प्रेस बयान जारी करते हुए आइसा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सह विश्वविद्यालय संयोजक प्रवीण कुशवाहा ने कहा शुक्रवार को पी जी के पेंडिंग रिजल्ट को ठीक कराने के लिए 2 छात्रों के साथ परीक्षा विभाग गए थे यह दोनों छात्र ने तीन से चार बार आवेदन विश्वविद्यालय में 2 महीना से दे रहे हैं लेकिन आज तक उसका रिजल्ट ठीक नहीं किया गया इस इस समस्या को लेकर छात्र आए मेरे पास जब मैं इस समस्या को लेकर परीक्षा विभाग गेट के पास पहुंचा और कहा परीक्षा नियंत्रक से मिलाई इस समस्या को वहां पर रखेंगे तो वहां से जानकारी मिली एक्जाम कंट्रोलर ऑफिस से फरार है तब जाकर पीजी पेंडिंग रिजल्ट के विभाग से किसी कर्मचारी को बुलाकर इस समस्या को निदान करें तो 20 मिनट का समय मांगा 20 मिनट तक इंतजार किया गया तब तक नहीं आया वहीं परीक्षा विभाग के कुर्मी ओपी यादव उर्फ उपेंद्र यादव ने हमसे कहा कि दोनों से पैसा दिला दीजिए तुरंत काम करवा देंगे तो हमने कहा हम पैसा क्यों दिलाएं और आपका पैसा क्यों दे आप यहां वसूली करते हैं इसका हम शिकायत परीक्षा नियंत्रक और कुलपति को करेंगे तो तभी उसी समय परीक्षा विभाग का जब गेट खोला गया
उसी वक्त जब कर्मचारी अंदर जा रहा था तब इस समय हम भी अंदर गए तभी इसी बीच ओपी यादव उर्फ उपेंद्र यादव ने आकर मेरा कॉलर पकड़ लिया और बद्दी बद्दी या गाली दी बदसलूकी की इस बीच इसकी जानकारी विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर शंभू दत्त झा को दिया गया शंभू दत्त ने कहा आप केस कीजिए तो मैं विश्वविद्यालय थाना में आवेदन देने गया,मेरा आवेदन स्वीकार नहीं किया गया ! और इसके बाद भ्रष्ट कुलपति और भ्रष्ट परीक्षा नियंत्रक अपने पाले हुए दलाल कर्मी ओपी यादव उर्फ उपेंद्र यादव को संरक्षण देकर उल्टे हमारे ऊपर फर्जी मुकदमा करा दिया गया इसके बाद ओपी यादव उर्फ उपेंद्र यादव ने अपने बेटे के सावन यादव और संतोष यादव, के द्वारा गुंडई करवा रहा है और सावन यादव और संतोष यादव अपराधियों के द्वारा लगातार भी धमकी दिया जा रहा है, इसको लेकर मैं कल दिनांक 21 अगस्त 2023 को डीएसपी ,एसएसपी और डीआईजी देकर सारी घटनाओं की जानकारी दी जाएगी और आगे 23 अगस्त 2023 को छात्र संगठन आइसा बैठक करके इस तानाशाह भ्रष्ट निकम्मी परीक्षा नियंत्रक, प्रॉक्टर, और कुलपति जो लगातार छात्रों के जायज सवाल एवं उसके लोकतांत्रिक आवाजों को पुलिस दमन और अपराधियों के द्वारा लोकतांत्रिक आवाज को दबाना चाहती है इसके खिलाफ के हर कॉलेज कैंपस में कैंपेन को लेकर जाएगी पूरी रणनीति के साथ इसका पूरा पर्दाफाश करेंगी!
प्रवीण कुशवाहा
राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य
सह विश्वविद्यालय संयोजक
आइसा भागलपुर
20/08/2023

0 comments: