भाकपा-माले व ऐक्टू ने दी कॉमरेड प्रवीण कुमार पंकज को भावभीनी श्रद्धांजलि*
*कॉमरेड प्रवीण कुमार पंकज के निधन से पार्टी, जनता व उनके परिवार को अपूरणीय क्षति : एस के शर्मा*
20 अगस्त, भागलपुर
भाकपा-माले के नगर कमिटी सदस्य सह नाथनगर ब्रांच सचिव और ऐक्टू के जिला कमिटी सदस्य कॉमरेड प्रवीण कुमार पंकज को श्रद्धांजलि देने के लिए आज स्थानीय सुरखीकल स्थित यूनियन कार्यालय में सभा आयोजित की गई। मौके पर कॉमरेड प्रवीण की तस्वीर पर मालार्पण की गयी और सामूहिक तौर पर पुष्प अर्पित करते हुए 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाकपा-माले के पूर्व नगर सचिव व ऐक्टू नेता कॉमरेड सुरेश प्रसाद साह ने की।
भाकपा-माले राज्य कमिटी सदस्य व एआईसीडब्ल्यूएफ के राष्ट्रीय महासचिव कॉमरेड एस के शर्मा ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि कॉमरेड प्रवीण पार्टी के प्रत्येक गतिविधियों का जरूरी हिस्सा हुआ करते थे। हँसमुख और विनम्र स्वभाव के कॉमरेड प्रवीण, पार्टी कार्यकर्ताओं व आम लोगों में जल्द ही घुलमिल जाया करते थे। उनका निधन पार्टी, जनता व उनके परिवार की अपूरणीय क्षति है। आइए इस शोक को संघर्ष में बदलें और हम सब उनके अधूरे कार्यो को पूरा करने का संकल्प लें अगले वर्ष 2024 की चुनौतियों को स्वीकार कर संघर्ष तेज करें।
भाकपा-माले के नगर प्रभारी व ऐक्टू के राज्य सचिव कॉमरेड मुकेश मुक्त ने उनके बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 9 अगस्त को उनका निधन हो गया था। 46 वर्षीय कॉमरेड प्रवीण पिछले करीब 4 महीने से लीवर कैंसर से जूझ रहे थे। बायोलॉजी ऑनर्स से ग्रेजुएट कॉमरेड प्रवीण कुमार पंकज ऑटो चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। 2008 - 09 में पार्टी के सम्पर्क में आने के बाद अपनी मृत्यु तक वे पार्टी व विचारधारा के प्रति समर्पित व प्रतिवद्ध रहे। उन्होंने ऑटो चालकों के कई आन्दोलन का सफल नेतृत्व किया था। वे मजदूर वर्ग की जरूरतों को समझते थे। उनके निधन से मजदूर वर्ग आंदोलन को गहरा नुकसान हुआ है।
श्रद्धांजलि सभा को भाकपा-माले के राज्य कमिटी सदस्य व एआईसीडब्ल्यूएफ के राष्ट्रीय महासचिव एस के शर्मा, भाकपा-माले के जिला सचिव बिंदेश्वरी मंडल, ऐक्टू के राज्य सचिव मुकेश मुक्त, भाकपा-माले के नगर सचिव विष्णु कुमार मंडल, बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के राज्य सचिव मनोज सहाय, ऐपवा के जिला सचिव रेणु देवी, भाकपा-माले के नगर कमिटी सदस्य अमित गुप्ता आदि ने संबोधित किया।
श्रद्धांजलि सभा में भाकपा-माले के नगर कमिटी सदस्य अमर कुमार, राजेश कुमार दास, बुधनी उरांव, मीरा देवी, मो. रुस्तम, कारी देवी, डब्लू यादव, करण कुमार आदि दर्जनों पार्टी व ऐक्टू कार्यकर्ता शामिल हुए।
कॉमरेड प्रवीण कुमार पंकज अमर रहे, कॉमरेड प्रवीण को लाल सलाम, कॉमरेड तुम्हारे सपनों को मंजिल तक पहुंचाएंगे, ...आदि गूंजते नारों के बीच कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
मुकेश मुक्त
राज्य सह जिला सचिव, ऐक्टू























