आम सभा में विविधता प्रबंधन समिति का गठन में हंगामा, वार्ड सदस्यों में हुआ मतदान दोनों प्रत्याशी बराबर
सन्हौला भागलपुर प्रतिनिधि
सन्हौला प्रखंड क्षेत्र के भुड़िया महियामा पंचायत स्थित पंचायत के मुखिया मुन्ना मण्डल की अध्यक्षता में सोमवार को महियामा गाँव स्थित अपने आवास पर जेब विविधता प्रबंधन समिति का गठन हेतु आम सभा का आयोजन किया गया इसमें अध्यक्ष पद पर वार्ड संख्या 07 के वार्ड सदस्य महेश दास और वार्ड सदस्य संख्या 10 के वार्ड सदस्य टेनिस कुमार ने अपना दावा पेस किया, पंचायत के 14 वार्डो में खींचातानी हुई अंततः वार्ड सदस्यों में अध्यक्ष के पद पर मतदान की प्रक्रिया चली 14 मत में सात मत महेश दास के पक्ष में आया तो सात मत टेनिस के खाते में गया, दोनों बराबर होने पर भी अध्यक्ष द्वारा न टॉस किया और न हि दुवारा मतदान हुआ, पहले से ही रजिस्टर टेनिस कुमार के नाम से अध्यक्ष द्वारा तैयार कर लिया गया था अंततः टेनिस कुमार को ही समिति का अध्यक्ष बनने पर सहमति हुई, आम सभा के दौरान पंचायत के सभी वार्डो से वार्ड में होने वाली विकास की संविक्षा हुई, अधूरा पड़े कार्यों को जल्द पूरा करने का की बात हुई, वार्ड संख्या सात से वार्ड सदस्य महेश दास द्वारा प्रकाश हरिजन के घर से मेन रोड तक आरसीसी नाला का निर्माण, बेचन यादव के घर से नागेश्वर झा के घर तक 8 सीसी रोड निर्माण सतन के घर से हरि ठाकुर के घर तक आरसीसी नाली का निर्माण सहित कई योजनाओं को बैठक में रखी और प्रस्ताव में लेकर कार्य करने की बात कही, आम सभा में पंचायत के उप मुखिया ओम शंकर सिंह चौहान,वार्ड सदस्य रिंकु मंडल,जया देवी,खुशबू देवी,गीता देवी, गौतम कुमार चौधरी, मीना देवी, लक्ष्मी देवी,जलधार मंडल सहित कई लोग मौजूद थे!
अम्बिका शर्मा
21-11-22

0 comments: