आज रविवार प्रातः 11:30 लायंस क्लब ऑफ भागलपुर प्राइम और मेदांता के डॉक्टर्स की टीम मिलकर टैली एकेडेमी खरमनचक में कैंसर से होने वाले रोगों और उसके उपचार पर एक सेमिनार का आयोजन किया । मुख्य अतिथि के रूप में पूर्वी बिहार चैंबर आफ कमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष श्री श्रवण बाजोरिया रहे ।मुख्य वक्ता में डॉक्टर राजीव रंजन प्रसाद (डॉक्टरेट रेडिएशन ऑंकोलॉजी) डॉ संदीप कुमार (एसोसिएट डायरेक्टर सर्जिकल ऑंकोलॉजी, कैंसर हेड एंड नेक) ने कैंसर पर अपने विचार रखे , लगभग 50 युवाओं ने कैंसर से होने वाले बीमारियों एवं उसके उपचार के बारे में सेमिनार को देखा सुना और अपने जिज्ञासा हेतु प्रश्न किया, जिसका जवाब डॉक्टर साहब ने दिया! सेमिनार का जो उद्देश्य था कि ज्यादा से ज्यादा युवा लोग कैंसर को समझे एवं किसी भी प्रकार परेशानी होने पर उस विषय के अधिकृत डॉक्टर से सलाह ले! सभी डॉक्टर एवं अतिथियों का स्वागत एडमिनिस्ट्रेटर ला. सुमित जैन ने किया अंतिम में धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष ला. आयुष छापोलीका ने किया! लायन अनिल गोयनका ने पूछ कर अपनी जिज्ञासा को प्रदर्शित किया! चेंबर के अध्यक्ष श्री श्रवण बाजोरिया जी ने बताया की वेदांता अपनी एयर एंबुलेंस सेवा जल्द से जल्द भागलपुर में भी प्रारंभ करें चेंबर उसका हर तरीके से सपोर्ट करेगी! टैली अकैडमी के संस्थापक श्रवण साह जी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया कि लायंस क्लब के हर सेवा कार्य में मैं उनका सहयोग करूंगा! जोनल चेयरपर्सन प्रज्ञा कुमार ने कहा की महिलाएं बहुत हिचकिचाती हैं जब भी महिलाओं को किसी प्रकार की परेशानी हो उन्हें जल्द से जल्द उस रोग के विशेषज्ञ डॉक्टर से मिलना चाहिए और परामर्श कर उसका इलाज करवाना चाहिए! डिस्ट्रिक्ट काॅर्डिनेटर लायन डॉक्टर पंकज टंडन जी ने इस कार्यक्रम की बहुत प्रशंसा की और बताया कि अवेयरनेस कैंप लगातार होते रहना चाहिए अध्यक्ष सुधांशु शेखर सचिव अभिषेक डोकानिया एवं प्राइम की पूरी टीम सराहना की!


0 comments: