भाजपा कार्यकर्ताओं को पीटने और चाकू मारने का आरोप तृणमूल आश्रय प्राप्त बदमाशों पर लगा है. तृणमूल का वदावा है कि शिकायत निराधार है.
पश्चिम बंगाल: घायलों का फिलहाल बामनहाट ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है।
घटना की जानकारी के मुताबिक, शनिवार की शाम दिनहाटा के ब्लॉक 2 के चौधरीहाट इलाके के सदियाल की झोपड़ी में बीजेपी नेता प्रमोद बर्मन के घर पर कुछ लोग घूम रहे थे, तभी अचानक 25-30 बदमाश आए और उन पर हमला कर दिया. चौधरीहाट क्षेत्र के संयोजक सुब्रत दे सरकार को बुरी तरह पीटा गया और भाजपा कार्यकर्ता अब्दुल मिया को चाकू मार दिया गया। बताया जा रहा है कि उनके हाथ में 12 टांके लगे हैं। घटना से इलाके में तनाव पैदा हो गया, अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने उन्हें बचाया और बामनहाट ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। कूचबिहार जिला भाजपा सचिव जीव्स विश्वास घायलों को देखने वहां पहुंचे।


0 comments: