आज दिनांक - 21 नवम्बर 2022 को डॉ अमरेंद्र जी की अध्यक्षता में साहित्य संसद की एक आवश्यक बैठक हुई, जिसमें निर्णय लिया गया कि
साहित्य संसद, भागलपुर द्वारा आयोजित सप्तदिवसीय साहित्यिक कार्यक्रम एवं वाणी प्रकाशन, भारतीय ज्ञानपीठ द्वारा पुस्तक प्रदर्शनी दिनांक- 23 नवम्बर से 30 नवम्बर 2022 तक
स्थान- शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, घंटाघर चौक, भागलपुर के प्रशाल में सुनिश्चित है, जिसमें तमाम साहित्य प्रेमी को आमंत्रित किया गया है।
कार्यक्रम--
उद्घाटन -12:30 बजे , 23 नवम्बर2022 के अपराह्न
सम्मानित अतिथगण-
कुलपति-भागलपुर
कुलपति-पाटलिपुत्र
पूर्व कुलपति- डॉ रामजी सिंह
पूर्वकुलपति- भागलपुर
श्री राजीव कांत मिश्र, डॉ बहादुर मिश्र, डॉ योगेंद्र, डॉ विलक्षण रविदास, प्राचार्य शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, डॉ अरुण कमलजयी, अरुण माहेश्वरी, श्रीमती मधु काँकरिया, श्री नरेन्द्र पुण्डरीक, श्रीमती गीता श्री, श्री सूरज पालीवाल, श्री रवि भूषण आदि।
प्रथम सत्र -11:00 से 3:00 बजे तक
द्वितीय सत्र -4:00 बजे से 7:00बजे तक
23 नवम्बर- उद्घाटन समारोह । 2- एकांकी- कपिलदेव "रंग"
24 " " 1- रासबिहारी मिशन द्वारा साहित्य सम्मान समारोह
2-- कवि सम्मेलन (नवांकुर सम्मानित कविगण )
25 नवम्बर --1- परिचर्चा- रचनाकार, सम्पादक एवं प्रकाशक की भूमिका
2- कविसम्मेलन( स्था. सम्मानित साहित्यकार)
26 नवम्बर- 1-- परिचर्चा- गांधीजी की साहित्यिक विचारधारा।
2- एकांकी- (श्वेता भारती टीम-द्वारा)
27 नवम्बर-1 -- परिचर्चा - भागलपुर ऐतिहासिक धरोहर।
2- एकांकी- शत्रु आर्या टीम-( द्वारा )
28 नवम्बर -1- परिचर्चा -राष्ट्र की उन्नति में साहित्यिक योगदान- कल , आज और कल।
2- कवि सम्मेलन--।
29 नवम्बर-1-- विभिन्न पुस्तकों का लोकार्पण एवं लोकार्पित पुस्तकों की चर्चा।
2-- सांस्कृतिक कार्यक्रम, डॉ मनजीत जी द्वारा।
30 नवम्बर-1- प्रकाशक द्वारा साहित्यकारों का सम्मान एवं समापन समारोह।
दयानन्द जायसवाल

0 comments: