अंकुश राजा का देवी गीत 'मोरा घरवा नाही अईलू हो' कल होगा रिलीज
भोजपुरी फिल्मों और संगीत उद्योग के सबसे लोकप्रिय गायक अभिनेता अंकुश राजा का देवी गीत 'मोरा घरवा नाही अईलू हो' 25 सितंबर सुबह 6 बजे रिलीज होने वाला है । ये सांग वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगा।
वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के एमडी रत्नाकर कुमार ने सोशल मीडिया के अपने ऑफिशियल अकाउंट पर पोस्टर व टीजर शेयर करते हुए लिखा, कल सुबह 6 बजे आ रहा है सुपरस्टार अंकुश राजा और feat सबा खान का बहुत ही प्यारा देवी गीत (मोरा घरवा नाही अईलू हो) का वीडियो सांग तो आप लोग उस वीडियो को देखे और प्यार आशीर्वाद दे।
अंकुश राजा ने सोशल मीडिया के अपने ऑफिशियल अकाउंट पर पोस्टर व टीजर शेयर करते हुए लिखा,कल सुबह 6 बजे (देवी गीत पचरा) वीडियो रिलीज हो रहा है worldwide records से देखना न भूले।
अंकुश राजा के इस नए गाने में उनकी एक्ट्रेस सबा खान बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वे पारंपरिक परिधान घाघरा चोली में बेहद कमाल की लग रही हैं, वहीं अंकुश राजा के साथ उनके डांस मूव्स बेहद ग्लैमरस लग रहे हैं।
अंकुश राजा ने इसे बेहद शानदार अंदाज में गाया है। गाने में अंकुश राजा का खास अंदाज साफ नजर आ रहा है। इस गाने को बिल्कुल अलग अंदाज में शूट किया गया है, जिसे दर्शक खूब एन्जॉय कर रहे हैं।
इस सुपरहिट गाने को अंकुश राजा ने गाया है। गाने को बोस रामपुरी ने लिखा है,जबकि गाने का संगीत छोटू रावत ने दिया है। निर्माता रत्नाकर कुमार, वीडियो निर्देशक आर्यन देव, गार्जियन लखन बाबा,मैनेजर नेता जी,प्रोडक्शन हेड पंकज सोनी,डीओपी राजेश राठौर, रवि राठौर और एडिटिंग मीत जी की है।
संवाददाता - शाहिद आलम


0 comments: