संवादाता .फैजूल शेख
अमित कुमार चौधरी
संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष
*लोकतांत्रिक लोक राज्यम पार्टी*
*प्रेषित,*
*माननीय प्रधानमंत्री महोदय,*
भारत सरकार नई दिल्ली।
*विषय : ऑनलाइन (Ludo) king लूडो कंपनी खेल के माध्यम से भारत के ऊर्जा शक्ति को भ्रमित और नाश करने के तहत* ।
*महाशय,*
भारत एक अध्यात्मिक देश है जिसकी परिणीति स्वयं की विकास के लिए है जिसके दायरे में भारत में सुख, शांति, समृद्धि की संभावना बनती है और विश्व के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत करती है जीवन जीने की कला का भारत का ध्येय है।
वसुधैव कुटुम्बकम।
लेकिन लूडो किंग कंपनी के द्वारा ऑनलाइन जो खेल,खेला और खेलबाया जा रहा है इस कंपनी के चक्कर में कितने घर बर्बाद हो चुका है, कितने परिवार रोड पर आ चुका है, देश के अंदर जुआ का माहौल बन गया है कितने लोग लाखों रुपए जुआ में हार चुके हैं वो भारत के ऊर्जा शक्ति का अपव्याय है।
जिसमें स्वयं के नाश के साथ-साथ भारत का विनाश भी संभावित है।
इसलिए राष्ट्रपति महोदया, माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार और माननीय न्यायमूर्ति मुख्य न्यायाधीश सुप्रीम कोर्ट महोदय से *लोकतांत्रिक लोक राज्यम पार्टी* स्वयं और देश के जनता की रक्षा के लिए अपने कर्तव्य बोध में आप सबों से आग्रह करती है इसे अविलंब बंद कराया जाए और ऐसी संस्थाओं पर अविलंब कानूनी कार्यवाही की जाए ताकि जनता का कल्याण हो अगर समय सीमा में उचित कार्रवाई आप सबो द्वारा नहीं की गई तो पूरे भारत में जन आंदोलन के द्वारा इसे रोका जाएगा इसकी सारी जवाबदेही आप सबों की होगी ।
और की गई कार्यवाही की सूचना हमें भी दे।
इसके लिए आप सभी को धन्यवाद।
सूचनार्थ तथा आवश्यक कार्यवाही हेतु।
*प्रतिलिपि,*
1. माननीया राष्ट्रपति महोदया,
भारत सरकार नई दिल्ली।
2. माननीय मुख्य न्यायाधीश महोदय, सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली।
3. माननीय मुख्यमंत्री महोदय,
महाराष्ट्र सरकार।
3. माननीय विकास जयसवाल लूडो कंपनी संस्थापक महाराष्ट्र।
*प्रेषक,*
अमित कुमार चौधरी
संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष
*लोकतांत्रिक लोक राज्यम पार्टी*



0 comments: