गोड्डा सहित झारखंड के विभिन्न जिलों महिला सशक्तिकरण की आड़ में छेडखानी, रेप,दहेज,दहेज हत्या कानूनों का हो रहा है दुरूपयोग यह बाते परित्राण फाउंडेशन के काउंसेलर प्रदीप कुमार विद्यार्थी झारखंड के ग्रामीण मंत्री (पूर्व)सह पौडैयाहाट विधायक को मांग पत्र सौंपते हुए कही।उन्होंने बताया कि छेड़खानी, रेप,दहेज का फर्जी केस कर ब्लैकमेलिंग करने का गिरोह गोड्डा में भी सक्रिय होने लगा है,जहाँ कानून को ढाल बनाकर एक महिला कई पुरूषों को केस कर परेशान ब्लेकमेल कर रही है,लाकडाउन के बाद फर्जी मुकदमों की बाढ आ गई है,आज देश में नदी-नालों , पशु-पक्षियों के लिए,रसायनों के लिए आयोग व मंत्रालय है मगर आजादी के 70 सालों बाद भी पुरूषो के लिए न तो आयोग है न मंत्रालय,आज देश में 98000 पुरूष हर साल आत्महत्या कर रहे हैं, जबकि सरकारी डाटा के अनुसार 76% रेप, 54% छेडखानी 98% दहेज प्रताड़ना के मामलों फर्जी पाए जा रहे हैं ,महिला की पहली ही विकायत पर पुरूषों को दोषी मान लिया जाता है , उन्होंने पुरूष आयोग व मंत्रालय गठन को लेकर शीघ्र पहल की मांग की जिसपर झारखंड मेंपूर्व मंत्री सह पौडैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने विधानसभा में आवाज उठाने का आश्वासन दिया।


0 comments: