समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में चेहल्लुम पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण के संबंध में विचार विमर्श के उद्देश्य से जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।उक्त अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा की चेहल्लुम पर्व का आयोजन सदभाव पूर्ण वातावरण में कोविड:19 के कारण उत्पन्न परिस्थितियों को ध्यान में रखकर किया जाए इस हेतु आम नागरिकों का सहयोग अपेक्षित है।उन्होंने कहा कि सघन टीकाकरण अभियान के फलस्वरूप कोविड:19 संक्रमण संबंधित मामलों में निरंतर कमी आ रही है,फिर भी वायरस के प्रवृति को दृष्टि में रखते हुए संक्रमण से बचाव हेतु निर्धारित सावधानियों का पालन नितांत आवश्यक है।अतः पर्व के आयोजन क्रम में कोविड:19 संक्रमण से बचाव हेतु निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य एवं अपेक्षित होगा।जिलाधिकारी महोदय ने कहा की पंचायत निर्वाचन अंतर्गत द्वितीय चरण में दिनाक:29/09/2021 को जगदीशपुर प्रखंड में मतदान निर्धारित है,जिसके सुचारू क्रियान्वयन हेतु तैयारी प्रारम्भ कर दी गई है।पंचायत निर्वाचन कार्य के सुचारू संचालन में जिला प्रसाशन की व्यस्तता को देखते हुए जिला स्तरीय शांति समिति,मुहर्रम एवं चेहल्लुम सेंट्रल कमिटी से पर्व के सद्भावपूर्ण/सुचारू आयोजन में प्रभावशाली भूमिका अपेक्षित है।जिलाधिकारी ने थाना स्तर पर अविलंब शांति समिति के बैठक आयोजन का निदेश दिया है।बैठक के दौरान
सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि जुलूस आयोजन हेतु संबंधित थाना से लाइसेंस प्राप्त करना अनिवार्य होगा,इस हेतु नियमानुसार जुलूस आयोजन के सम्बंध में विस्तृत विवरणी थाना को उपलब्ध कराना अपेक्षित होगा।अन्य पर्वो की भांति आसन्न चेहल्लुम पर्व के अवसर पर भी DJ का उपयोग पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।बैठक के दौरान शांति समिति,चेहल्लुम सेंट्रल कमिटी के माननीय सदस्यगणों द्वारा पर्व के सद्भावपूर्ण वातावरण आयोजन के संदर्भ में बहुमूल्य सुझाव दिए गए।बैठक के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक नवगछिया ने विभिन्न पर्वो के सुचारू आयोजन में जिला स्तरीय शांति समिति की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि चेहल्लुम पर्व के सद्भावपूर्ण वातावरण आयोजन में भी शांति समिति से सहयोग अपेक्षित है।
बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, पुलिस अधीक्षक(नगर),सहायक समाहर्ता,अपर समाहर्ता सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।


0 comments: