मुंबई में धमाल मचा रही है 'मेरे प्यार को तुम भुला तो ना दोगे', दर्शको का मिल रहा है खास रेस्पॉन्स
मिर्जापुर और मुंबई में चल रही है इस फ़िल्म की शूंटिग भोजपुरी फिल्म 'मेरे प्यार को तुम भुला तो ना दोगे', को दर्शको का बहुत ज्यादा प्यार मिल रहा है। फेन्स ने जमकर तारीफ़ भी कर रहे है। दर्शको का भरपूर मनोरंजन करेंगे वही फिल्म में दमदार एक्शन को काफी पसंद भी किया जा रहा है।
फिल्म के मशहूर प्रोड्यूसर नंदलाल पांड़े ने किया है जिन्होंने भोजपुरी कई सुपरस्टारों के साथ सुपरहिट फिल्मे दी है और अब देव सिंह के साथ अपनी इस फिल्म को लेकर दर्शको के बीच आने वाले है।
फिल्म में देव सिंह की दमदार एक्टिंग के लोग कायल हो रहे है। लोगो को देव सिंह के एक्शन, डांस और अभिनय खूब पसंद आ रहा है। वही प्रियंका पुनडीत की अदाकारी और खूबसूरती के लोग दीवाने हो रहे है।
इस फिल्म का निर्माण नव्जोत पोद्दार किया है तो वही कई सुपर हिट भोजपुरी फिल्मो का निर्देशन कर चुके लेखक और प्रोड्यूसर नंदलाल पांड़े है।
इस फिल्म में अन्य कलाकारों की बात करे तो आशीष सिंह (बंटी ) और प्रियंका पुनडीत के साथ फिल्म में देव सिंह ,जीतू शुक्ला , ग्लोरी , शुभम पांड़े ,अनूप अरोरा नजर आएँगे। इस फिल्म के प्रचारक शाहिद आलम है।



















