेवर देखने को मिलने वाला है।


उल्लेखनीय है कि भोजपुरी फिल्म 'भोजपुरिया में दम बा' के निर्देशक हेमराज वर्मा और निर्माता शम्स जिया खान  हैं। कॉन्सेप्ट हेमराज वर्मा का है। गीत-संगीत जाहिद अख्तर का है। छायांकन ओम मिश्रा, नृत्य विवेक थापा, मारधाड़ दिनेश यादव, कला सौरभ मिश्रा का है। लाईन प्रोड्यूसर जीतेन्द्र गुप्ता जीतू हैं।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

अभिनेता कौशिक द्विवेदी निर्देशन में माँ विंध्यवासिनी का भजन की शूटिंग संपन्न



माँ विंध्यवासिनी की असीम कृपा से फिल्म अभिनेता व कोरियोग्राफर कौशिक द्विवेदी ने माँ विंध्यवासिनी को समर्पित भजन की शूटिंग कंप्लीट कर ली है। यह दो भाइयों की मार्मिक कहानी पर आधारित भजन बहुत जल्द ही म्यूजिक कंपनी सुर सरगम के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर नवरात्रि के पहले रिलीज किया जाएगा। इस भजन की शूटिंग पूरे 3 दिन में विंध्यवासिनी मां के धाम से लेकर महाकाली गुफा एवं विंध्याचल के उच्च पर्वत शिखर पर शूटिंग पूरी की गई है।


गौरतलब है कि विंध्याचल धाम के तीर्थ पुरोहित आचार्य अगस्त्य द्विवेदी के छोटे भाई अभिनेता कौशिक द्विवेदी रूपहले परदे पर बतौर हीरो धमाकेदार एंट्री करने जा रहे हैं। कौशिक द्विवेदी के रूप में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को एक नायाब सितारा मिलने जा रहा है। इसी दौरान कौशिक द्विवेदी के एक हिंदी भजन शूटिंग शुरू की गई।

मां विंध्यवासिनी जी के ही नाम पर है यह हिंदी भजन सिंगर पंकज गौतम ने गाया है। इसमें कौशिक द्विवेदी न सिर्फ एक्टर के रूप में नजर आएंगे बल्कि वह इस म्यूज़िक वीडियो के डायरेक्टर भी हैं। इस गाने के निर्माता अगस्त्य द्विवेदी और लक्की कुमार कौशल हैं। इस गीत के डीओपी कामरान खान, मेकअप मैन हामिद दादा हैं। इसमे श्रवण डांस क्लासेज के मेम्बर्स दीप, माता प्रसाद, संजय, मोहित कौशल, राहुल कौशल, शिव शक्ति का सहयोग प्राप्त है।

आपको बता दें कि निर्देशक मिथिलेश अविनाश की समाज को जागरूक करने वाली भोजपुरी फ़िल्म “ सीता जईसन भौजी हमार” में जल्द दिखाई देने वाले अभिनेता कौशिक द्विवेदी अब एक्टिंग के साथ साथ डायरेक्शन के क्षेत्र में भी एंट्री कर चुके है।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हिमाचल प्रदेश

जगत सिंह तोमर


हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला सिरमौर में  कृषि विभाग की तरफ से किसानों के लिए जागरूकता शिविर लगाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में पांवटा विकासखंड की ग्राम पंचायत पड़दूनी में आतमा प्रोजेक्ट की तरफ से किसानों को प्राकृतिक खेती के प्रति जानकारी देने के लिए एक शिविर आयोजित किया गया।

आत्मा प्रोजेक्ट के तकनीकी अधिकारी नरेंद्र कुमार एवं महेश सारटा ने किसानों को प्राकृतिक खेती के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक देसी गाय से डेढ़ सौ बीघा खेती कर सकते हैं तथा एक देसी गाय के गोबर में 300 से 500 करोड़ जीवाणु होते हैं। प्राकृतिक खेती में किसानों को कीटनाशक दवाईयां जैसे नीमास्त्र, अग्नि अस्त्र, ब्रह्मास्त्र, दशपर्णी अर्क, तथा खट्टी लस्सी, सौंठास्त्र, तथा सप्तधान्य अर्कुर के बारे में किसानों को जानकारी दें।

विषयवाद विशेषज्ञ कृषि पांवटा साहिब डॉक्टर राजूक ने भी प्राकृतिक खेती के बारे में किसानों को जानकारी दी और सभी किसानों को प्रशिक्षण शिविर में आने का धन्यवाद किया।

इस प्रशिक्षण शिविर में ग्राम पंचायत प्रधान सरोज, वार्ड सदस्य तथा सहायक सहित किसान मौजूद रहे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


आज भाजपा  चुनाव आयोग सेल , बिहार प्रदेश द्वारा डिजिटल माध्यम से  बैंकों का विलय-आधारभूत ढांचे में परिवर्तन की आवश्यकता पर बल  विषय पर सेमिनार आयोजित किया गया। सेमिनार के मुख्य वक्ता बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री, राज्यसभा सांसद, वरिष्ट भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने  कहा कि  50 वर्ष पूर्व भी  इंदिरा गांधी द्वारा 14 बैंको का राष्ट्रीय करण किया था, 1980 में 6 और बैंको राष्ट्रीय करण हुआ और इनके द्वारा गरीबी हटाओ का नारा दिया गया। इसका तत्काल लाभ हुआ  लंबे समय मे इससे देश को हानि हुई। श्री मोदी ने बोलते हुए कहा कि बिज़नेस  सरकार नही कर सकती है।सरकार सिर्फ नीतियाँ बना सकती है, देश मे जनकल्याणकारी कार्यक्रमो को चला सकती है। आज दुनियां के 100 बैंक ग्लोबल बैंक है लेकिन भारत का  एस बी आई एक मात्र  बैंक है जो ग्लोबल है। उन्होंने आगे कहा कि नीरव मोदी, बिजय माल्या जैसे  लोगो को नरेंद्र मोदी सरकार में  लोन नही दिए गए बल्कि  कांग्रेस सरकार ने ऐसा कार्य किया।आज बैंको की हालत खराब है, टैक्स पेयर्स का 3 लाख 16 हजार करोड़ पैसा बैंको को देना पड़ा ताकि वह सही से काम कर सके इतना ही नही अभी 2 लाख करोड़ और देने की आवश्यकता है। उन्होंने मोदी सरकार की तारीफ करते करते हुए कहा कि आज42 करोड़ से ज्यादा खुल चुके जन धन खातों के बल पर कोरोना जैसे महामारी में सरकार अरबो खरबो रुपैया गरीबो के खाते में सीधे भेजने में सफल हुई जबकि अमेरिका जैसे देश मे ऐसी कोई ब्यबस्था नही रहने के कारण उन्हें अपने लोगो  को  चेक से भुगतान करने में 6 माह लग गया। बैंको का आज लगातार एन पी ए  बड रहा है इसलिये ऐसा करना आवश्यक हो गया है। भाजपा नेता ने कांग्रेस व वामपंथी नेताओ  पर हमला करते हुए कहा कि वे देश की जनता को  बैंको के विलय पर गुमराह करते है। इन्होंने बैंक कर्मियों एवं बीमा कंपनियों के अधिकारियों एवं कर्मियों को आस्वस्त  करते हुए कहा कि उनकी सेवा पर इससे कोई अंतर नही पड़ेगा। भाजपा नेता ने सेल के नेताओ से इन बातों को जन-जन तक पहुचाने की अपील की। सेमिनार को प्रदेश संयोजक राधिका रमन, प्रदेश नेता हरेंद्र प्रसाद सिंह संभु प्रसाद सिंह,  आदि ने भी संबोधित किया। सेमिनार में प्रमंडलीय सह प्रभारी संजय कुमार वर्मा, भागलपुर जिला संयोजक बिनोद सिन्हा, नवीन चिंटू, सोमनाथ शर्मा, राहुल तिवारी, अल्तमस आलम संगीता मिश्रा, सहित बिहार के सभी संयोजक , सह संयोजक एवम कार्यकर्ता शामिल हुए।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


 समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में चेहल्लुम पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण के संबंध में विचार विमर्श के उद्देश्य से जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।उक्त अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा की चेहल्लुम पर्व का आयोजन  सदभाव पूर्ण वातावरण में कोविड:19 के कारण उत्पन्न परिस्थितियों को ध्यान में रखकर किया जाए इस हेतु आम नागरिकों का सहयोग अपेक्षित है।उन्होंने कहा कि सघन टीकाकरण अभियान के फलस्वरूप कोविड:19 संक्रमण संबंधित मामलों में निरंतर कमी आ रही है,फिर भी वायरस के प्रवृति को दृष्टि में रखते हुए संक्रमण से बचाव हेतु निर्धारित सावधानियों का पालन नितांत आवश्यक है।अतः पर्व के आयोजन क्रम में कोविड:19 संक्रमण से बचाव हेतु निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य एवं अपेक्षित होगा।जिलाधिकारी महोदय ने कहा की पंचायत निर्वाचन अंतर्गत द्वितीय चरण में दिनाक:29/09/2021 को जगदीशपुर प्रखंड में मतदान निर्धारित है,जिसके सुचारू क्रियान्वयन हेतु तैयारी प्रारम्भ कर दी गई है।पंचायत निर्वाचन कार्य के सुचारू संचालन में जिला प्रसाशन की व्यस्तता को देखते हुए जिला स्तरीय शांति समिति,मुहर्रम एवं चेहल्लुम सेंट्रल कमिटी से पर्व के सद्भावपूर्ण/सुचारू आयोजन में प्रभावशाली भूमिका अपेक्षित है।जिलाधिकारी ने थाना स्तर पर अविलंब शांति समिति के बैठक आयोजन का निदेश दिया है।बैठक के दौरान 

सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि जुलूस आयोजन हेतु संबंधित थाना से लाइसेंस प्राप्त करना अनिवार्य होगा,इस हेतु नियमानुसार जुलूस आयोजन के सम्बंध में विस्तृत विवरणी थाना को उपलब्ध कराना अपेक्षित होगा।अन्य पर्वो की भांति आसन्न चेहल्लुम पर्व के अवसर पर भी DJ का उपयोग पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।बैठक के दौरान शांति समिति,चेहल्लुम सेंट्रल कमिटी के माननीय सदस्यगणों द्वारा पर्व के सद्भावपूर्ण वातावरण  आयोजन के संदर्भ में बहुमूल्य सुझाव दिए गए।बैठक के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक नवगछिया ने विभिन्न पर्वो के सुचारू आयोजन में जिला स्तरीय शांति समिति की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि चेहल्लुम पर्व के सद्भावपूर्ण वातावरण आयोजन में भी शांति समिति से सहयोग अपेक्षित है।

            बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, पुलिस अधीक्षक(नगर),सहायक समाहर्ता,अपर समाहर्ता सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 गोड्डा सहित  झारखंड के विभिन्न जिलों महिला सशक्तिकरण की आड़ में छेडखानी, रेप,दहेज,दहेज हत्या  कानूनों का हो रहा है दुरूपयोग यह बाते परित्राण फाउंडेशन के  काउंसेलर प्रदीप कुमार विद्यार्थी झारखंड के ग्रामीण मंत्री (पूर्व)सह पौडैयाहाट विधायक को मांग पत्र  सौंपते हुए कही।उन्होंने बताया कि छेड़खानी, रेप,दहेज का फर्जी केस कर ब्लैकमेलिंग करने का गिरोह  गोड्डा में भी सक्रिय होने लगा है,जहाँ  कानून को ढाल बनाकर एक महिला कई पुरूषों को केस कर परेशान ब्लेकमेल कर रही है,लाकडाउन के बाद फर्जी मुकदमों की बाढ आ गई है,आज देश में नदी-नालों ,  पशु-पक्षियों  के लिए,रसायनों के लिए आयोग व मंत्रालय है मगर आजादी के 70 सालों बाद भी पुरूषो  के लिए न तो आयोग है न मंत्रालय,आज देश में   98000  पुरूष हर साल आत्महत्या कर रहे हैं, जबकि  सरकारी डाटा के अनुसार 76% रेप, 54% छेडखानी  98% दहेज प्रताड़ना के मामलों फर्जी पाए जा रहे हैं ,महिला की पहली ही विकायत पर पुरूषों को दोषी मान लिया जाता है , उन्होंने पुरूष आयोग व मंत्रालय गठन को लेकर शीघ्र पहल की मांग की जिसपर झारखंड मेंपूर्व मंत्री सह पौडैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने विधानसभा में आवाज उठाने का आश्वासन दिया।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 स्कीम वर्करों के राष्ट्रीय हड़ताल पर रसोइयों ने किया प्रदर्शन,



*एम डी एम का एनजीओकरण बन्द हो, रसोइयों को मिले सरकारी कर्मी का दर्जा*


24 सितम्बर 2021, नाथनगर, भागलपुर


स्कीम वर्करों के राष्ट्रीय हड़ताल के मौके पर आज बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ (ऐक्टू) के बैनर तले विद्यालय रसोइयों ने नाथनगर स्टेशन परिसर में प्रदर्शन किया। इसके पूर्व एमडीएम योजना के एनजीओकरण पर रोक लगाओ, विद्यालय रसोइयों सहित सभी स्कीम वर्करों को सरकारी कर्मी का दर्जा दो, तत्काल प्रतिमाह 21 हजार रुपये मानदेय दो, मजदूरों की गुलामी के 4 लेबर कोड रद्द करो आदि मांगो को बुलंद करते हुए रसोइया अपने-अपने विद्यालय से स्टेशन परिसर स्थित महावीर पार्क में जमा हुई और सभा की। सभा का संचालन व प्रदर्शन का नेतृत्व संघ के संयोजक पुनम देवी ने किया।


       प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए ऐक्टू के राज्य सह जिला सचिव मुकेश मुक्त ने कहा कि केंद्र-राज्य की सरकारें विद्यालय रसोइयों को सरकारी कर्मी का दर्जा देने के बजाय इसके काम को खत्म कर देने की ओर बढ़ रही है। विद्यालय मध्याह्न भोजन योजना को एनजीओ के हवाले कर इसे बर्बाद कर देना चाहती है।

       उन्होंने कहा कि सरकार इस योजना से अपना हाथ खींच कर इसके शुरुआत की मूल भावना पर ही कुठाराघात कर रही है। इस योजना की शुरुआत सुप्रीम कोर्ट के आदेश से सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के कुपोषण को दूर करने, उन्हें असमय विद्यालय छोड़ने से रोकने आदि के लिए की गई थी। इस उद्देश्य की पूर्ति में सफलता भी मिली शुरु हुई थी लेकिन एनडीए सरकार आते ही इस तरह के गरीब पक्षीय योजनाओं को खत्म करने की तरफ कदम बढ़ाने लगी। सरकार को बताना चाहिए कि मध्यान्ह भोजन योजना को एनजीओ के हवाले करने के बाद इसमें कार्यरत ढ़ाई लाख रसोइयों का क्या होगा?


       बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ (ऐक्टू) की संयोजक पुनम देवी ने कहा कि रसोइयों को महीने में सिर्फ 1500/- प्रोत्साहन राशि मिलती है, वो भी साल में 10 महीने। लॉक डाउन में वह भी नहीं मिला। स्कूल खुल गया है लेकिन बच्चों के लिए भोजन बनना शुरु नहीं हुआ। आखिर सरकार की नीयत क्या है? 27 सितम्बर के भारत बन्द में रसोइया बढ़-चढ़ कर भाग लेंगी और अपनी मांगों को बुलंद करते हुए देश के मजदूरों-किसानों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करेगी।


       प्रदर्शन में ऐक्टू के राज्य सह जिला सचिव मुकेश मुक्त, बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ (ऐक्टू) के संयोजक पूनम देवी, रानी देवी, रेखा देवी, कौशल्या देवी, आशा देवी, मुन्नी देवी, मीरा देवी, सुनैना देवी, तारा देवी, वीणा देवी, अनिता देवी, सुनीता देवी, ललिता देवी, समोखा देवी, लक्ष्मी देवी, मकुलया देवी व कुन्ता देवी आदि शामिल हुई।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बह पुलिस भवन निर्माण निगम की विभिन्न योजनाओं

का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया


मुख्य बिन्दु


• बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम द्वारा 237.881 करोड़ की लागत से 38 थाना भवन, सुपौल पुलिस लाईन, केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्थान, बिहटा सहित कुल 94 नवनिर्मित पुलिस भवनों का उद्घाटन एवं 149.96 करोड़ की लागत से बनने वाले 57 पुलिस भवनों का शिलान्यास किया गया ।


• जिन जिलों में थाना भवन के लिये जमीन नहीं मिल रही है वहां के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित करें।


• जिन थानों के लिये जमीन उपलब्ध हो गयी है वहां निर्माण कार्य तेजी से करें।


• राजगीर में पुलिस एकेडमी अच्छा बना है। अभी भी उसका कुछ कार्य बाकी है, उसे जल्द से जल्द पूरा करें।


• सिर्फ भवनों का निर्माण ही नहीं करना है बल्कि उसका मेंटेनेंस भी करना है।


• पुलिस पेट्रोलिंग का काम निरंतर हो, जहां भी अपराध की घटनायें होती हैं उनका अनुसंधान तेजी से करें।


• जो भी शराब के कारोबार में लिप्त हैं उनपर कड़ी कार्रवाई करें, शराब धंधेबाजों को किसी भी हाल में न छोड़ें।

• हर थाने एवं सरकारी कार्यालयों में महिला पदाधिकारी एवं कर्मी की उपस्थिति हो, इससे वहां शिकायत लेकर आने वाली महिलाओं के आत्मविश्वास में वृद्धि होगी।


पटना, 24 सितम्बर 2021 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज 1 अणे मार्ग स्थित 'संकल्प' में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम द्वारा 237.881 करोड़ की लागत से 38 थाना भवन, सुपौल पुलिस लाईन, केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्थान, बिहटा सहित कुल •94 नवनिर्मित पुलिस भवनों का उद्घाटन एवं 149.96 करोड़ की लागत से बनने वाले 57 पुलिस भवनों का शिलान्यास किया।


इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम को इस बात के लिए बधाई देता हूं कि आज 94 पुलिस भवनों का उद्घाटन किया गया है और इसके साथ-साथ 57 पुलिस भवनों का शिलान्यास भी किया गया है। वर्ष 2005 से जब हमलोगों को काम करने का मौका मिला उसके पश्चात् हमने सभी चीजों का अध्ययन किया तो पता चला कि पुलिस बल की काफी कमी है, उनके पास वाहन, हथियार के साथ-साथ उनके रहने सहने की भी समस्या है, पुलिस भवनों का भी अभाव है। इन सभी चीजों पर काम किया गया। पुलिस बल की संख्या बढ़ायी गई, उनके लिये वाहन और आधुनिक हथियार उपलब्ध कराये गये। उन्होंने कहा कि पुलिस भवन निर्माण निगम का गठन 1974 में हुआ था। इसको वर्ष 2007 में हमने रिवाइव किया। इसके बाद से ही थाना और पुलिस विभाग के कई भवनों का निर्माण पुलिस भवन निर्माण निगम से कराया जा रहा है।


उन्होंने कहा कि जिन थानों के पास भवन निर्माण लिये अपनी जमीन है उनके लिये जमीन उपलब्ध करायी जाय। जिन थानों के लिये जमीन उपलब्ध हो गयी है वहां निर्माण कार्य तेजी से करें, इस काम में देर न करें। जिन जिलों में थाना भवन के लिये जमीन नहीं मिल रही है वहां के जिलाधिकारी और एस०पी० जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित करें। जिन थानों को जमीन नहीं मिली है इसके लिये मीटिंग करिये और बाधाओं को दूर करने की कोशिश करिये।


मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस थानों को दो विंग में बांटा गया है एक विंग लॉ एण्ड ऑर्डर देख रहा है और दूसरा अनुसंधान के कार्य में लगा है। कानून व्यवस्था की बेहतर स्थिति बनाये रखने के साथ-साथ अनुसंधान कार्य भी तेजी से करें। पहले पुलिस बल में महिलाओं की संख्या कितनी थी ? हमलोगों ने तय कर पुलिस बल में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण दिया। आज जितनी संख्या में महिलायें बिहार पुलिस बल में हैं उतनी संख्या में पूरे देश में महिलायें पुलिस बल में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिये थानों में अलग से व्यवस्था की जा रही है। उनके लिये रहने के साथ-साथ सभी जरूरी सुविधायें उपलब्ध करायी जा रही हैं। हमलोगों ने तय किया है कि हर थाने एवं सरकारी कार्यालयों में महिला पदाधिकारी एवं कर्मी की उपस्थिति हो, इससे वहां शिकायत लेकर आने वाली महिलाओं के आत्मविश्वास में वृद्धि होगी।


मुख्यमंत्री ने कहा कि राजगीर में पुलिस एकेडमी अच्छा बना है। अभी भी उसका कुछ कार्य बाकी है, उसे जल्द से जल्द पूरा करें। पुलिस भवन निर्माण निगम समय तय करके इसके काम को तेजी से पूर्ण करे। इसके पूर्ण हो जाने से पूरे देश में बिहार पुलिस एकेडमी का एक विशेष स्थान होगा। उन्होंने कहा कि संसाधन की जो और जरूरत होगी सरकार उपलब्ध करायेगी।


मुख्यमंत्री ने कहा कि सिर्फ भवनों का निर्माण ही नहीं करना है बल्कि उसका में भी करना है। पुलिस पेट्रोलिंग का काम निरंतर हो। जहां भी अपराध की घटनायें हो

उनका अनुसंधान तेजी से हो । स्पीडी ट्रायल का काम भी ठीक से हो ताकि दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिल सके। उन्होंने कहा कि जो भी शराब के कारोबार में लिप्त हैं उन पर कड़ी कार्रवाई करें, शराब धंधेबाजों को छोड़ना नहीं है। जिन थानों को जिम्मेदारी मिली है वे थाने काम कर रहे हैं या नहीं उस पर भी आपलोग नजर रखें। पुलिस एकेडमी से नये ट्रेंड अधिकारियों को शराब धंधेबाजों को पकड़ने में लगाइये।


कार्यक्रम को पुलिस महानिदेशक श्री एस0के0 सिंघल, अपर मुख्य सचिव गृह श्री चैतन्य प्रसाद, बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री आलोक राज ने भी संबोधित किया ।


इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह उपस्थित थे, जबकि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ऊर्जा-सह- योजना एवं विकास मंत्री श्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, मुख्य सचिव श्री त्रिपुरारी शरण, विकास आयुक्त श्री आमिर सुबहानी, गृह विभाग के सचिव श्री के० सेंथिल कुमार, बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के मुख्य अभियंता श्री सोहेल अख्तर, सुपौल जिला के जिलाधिकारी श्री महेंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक सुपौल श्री मनोज कुमार सहित अन्य वरीय पदाधिकारी जुड़े हुए

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top