पूर्व विधायक रजनीश आनंद के निधन पर शोक
गोड्डा ::पूर्व विधायक रजनीश आनंद का निधन की खबर मिलते ही जिले में शोक की लहर दौड़ गई। उनका निधन शनिवार की सुबह इलाज के क्रम में दिल्ली में हो गया। इसके बाद जिला कांग्रेस भवन में झंडा को झुकाया गया एवं कांग्रेसजनों ने अपने प्रिय नेता को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश यादव सहित अन्य कांग्रेसजनों ने पूर्व विधायक रजनीश आनंद के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इसके उपरांत दो मिनट का मौन रखकर मृतात्मा की शांति को लेकर ईश्वर से प्रार्थना की गई वहीं शोक संतप्त स्वजनों के प्रति संवेदना प्रगट की गई। इस दौरान उनके कार्यकाल को याद किया गया। उनके पिता पूर्व बिहार सरकार में मंत्री रहे स्वर्गीय हेमंत कुमार के निधन के बाद 1995 से लेकर 2000 तक गोड्डा विधानसभा के विधायक रहे । जिलाध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव ने कहा कि उनके जैसा नेता गोड्डा जिला को मिलना बहुत दुर्लभ है । उनके समय में बहुत कार्य किया गया जो आज भी सराहनीय है । गोड्डा जिला में सरकारी बस स्टैंड को लाने वाले उनके पिता हेमंत कुमार झा ही थे। फिर उन्होंने 2000 में चालू भी कराया था। आज स्थिति ऐसी है कि पुनः यह बंद हो चुका है । उन्होंने गोड्डा जिला के लिए जल संकट समस्या दूर करने के लिए पीएचईडी स्थित जल मीनार व सिंचाई के लिए नाहर गांधीग्राम आज भी उनके कार्यकाल की गवाही दे रही है। कई सड़क का निर्माण जो जिले से लेकर गांव तक जोड़ने काम किया है उन्हीं का कार्यकाल में हुआ था। आज हम सभी ने अभिभावक समान एक नेता को खो दिया है । मौके पर बिंदु मंडल, विनय ठाकुर ,सुमित कुमार बिट्टू,जगदात्री झा, राजीव मिश्रा, राकेश रौशन, प्रवीण कुमार झा कारू , जितेंद्र झा, कुंदन ठाकुर, वेणु चौबे, सोनी सिंह, अमरेंद्र कुमार अमर, कुंदन ठाकुर, सोनी सिंह, ध्रुव सिंह आदि मौजूद थे।


0 comments: