श्र
द्धालुअाें काे आशीर्वाद देते हुए, माँ बिषहरी विदा हाे गई, भागलपुर नगर निगम के दूारा, बनाए गए काली घाट स्थित, कृत्रिम खुबसुरत तालाब में, विभिन्न जगहाें की प्रतिमा का विसर्जन, भागलपुर की यशस्वी महापाैर ,परम आदरणीय डा0 वसुंधरा लाल जी, परम आदरणीय यशस्वी उपमहापाैर, डा0सलाहउद्दीन साहब, एंव पूर्व यशस्वी महापाैर परम आदरणीय वीणा यादव जी, एंव सम्मानित पार्षद गण, एंव विभिन्न समिति के पदाधिकारी के समक्ष हुआ, गंगा घाट पर राम -रहिम मिलन समारोह में, यश्स्वी महापाैर महाेदया, उपमहापाैर महाेदय, पूर्व महापौर महोदया के दूारा, सभी काे अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया !कालीघाट स्थित कृत्रिम खुबसुरत स्थाई तालाब बनवाने के लिए, परम आदरणीय महापौर महोदया, परम आदरणीय उपमहापाैर महाेदय, परम आदरणीय नगर आयुक्त महोदय, एंव नगर निगम परिवार को हृदय से हार्दिक हार्दिक प्रणाम! परम आदरणीय महापौर महोदया से विनम्रता पूर्वक आग्रह है कि, कृत्रिम तालाब में थाेड़ी बदलाव करने की जरूरत है, कृत्रिम तालाब ग्यारह फीट गड्ढा है, जाे डायरेक्ट है, उसमे दूर से स्लाेप वनवाने की जरूरत है, जाे बड़ी मूर्ति काली की, ताड़ के फल्ली पर ससराते हुए तालाब में आसानी से ले जाया जा सके, अाैर मेढ़ काे ताढ़ के फल्ली के सहारे आसानी से उपर लाया जा सके, अाैर तालाब में पानी उपर तक भरा हो! सुझाव अच्छा लगे तो जरूर कार्य करे, एंव इससे अाैर अच्छा हाे ताे कृपया आप अपने अनुसार सभी से विचार विमर्श कर कृपया जरूर कार्य करे, मेरे सुझाव में काेई गलतियां हाे ताे अापलाेग कृपया माफ करेंगें!


0 comments: