भागलपुर
रिपोर्ट :- शैलेन्द्र कुमार गुप्ता
*आज 26 नवंबर भागलपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष लालू शर्मा के नेतृत्व में नशा मुक्ति हेतु एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया,उक्त नशा मुक्ति जागरूकता रैली के आज के संयोजक डॉक्टर प्रोफेसर सलाउद्दीन आहसन थे,तो कार्यक्रम की व्यवस्था में महासचिव रवि प्रकाश बुधिया सचिव चार्टर्ड अकाउंटेंट अभिषेक अग्रवाल एवं संजय साह कर रहे थे,अध्यक्ष लालू शर्मा ने कहा हमारे प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी एवं उपमुख्यमंत्री महोदय खुद और हमारे बिहार की सरकार भी चाहती है कि प्रत्येक परिवार नशा मुक्त हो,समाज का प्रत्येक तबका वर्ग के परिवारों से नशा खत्म हो,और संपन्नता शिक्षा प्रत्येक घर में विराजमान हो,भागलपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष की भी यही सोच है और इसीलिए हम लोगों ने सड़कों पर उतर कर बैनर पोस्टर एवं रैली के माध्यम से हजारों लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया है,नशा घर को ही नहीं पूरे समाज और सामाजिक व्यवस्था को बर्बाद कर देता है,यह विनाश की प्रथम सीढ़ी है जिस पर चढ़ने वाला अंतिम सीढ़ी तक बर्बादी ही बर्बादी प्राप्त करता है,अतः भागलपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स अपनी नागरिक जिम्मेदारी एवं सामाजिक कर्तव्य को समझते हुए आम आवाम से विनती प्रार्थना आग्रह करता है की हर एक दूसरे का साथ हाथ पकड़ कर नशा मुक्त समाज में सहयोग दें और नशे की लत अगर किसी हाथों को है तो उसे हाथ पकड़ कर रोक दें,राष्ट्रीय हित की बात करें राष्ट्रीय हित के कार्य करें, इसी महान मनसा के साथ हिंदुस्तान का प्रत्येक नागरिक अपना नागरिक धर्म समझें और धरातल पर समाज हितेषी कार्य करें!!*
*अध्यक्ष:- लालू शर्मा (चेंबर ऑफ कॉमर्स भागलपुर)*


0 comments: