अपराधियों ने पिकअप चालक को गोली मार किया जख्मी, चालक माल डिलीवरी भागलपुर से दे कर घर जा रहा थाl
बिहार भागलपुर
भागलपुर अपराधियो का हौसला फिर से पड़ने लगा है। भागलपुर के तत्कालीन एसपी आशीष भारती के समय कुछ हद तक अपराधियों पर लगाम लग पाया था। लेकिन वर्तमान एसपी निताशा गुड़िया के समय कानून से भय बना है लेकिन असामाजिक तत्व के लोगों के साथ साथ अपराधी छवि वाले द्वारा खुलेआम शहर में क्राइम को अंजाम दे रहे हैं। हम आपको बताते चलें कि नाथनगर मसुदनपुर थाना क्षेत्र भतोरिडा टूटा पुल के आगे राजेंद्र नगर कुआं के समीप वाहन लूट में असफल पिकअप चालक को गोली मारकर जख्मी कर दिया। जख्मी अवस्था में ही अपने परिजन को फोन कर गोली मारने की सूचना दिया। परिजन आनन-फानन में पहुंचकर ततारपुर डॉक्टर रहमान के यहां भर्ती कराया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद वहां घायल को जेएलएनएमसीएच भेज दिया गया। उधर किलनिक पर होने की सूचना पर सिटी एसपी शुभम आर्य तथा मसुदनपुर थाना प्रभारी नितेश कुमार चौधरी वहां जैसे पहुंचे वहां से जख्मी जो इलाज करवा रहे थे वह पहले मायागंज चले गए थे। घायल के भाई अजय शाह ने बताया कि अभिमन्यु टाटा पिकअप 407 से माल की डिलीवरी देखकर भागलपुर से घर जा रहा था।


0 comments: