प्रदेश माध्यमिक शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ के दर्जनों लोगों ने अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन*
*प्रदर्शनकारी शिक्षकों ने कहा 11 वर्षों का अनुदान भुगतान की जाए तब विद्यालय की जांच की जाए*
भागलपुर,बिहार प्रदेश माध्यमिक शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ जिला इकाई भागलपुर के दर्जनों शिक्षकों के द्वारा अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सोपा गया, गौरतलब हो कि इन शिक्षकों को 2011 से अनुदान की राशि नहीं मिली है उन लोगों ने कहा कि 2011 से हम लोगों को अनुदान नहीं मिला है इसको लेकर हम लोग आज जिलाधिकारी के पास ज्ञापन सौंपने पहुंचे हैं वहीं आक्रोशित प्रदर्शन कार्यो ने कहा कि 715 वित्त रहित विद्यालय है जिसे सरकार छात्र पासिंग पर अनुदान देती है नवा वार्ड से तीन-चार एजेंसी से इसकी जांच कराई गई उसके बाद अनुदान का भुगतान हुआ था और अब फिर से जांच की प्रक्रिया की जाएगी फिर अनुदान की राशि दी जाएगी यह कहीं से सही नहीं है जब एक बार जांच की प्रक्रिया हो चुकी है तो फिर बार-बार क्यों परेशान किया जा रहा है वहीं प्रदर्शनकारियों ने कहा इसकी जांच डीईओ नवा वार्ड एवं तीन चार एजेंसियों के द्वारा किया गया है वहीं प्रदर्शनकारियों ने यह भी कहा कि के पाठक जब से आए हैं वह अपना ही राग अलाप रहे हैं उन्हें कुछ जानकारी है ही नहीं सिर्फ के के पाठक के माथे पर नीतीश का हाथ है इसलिए वह जो मनमानी करना चाहते हैं वह कर रहे हैं या कहीं से सही नहीं है जबकि विद्यालय में किसी तरह की मूलभूत सुविधा नहीं है फिर भी हम लोग बच्चों को पढ़ा रहे हैं।


0 comments: