मानवाधिकार सुरक्षा एवं सतर्कता परिषद की विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर एक बैठक आहुत की गई जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष सलीम सुगन्ध ने की। बैठक में मुख्य रूप से विधि-व्यवस्था एवं भ्रष्टाचार के मुद्दे पर विस्तृत चर्चा की गई।
इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय संबोधन में सलीम सुगन्ध ने कहा कि आजकल विधि-व्यवस्था एवं भ्रष्टाचार चरम सीमा तक पहुँच गई है। उस पर काबू पाने में पुलिस-प्रशासन बिल्कुल नाकाम है। उन्होनें कहा कि आजकल मॉर्निंग वॉक के दौरान लोगों के साथ छिनतई का मामला अत्याधिक बढ़ गया है। इससे विशेषकर महिलाएँ अधिक प्रभावित हैं। शांति एवं सौहार्द बनाए रखने में शासन एवं प्रशासन चुस्त व दुरूस्त लगती है जो सराहनीय भी है, परन्तु आपराधिक घटनाओं को रोकने में पुलिस प्रशासन बिल्कुल विफल लगती है।
आज की बैठक में मानवाधिकार परिषद ने अपराध एवं भ्रष्टाचार को रोकने में नैतिक समर्थन एवं शारिरिक योगदान स्थानीय प्रशासन को देने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया
है।


0 comments: