अब महाराष्ट्र सरकार का ऐलान, 7 अक्टूबर से राज्य में सभी मंदिर दोबारा खुलेंगे. मुंबई. कोरोना महामारी (Covid-19 Pandemic) के कारण महाराष्ट्र में बंद किए गए सभी मंदिर 7 अक्टूबर से दोबारा (Temples Reopen) खोले जा सकेंगे. 7 अक्टूबर को नवरात्रि का पहला दिन है. इसकी जानकारी राज्य के मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से दी गई है. दरअसल मंदिरों को बंद करने के मुद्दे पर राज्य में प्रदर्शन भी हो रहे थे. अन्ना हजारे समेत कई नेताओं ने मांग की थी कि राज्य में मंदिर खोले जाएं. महाराष्ट्र सरकार का ऐलान, 7 अक्टूबर से राज्य में सभी मंदिर दोबारा खुलेंगे
महाराष्ट्र सरकार का ऐलान, 7 अक्टूबर से राज्य में सभी मंदिर दोबारा खुलेंगे
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे. (फाइल फोटो)
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे. (फाइल फोटो)
दरअसल मंदिरों (Temples) को बंद करने के मुद्दे पर
मुंबई. कोरोना महामारी (Covid-19 Pandemic) के कारण महाराष्ट्र में बंद किए गए सभी मंदिर 7 अक्टूबर से दोबारा (Temples Reopen) खोले जा सकेंगे. 7 अक्टूबर को नवरात्रि का पहला दिन है. इसकी जानकारी राज्य के मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से दी गई है. दरअसल मंदिरों को बंद करने के मुद्दे पर राज्य में प्रदर्शन भी हो रहे थे. अन्ना हजारे समेत कई नेताओं ने मांग की थी कि राज्य में मंदिर खोले जाएं.
राज्य सरकारअभी भी कोरोना वायरस के प्रसार के डर से धार्मिक स्थलों को फिर से खोलने से कतरा रही थी, खासकर जब महामारी की तीसरी लहर का अनुमान लगाया जा रहा है. लेकिन विपक्ष की तरफ से इसे लेकर मांग की जा रही थी.
महाराष्ट्र की बीजेपी इकाई के चीफ चंद्रकांत पाटिल ने कहा था, ‘राज्य में मंदिर, मस्जिद, चर्च, गुरुद्वारा, जैन मंदिर शुरू करने के लिए BJP शंखनाद आंदोलन कर रही है. सरकार लोगों की भावनाओं का अनादर कर रही है.’ इस दौरान भाजपा की महाराष्ट्र इकाई ने राज्य में अलग-अलग जगहों पर मंदिर खोलने के लिए आंदोलन किए.

0 comments: