आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भागलपूर द्वारा 26/11 आतंकी हमल मैं शहीद हुए जवानों के सम्मान में पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया
विभाग सहसंयोजक कुणाल पाण्डेय ने कहा कि 26/11 आतंकी हमले की 14वीं बरसी है। 2008 के उस आतंकी हमले में 166 लोगों की मौत हो गई थी और सैकड़ों जख्मी हुए थे। मुंबई पर हुए सबसे बड़े आतंकी को देश का काला अध्याय में अंकित है। अनंतनाग में हुए आतंकी हमला पाकिस्तान की कायरता को दर्शाता है।
विद्यार्थी विस्तारित भावना ने कहा विद्यार्थी परिषद द्वारा शहीदों के सम्मान में कार्यक्रम करने का उद्देश्य यह है कि हमारे वीर जवानों में का उत्साह बना रहे और उनको यह एहसास दिलाने का छन होता है कि उनके साथ पूरा देश खड़ा है।
Sfs प्रांत सह संयोजक संजय झा, नगर सह मंत्री रोजी सिंह, गौतम साहू, शुभम झा, दिलखुश, अनिकेत, रोहित, आशुतोष कुमार, राहुल राज, अभिषेक, केशव


0 comments: