वार्ड सं०-31 में भारतीय पार्टी (लोकतान्त्रिक) के तत्वाधान में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया I शिविर में जांच कराने आये लोगों के रक्तचाप की जांच हुई साथ ही उन्हें प्रशिक्षित चिकित्सक द्वारा स्वस्थ्य सम्बन्धी सलाह प्रदान की गई ,उनके खान-पान से सम्बंधित उचित बाते बताई गई ताकि वे समय से अपने स्वस्थ्य का परीक्षण कराते रहे एवं निरोग जीवन का आनंद लेते रहे I
इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता सुनील कुमार, एस० जे० वेदान्त जिला अध्यक्ष (युवा-प्रकोष्ठ), कुसमा देवी(वार्ड पार्षद),अधिवक्ता बबलू सिंह,संजय पासवान,प्रिय रंजन झा, मो बदरू, अमन कुमार, रितिक सिंह ,पार्षद पुत्र विकाश उर्फ़ छोटू ,कुमार ज्ञानेश्वर आदि की उपस्थिति सराहनीय रही I अधिवक्ता सुनील कुमार ने अपने संक्षिप्त वक्तव्य में यह कहा कि कोरोना काल के बाद से हमें ज्यादा सावधान रहने की जरुरत है और सबसे ज्यादा अपने और अपने परिवार तथा पड़ोस में रहने वाले लोगों के बीच स्वस्थ्य सम्बन्धी जानकारी का आदान प्रदान करते रहे .साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भागलपुर के समस्त 51 वार्ड में लगातार स्वास्थय-शिविर का आयोजन करते रहेंगे ,उन्होंने वार्ड पार्षद से अपील किया कि वे इस कार्य में उनका एवं उनके साथियों का सहोग करें I वार्ड पार्षद श्रीमति कुसुमा देवी ने भी अपने वक्तव्य में स्वास्थ्य-सजगता पर जोर दिया और अपने वार्ड में लगातार ऐसे आयोजन कराने की बात की I शिविर में आये लोगों की भीड़ से पता चलता है कि अब लोगों ने अपनी उत्तम स्वस्थ्य के बारे में सोंचना शुरू कर दिया है जो कि एक स्वस्थ्य समाज की आधारशिला है I
अधिवक्ता बबलू सिंह
राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष
भारतीय पार्टी(लोकतान्त्रिक)
भागलपुर


0 comments: