thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 


भाकपा-माले व ऐक्टू ने दी कॉमरेड प्रवीण कुमार पंकज को भावभीनी श्रद्धांजलि*


*कॉमरेड प्रवीण कुमार पंकज के निधन से पार्टी, जनता व उनके परिवार को अपूरणीय क्षति : एस के शर्मा*


20 अगस्त, भागलपुर


भाकपा-माले के नगर कमिटी सदस्य सह नाथनगर ब्रांच सचिव और ऐक्टू के जिला कमिटी सदस्य कॉमरेड प्रवीण कुमार पंकज को श्रद्धांजलि देने के लिए आज स्थानीय सुरखीकल स्थित यूनियन कार्यालय में सभा आयोजित की गई। मौके पर कॉमरेड प्रवीण की तस्वीर पर मालार्पण की गयी और सामूहिक तौर पर पुष्प अर्पित करते हुए 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाकपा-माले के पूर्व नगर सचिव व ऐक्टू नेता कॉमरेड सुरेश प्रसाद साह ने की।


          भाकपा-माले राज्य कमिटी सदस्य व एआईसीडब्ल्यूएफ के राष्ट्रीय महासचिव कॉमरेड एस के शर्मा ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि कॉमरेड प्रवीण पार्टी के प्रत्येक गतिविधियों का जरूरी हिस्सा हुआ करते थे। हँसमुख और विनम्र स्वभाव के कॉमरेड प्रवीण, पार्टी कार्यकर्ताओं व आम लोगों में जल्द ही घुलमिल जाया करते थे। उनका निधन पार्टी, जनता व उनके परिवार की अपूरणीय क्षति है। आइए इस शोक को संघर्ष में बदलें और हम सब उनके अधूरे कार्यो को पूरा करने का संकल्प लें अगले वर्ष 2024 की चुनौतियों को स्वीकार कर संघर्ष तेज करें।


          भाकपा-माले के नगर प्रभारी व ऐक्टू के राज्य सचिव कॉमरेड मुकेश मुक्त ने उनके बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 9 अगस्त को उनका निधन हो गया था। 46 वर्षीय कॉमरेड प्रवीण पिछले करीब 4 महीने से लीवर कैंसर से जूझ रहे थे। बायोलॉजी ऑनर्स से ग्रेजुएट कॉमरेड प्रवीण कुमार पंकज ऑटो चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। 2008 - 09 में पार्टी के सम्पर्क में आने के बाद अपनी मृत्यु तक वे पार्टी व विचारधारा के प्रति समर्पित व प्रतिवद्ध रहे। उन्होंने ऑटो चालकों के कई आन्दोलन का सफल नेतृत्व किया था। वे मजदूर वर्ग की जरूरतों को समझते थे। उनके निधन से मजदूर वर्ग आंदोलन को गहरा नुकसान हुआ है।


          श्रद्धांजलि सभा को भाकपा-माले के राज्य कमिटी सदस्य व एआईसीडब्ल्यूएफ के राष्ट्रीय महासचिव एस के शर्मा, भाकपा-माले के जिला सचिव बिंदेश्वरी मंडल, ऐक्टू के राज्य सचिव मुकेश मुक्त, भाकपा-माले के नगर सचिव विष्णु कुमार मंडल, बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के राज्य सचिव मनोज सहाय, ऐपवा के जिला सचिव रेणु देवी, भाकपा-माले के नगर कमिटी सदस्य अमित गुप्ता आदि ने संबोधित किया।

          श्रद्धांजलि सभा में भाकपा-माले के नगर कमिटी सदस्य अमर कुमार, राजेश कुमार दास, बुधनी उरांव, मीरा देवी, मो. रुस्तम, कारी देवी, डब्लू यादव, करण कुमार आदि दर्जनों पार्टी व ऐक्टू कार्यकर्ता शामिल हुए।

          कॉमरेड प्रवीण कुमार पंकज अमर रहे, कॉमरेड प्रवीण को लाल सलाम, कॉमरेड तुम्हारे सपनों को मंजिल तक पहुंचाएंगे, ...आदि गूंजते नारों के बीच कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।


मुकेश मुक्त

राज्य सह जिला सचिव, ऐक्टू

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 प्रेस बयान जारी करते हुए आइसा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सह विश्वविद्यालय संयोजक प्रवीण कुशवाहा ने कहा शुक्रवार को पी जी के पेंडिंग रिजल्ट को ठीक कराने के लिए 2 छात्रों के साथ परीक्षा विभाग गए थे यह दोनों छात्र ने तीन से चार बार आवेदन विश्वविद्यालय में 2 महीना से दे रहे हैं लेकिन आज तक उसका रिजल्ट ठीक नहीं किया गया इस इस समस्या को लेकर छात्र आए मेरे पास जब मैं इस समस्या को लेकर परीक्षा विभाग गेट के पास पहुंचा और कहा परीक्षा नियंत्रक से मिलाई इस समस्या को वहां पर रखेंगे तो वहां से जानकारी मिली एक्जाम कंट्रोलर ऑफिस से फरार है तब जाकर पीजी पेंडिंग रिजल्ट के विभाग से किसी कर्मचारी को बुलाकर इस समस्या को निदान करें तो 20 मिनट का समय मांगा 20 मिनट तक इंतजार किया गया तब तक नहीं आया वहीं परीक्षा विभाग के कुर्मी ओपी यादव उर्फ उपेंद्र यादव ने हमसे कहा कि दोनों से पैसा दिला दीजिए तुरंत काम करवा देंगे तो हमने कहा हम पैसा क्यों दिलाएं और आपका पैसा क्यों दे आप यहां वसूली करते हैं इसका हम शिकायत परीक्षा नियंत्रक और कुलपति को करेंगे तो तभी उसी समय परीक्षा विभाग का जब गेट खोला गया 

उसी वक्त जब कर्मचारी अंदर जा रहा था तब इस समय हम भी अंदर गए तभी इसी बीच ओपी यादव उर्फ उपेंद्र यादव ने आकर मेरा कॉलर पकड़ लिया और बद्दी बद्दी या गाली दी बदसलूकी की इस बीच इसकी जानकारी विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर शंभू दत्त झा को दिया गया शंभू दत्त ने कहा आप केस कीजिए तो मैं विश्वविद्यालय थाना में आवेदन देने गया,मेरा आवेदन स्वीकार नहीं किया गया ! और इसके बाद भ्रष्ट कुलपति और भ्रष्ट परीक्षा नियंत्रक अपने पाले हुए दलाल कर्मी ओपी यादव उर्फ उपेंद्र यादव को संरक्षण देकर उल्टे हमारे ऊपर फर्जी मुकदमा करा दिया गया इसके बाद ओपी यादव उर्फ उपेंद्र यादव ने अपने बेटे के सावन यादव और संतोष यादव, के द्वारा गुंडई करवा रहा है और सावन यादव और संतोष यादव अपराधियों के द्वारा लगातार भी धमकी दिया जा रहा है, इसको लेकर मैं कल दिनांक 21 अगस्त 2023 को डीएसपी ,एसएसपी और डीआईजी देकर सारी घटनाओं की जानकारी दी जाएगी और आगे 23 अगस्त 2023 को छात्र संगठन आइसा बैठक करके इस तानाशाह भ्रष्ट निकम्मी परीक्षा नियंत्रक, प्रॉक्टर, और कुलपति जो लगातार छात्रों के जायज सवाल एवं उसके लोकतांत्रिक आवाजों को पुलिस दमन और अपराधियों के द्वारा लोकतांत्रिक आवाज को दबाना चाहती है इसके खिलाफ के हर कॉलेज कैंपस में कैंपेन को लेकर जाएगी पूरी रणनीति के साथ इसका पूरा पर्दाफाश करेंगी!

  प्रवीण कुशवाहा

राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य

सह विश्वविद्यालय संयोजक

आइसा भागलपुर 

20/08/2023

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


 भाजपा कार्यकर्ताओं को पीटने और चाकू मारने का आरोप तृणमूल आश्रय प्राप्त बदमाशों पर लगा है. तृणमूल का वदावा है कि शिकायत निराधार है.

पश्चिम बंगाल: घायलों का फिलहाल बामनहाट ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है।


 घटना की जानकारी के मुताबिक, शनिवार की शाम दिनहाटा के ब्लॉक 2 के चौधरीहाट इलाके के सदियाल की झोपड़ी में बीजेपी नेता प्रमोद बर्मन के घर पर कुछ लोग घूम रहे थे, तभी अचानक 25-30 बदमाश आए और उन पर हमला कर दिया. चौधरीहाट क्षेत्र के संयोजक सुब्रत दे सरकार को बुरी तरह पीटा गया और भाजपा कार्यकर्ता अब्दुल मिया को चाकू मार दिया गया। बताया जा रहा है कि उनके हाथ में 12 टांके लगे हैं। घटना से इलाके में तनाव पैदा हो गया, अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने उन्हें बचाया और बामनहाट ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। कूचबिहार जिला भाजपा सचिव जीव्स विश्वास घायलों को देखने वहां पहुंचे।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जमीनी कार्यकर्ता हरि सहनी को भाजपा ने बनाया विधान परिषद में प्रतिपक्ष का नेता:-संतोष 

बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष बनाए गए हरि सहनी,भागलपुर भाजपा ने दी बधाई।

भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गरीब कल्याण अभियान के तहत एक गरीब और जमीनी कार्यकर्ता हरि सहनी को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। इससे यह साबित होता है कि हमारे नेता के कथनी और करनी में अंतर नहीं है।प्रतिपक्ष के नेता के रूप में अपने कर्तव्यों को निभाने में कोई कसर नहीं छोडेंगे।


विधान परिषद सदस्य सैयद शहनवाज़ हुसैन एवं डॉ एनके यादव ने कहा कि मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि हरि सहनी विधान परिषद में जनहित में विपक्ष का मुखर आवाज बनेंगे।हरि सहनी के पास लंबा राजनीति अनुभव रहा है।


बधाई देने वालो में विधायक पवन यादव,ई ललन पासवान,पूर्व प्रत्याशी अर्जित शाश्वत चौबे,सुधांसु तिवारी,प्रीति शेखर,पवन मिश्रा,बंटी यादव, दिलीप निराला,विपुल सिंह, राजकिशोर गुप्ता,रोशन सिंह,नितेश सिंह,विजय कुशवाहा,अभय घोष, योगेश पांडेय, मनीष दास,राजेश टंडन,स्वेता सुमन,जिला मिडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी, प्रकाश साह,आरती यादव, चंदन ठाकुर,अमरदीप साह,संजय चौधरी, मो मीनू,विनोद सिन्हा,इंदु भूषण,पंकज सिंह,शशि मोदी, विक्रम यादव,प्रतिक आनंद,आशीष सिंह,पंकज गुप्ता,निरंजन चंद्रवंशी, विनीत भगत, रितेश घोष सहित कार्यकर्ता ने बधाई दी है।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 मानवाधिकार सुरक्षा एवं सतर्कता परिषद की विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर एक बैठक आहुत की गई जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष सलीम सुगन्ध ने की। बैठक में मुख्य रूप से विधि-व्यवस्था एवं भ्रष्टाचार के मुद्दे पर विस्तृत चर्चा की गई।


इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय संबोधन में सलीम सुगन्ध ने कहा कि आजकल विधि-व्यवस्था एवं भ्रष्टाचार चरम सीमा तक पहुँच गई है। उस पर काबू पाने में पुलिस-प्रशासन बिल्कुल नाकाम है। उन्होनें कहा कि आजकल मॉर्निंग वॉक के दौरान लोगों के साथ छिनतई का मामला अत्याधिक बढ़ गया है। इससे विशेषकर महिलाएँ अधिक प्रभावित हैं। शांति एवं सौहार्द बनाए रखने में शासन एवं प्रशासन चुस्त व दुरूस्त लगती है जो सराहनीय भी है, परन्तु आपराधिक घटनाओं को रोकने में पुलिस प्रशासन बिल्कुल विफल लगती है।


आज की बैठक में मानवाधिकार परिषद ने अपराध एवं भ्रष्टाचार को रोकने में नैतिक समर्थन एवं शारिरिक योगदान स्थानीय प्रशासन को देने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया


है।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व० राजीव गाँधी जी की जयन्ति आज भागलपुर के माननीय विधायक अजीत शर्मा जी के निवास स्थित कांग्रेस के कैम्प कार्यालय में सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया।


कार्यक्रम की शुरूआत माननीय विधायक अजीत शर्मा जी ने उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया। इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए माननीय विधायक श्री शर्मा ने कहा कि राजीव गाँधी एक युगान्तकारी नेता थे। उन्होने अपने कार्यकाल में संचार क्रान्ति की शुरूआत की जिसकी वजह से आज जीवन के हरेक क्षेत्रों में कम्प्यूटर के इस्तेमाल ने पूरे भारत को बदल दिया। उन्होने संविधान में संशोधन कर पंचायतीराज व्यवस्था एवं नगर निकायों को शक्ति सम्पन्न बनाया। पंजाब में आतंकवाद का खात्मा एवं असम में शान्ति की बहाली में उनका अविस्मरणीय योगदान रहा। स्व० राजीव गांधी जी साम्प्रदायिक और सामाजिक सौहार्द के प्रबल समर्थक थे इसलिए उनकी जयन्ति को पूरे देश में सद्भावना दिवस के रूप में आयोजित किया जाता है स्व० गाँधी का संदेश देश की भावी संतति को हमेशा देश सेवा के लिए प्रेरित करता रहेगा।


इस अवसर पर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटि के प्रतिनिधि डा० अभय आनन्द विपिन बिहारी यादव, महिला प्रकोष्ठ की जिला उपाध्यक्ष सुनन्दा रक्षित, नगर अध्यक्ष सोईन अंसारी, पूनम मिश्रा, सुषमा देवी, बाबर अंसारी, अरविन्द झा, रमीज राजा, रवि कुमार, बन्टी कुमार दास, बीबी नासरीन, राजेश रंजन राजू, राजेश कुमार सिंह, विकास कुमार, मो० नौसाद, रवि हरि, जाबीर अंसारी, जफर आलम, महानन्द झा, सैफल्लाह अंसारी, राणा विश्वास, प्रदीप कुमार इत्यादि कार्यकर्त्ता उपस्थित


थे।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 


वार्ड सं०-31 में भारतीय पार्टी (लोकतान्त्रिक) के तत्वाधान में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया I शिविर में जांच कराने आये लोगों के रक्तचाप की जांच हुई साथ ही उन्हें प्रशिक्षित चिकित्सक द्वारा स्वस्थ्य सम्बन्धी सलाह प्रदान की गई ,उनके खान-पान से सम्बंधित उचित बाते बताई गई ताकि वे समय से अपने स्वस्थ्य का परीक्षण कराते रहे एवं निरोग जीवन का आनंद लेते रहे I

इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता सुनील कुमार, एस० जे० वेदान्त जिला अध्यक्ष (युवा-प्रकोष्ठ), कुसमा देवी(वार्ड पार्षद),अधिवक्ता बबलू सिंह,संजय पासवान,प्रिय रंजन झा, मो बदरू, अमन कुमार, रितिक सिंह ,पार्षद पुत्र विकाश उर्फ़ छोटू ,कुमार ज्ञानेश्वर आदि की उपस्थिति सराहनीय रही I अधिवक्ता सुनील कुमार ने अपने संक्षिप्त वक्तव्य में यह कहा कि कोरोना काल के बाद से हमें ज्यादा सावधान रहने की जरुरत है और सबसे ज्यादा अपने और अपने परिवार तथा पड़ोस में रहने वाले लोगों के बीच स्वस्थ्य सम्बन्धी जानकारी का आदान प्रदान करते रहे .साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भागलपुर के समस्त 51 वार्ड में लगातार स्वास्थय-शिविर का आयोजन करते रहेंगे ,उन्होंने वार्ड पार्षद से अपील किया कि वे इस कार्य में उनका एवं उनके साथियों का सहोग करें I वार्ड पार्षद श्रीमति कुसुमा देवी ने भी अपने वक्तव्य में स्वास्थ्य-सजगता पर जोर दिया और अपने वार्ड में लगातार ऐसे आयोजन कराने की बात की I शिविर में आये लोगों की भीड़ से पता चलता है कि अब लोगों ने अपनी उत्तम स्वस्थ्य के बारे में सोंचना शुरू कर दिया है जो कि एक स्वस्थ्य समाज की आधारशिला है I

अधिवक्ता बबलू सिंह 

राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष 

भारतीय पार्टी(लोकतान्त्रिक)

भागलपुर

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आज रविवार प्रातः 11:30 लायंस क्लब ऑफ भागलपुर प्राइम और मेदांता के डॉक्टर्स की टीम मिलकर टैली एकेडेमी खरमनचक में कैंसर से होने वाले रोगों और उसके उपचार पर एक सेमिनार का आयोजन किया । मुख्य अतिथि के रूप में पूर्वी बिहार चैंबर आफ कमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष श्री श्रवण बाजोरिया रहे ।मुख्य वक्ता में डॉक्टर राजीव रंजन प्रसाद (डॉक्टरेट रेडिएशन ऑंकोलॉजी) डॉ संदीप कुमार (एसोसिएट डायरेक्टर सर्जिकल ऑंकोलॉजी, कैंसर हेड एंड नेक) ने कैंसर पर अपने विचार रखे , लगभग 50 युवाओं ने कैंसर से होने वाले बीमारियों एवं उसके उपचार के बारे में सेमिनार को देखा सुना और अपने जिज्ञासा हेतु प्रश्न किया, जिसका जवाब डॉक्टर साहब ने दिया! सेमिनार का जो उद्देश्य था कि ज्यादा से ज्यादा युवा लोग कैंसर को समझे एवं किसी भी प्रकार परेशानी होने पर उस विषय के अधिकृत डॉक्टर से सलाह ले! सभी डॉक्टर एवं अतिथियों का स्वागत एडमिनिस्ट्रेटर ला. सुमित जैन ने किया अंतिम में धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष ला. आयुष छापोलीका ने किया! लायन अनिल गोयनका ने पूछ कर अपनी जिज्ञासा को प्रदर्शित किया! चेंबर के अध्यक्ष श्री श्रवण बाजोरिया जी ने बताया की वेदांता अपनी एयर एंबुलेंस सेवा जल्द से जल्द भागलपुर में भी प्रारंभ करें चेंबर उसका हर तरीके से सपोर्ट करेगी! टैली अकैडमी के संस्थापक श्रवण साह जी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया कि लायंस क्लब के हर सेवा कार्य में मैं उनका सहयोग करूंगा! जोनल चेयरपर्सन प्रज्ञा कुमार ने कहा की महिलाएं बहुत हिचकिचाती हैं जब भी महिलाओं को किसी प्रकार की परेशानी हो उन्हें जल्द से जल्द उस रोग के विशेषज्ञ डॉक्टर से मिलना चाहिए और परामर्श कर उसका इलाज करवाना चाहिए! डिस्ट्रिक्ट काॅर्डिनेटर लायन डॉक्टर पंकज टंडन जी ने इस कार्यक्रम की बहुत प्रशंसा की और बताया कि अवेयरनेस कैंप लगातार होते रहना चाहिए अध्यक्ष सुधांशु शेखर सचिव अभिषेक डोकानिया एवं प्राइम की पूरी टीम सराहना की!


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गांधी जी ने अपनी दूरदर्शी सोच एवं सार्थक प्रयासों से एक सुनहरे,सशक्त व आधुनिक भारत की नींव रखी। देश के विकास को राजीव जी ने जो नई दिशा व गति प्रदान की, वह अद्वितीय है।


आज, स्व. राजीव गांधी जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं। भारत रत्न स्व राजीव गांधी जी ने जिस युवा भारत का सपना देखा वो आज किस मोड़ पर आ खड़ा हुआ है.. आइये उस सपने को मिलकर साकार करते है


..

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 श्र


द्धालुअाें काे आशीर्वाद देते हुए, माँ बिषहरी विदा हाे गई, भागलपुर नगर निगम के दूारा, बनाए गए काली घाट स्थित, कृत्रिम खुबसुरत तालाब में, विभिन्न जगहाें की प्रतिमा का विसर्जन, भागलपुर की यशस्वी महापाैर ,परम आदरणीय डा0 वसुंधरा लाल जी, परम आदरणीय यशस्वी उपमहापाैर, डा0सलाहउद्दीन साहब, एंव पूर्व यशस्वी महापाैर परम आदरणीय वीणा यादव जी, एंव सम्मानित पार्षद गण, एंव विभिन्न समिति के पदाधिकारी के समक्ष हुआ, गंगा घाट पर राम -रहिम मिलन समारोह में, यश्स्वी महापाैर महाेदया, उपमहापाैर महाेदय, पूर्व महापौर महोदया के दूारा, सभी काे अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया !कालीघाट स्थित कृत्रिम खुबसुरत स्थाई तालाब बनवाने के लिए, परम आदरणीय महापौर महोदया, परम आदरणीय उपमहापाैर महाेदय, परम आदरणीय नगर आयुक्त महोदय, एंव नगर निगम परिवार को हृदय से हार्दिक हार्दिक प्रणाम! परम आदरणीय महापौर महोदया से विनम्रता पूर्वक आग्रह है कि, कृत्रिम तालाब में थाेड़ी बदलाव करने की जरूरत है, कृत्रिम तालाब ग्यारह फीट गड्ढा है, जाे डायरेक्ट है, उसमे दूर से स्लाेप वनवाने की जरूरत है, जाे बड़ी मूर्ति काली की, ताड़ के फल्ली पर ससराते हुए तालाब में आसानी से ले जाया जा सके, अाैर मेढ़ काे ताढ़ के फल्ली के सहारे आसानी से उपर लाया जा सके, अाैर तालाब में पानी उपर तक भरा हो! सुझाव अच्छा लगे तो जरूर कार्य करे, एंव इससे अाैर अच्छा हाे ताे कृपया आप अपने अनुसार सभी से विचार विमर्श कर कृपया जरूर कार्य करे, मेरे सुझाव में काेई गलतियां हाे ताे अापलाेग कृपया माफ करेंगें!

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments



रामपुरहाट और चतरा के बीच तीसरी लाइन चालू करने के लिए नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य जोरों पर जारी है

कोलकाता, 20 अगस्त, 2023:

दक्षिण बंगाल से उत्तर बंगाल/पूर्वोत्तर राज्यों के साथ-साथ साहिबगंज लूप के माध्यम से बिहार और झारखंड के निकटवर्ती राज्यों तक कनेक्टिंग रेलवे लिंक में गतिशीलता बढ़ाने के लिए, रामपुरहाट और चतरा के बीच तीसरी लाइन के चालू होने के संबंध में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य 

पूर्व अधिसूचित कार्यक्रम के अनुसार 18.8.2023 से प्रारंभ हुआ।

चूंकि प्री नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य 18.8.2023 को शुरू हुआ था, उस दिन स्वादीनपुर में दो क्रॉसिंग पॉइंट को नष्ट कर दिया गया है। 

इसके अलावा वहां ट्रैक्शन मॉडिफिकेशन का काम भी किया गया है. 

इसके अलावा, इस विकास कार्य के लिए ट्रैफिक ब्लॉक की छाया में, संपत्ति के रखरखाव और क्षमता वृद्धि से संबंधित कई अन्य कार्य जैसे लाइन की टैम्पिंग, जोड़ों की बिछाने और वेल्डिंग, अल्ट्रासाउंड परीक्षण, ट्रैक की ड्रेसिंग और बैलेस्टिंग को विभिन्न क्षेत्रों में निष्पादित किया जा रहा है। 

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, रामपुरहाट-चतरा खंड ब्लॉक अवधि के उपयोग को अधिकतम करने और ऐसे काम के लिए यातायात ब्लॉक के दिनों की संख्या को कम करने के लिए।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


प्रदेश माध्यमिक शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ के दर्जनों लोगों ने अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन*

*प्रदर्शनकारी शिक्षकों ने कहा 11 वर्षों का अनुदान भुगतान की जाए तब विद्यालय की जांच की जाए*

भागलपुर,बिहार प्रदेश माध्यमिक शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ जिला इकाई भागलपुर के दर्जनों शिक्षकों के द्वारा अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सोपा गया, गौरतलब हो कि इन शिक्षकों को 2011 से अनुदान की राशि नहीं मिली है उन लोगों ने कहा कि 2011 से हम लोगों को अनुदान नहीं मिला है इसको लेकर हम लोग आज जिलाधिकारी के पास ज्ञापन सौंपने पहुंचे हैं वहीं आक्रोशित प्रदर्शन कार्यो ने कहा कि 715 वित्त रहित विद्यालय है जिसे सरकार छात्र पासिंग पर अनुदान देती है नवा वार्ड से तीन-चार एजेंसी से इसकी जांच कराई गई उसके बाद अनुदान का भुगतान हुआ था और अब फिर से जांच की प्रक्रिया की जाएगी फिर अनुदान की राशि दी जाएगी यह कहीं से सही नहीं है जब एक बार जांच की प्रक्रिया हो चुकी है तो फिर बार-बार क्यों परेशान किया जा रहा है वहीं प्रदर्शनकारियों ने कहा इसकी जांच डीईओ नवा वार्ड एवं तीन चार एजेंसियों के द्वारा किया गया है वहीं प्रदर्शनकारियों ने यह भी कहा कि के पाठक जब से आए हैं वह अपना ही राग अलाप रहे हैं उन्हें कुछ जानकारी है ही नहीं सिर्फ के के पाठक के माथे पर नीतीश का हाथ है इसलिए वह जो मनमानी करना चाहते हैं वह कर रहे हैं या कहीं से सही नहीं है जबकि विद्यालय में किसी तरह की मूलभूत सुविधा नहीं है फिर भी हम लोग बच्चों को पढ़ा रहे हैं।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भाजपा संग मुस्कान प्रसन्न एवं निश्चिंत अन्नदाता किसान:-संतोष साह 


भाजपा ने धान की रोपाई में श्रमदान कर किसानों का हाथ बंटाया साथ में खाया सत्तू।


आज शुक्रवार क़ो भाजपा किसान मोर्चा के द्वारा जिछो पंचयात के चौधरीडीह गॉव में भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष गोपाल मंडल कि अध्यक्षता में धान रोपनी कार्यक्रम चलाया।

इसकी जानकारी जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी ने दी।


भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि किसान हमारा अन्नदाता है. यदि उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या होगी तो वे स्वयं उपस्थित रहेंगे।

आजादी के इतने दशक बाद आज देश में ऐसी सरकार आई है,जो किसानों का दुख, दर्द और चिंता समझती है इसलिए पिछले 9 वर्षों में लगातार किसानों के हित में फैसले लिए गए हैं।


किसान मोर्चा के जिला महामंत्री आशीष गुप्ता ने भाजपा सरकार में किसानों की स्थिति में सुधार हुआ है।बेहतर कृषि नीति का ही परिणाम है कि किसान खुशहाल है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि गांव में रहने वाले किसान भाइयों का जीवन स्तर बेहतर हो और उनकी आय दोगुनी हो।

आर्थिक उन्नति और हर क्षेत्र में हरियाली देखने के लिए भाजपा किसान मोर्चा अपने जरूरतमंद किसान भाइयों को खेती के लिए हर संभव मदद कर रहा है।


इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता निरंजन साह,राजकिशोर गुप्ता,उमाशंकर,जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी,विनोद यादव,संजय आर्य, सचिन कुमार,शिव शेखर ठाकुर,साजन,रोशन सिंह राजपूत,दिलखुश यादव,बब्लू यादव,सुशील यादव सहित किसान उपस्थित होकर मोटा अना


ज सत्तू खाया।

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top