thumbnail

41 दिन की मौत से जंग के बाद हार गए राजू श्रीवास्तव, हुआ निधन ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

41 दिन की मौत से जंग के बाद हार गए राजू श्रीवास्तव, हुआ निधन


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार _

मशहूर कॉमेडियन और एक्टर राजू श्रीवास्तव का निधन हो गया है। जी हां! मशहूर कॉमेडियन और एक्टर राजू श्रीवास्तव का निधन हो गया है। लोकप्रिय कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का 58 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। कॉमेडियन ने नई दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में अंतिम सांस ली। राजू को 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था। 10 अगस्त से थे एम्स में एडमिट 

राजू श्रीवास्तव का निधन हो गया है। बता दें  होटल के जिम में सुबह वर्कआउट कर रहे थे। इस दौरान ट्रेडमिल पर रनिंग करते समय उन्हें चेस्ट में पेन हुआ और वे नीचे गिर गए थे। इसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। राजू ने 2014 में भाजपा जॉइन की थी। राजू श्रीवास्तव की एंजियोग्राफी की गई जिसमें एक बड़े हिस्से में 100 फीसदी ब्लॉक मिला था।

व्यायाम के दौरान स्टैंड-अप कॉमिक को दिल का दौरा पड़ा था। राजू श्रीवास्तव के चचेरे भाई ने पहले पीटीआई को बताया, "वह अपना नियमित व्यायाम कर रहे थे और जब वह ट्रेडमिल पर थे, तो वह अचानक गिर गए। उन्हें दिल का दौरा पड़ा और तुरंत एम्स अस्पताल ले जाया गया। इस शो ने बनाया स्टार 

राजू श्रीवास्तव ने स्टैंड-अप कॉमेडी की दुनिया में अपनी अलग शैली और कॉमिक स्वभाव के कारण खुद के लिए एक जगह बनाई थी। उन्होंने अपनी तरह के पहले स्टैंड-अप कॉमेडी टैलेंट हंट शो 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' से प्रसिद्धि पाई, जिसका पहला सीज़न वर्ष 2005 में प्रीमियर हुआ था। वह "मैंने प्यार किया", "बाजीगर", "बॉम्बे टू गोवा" (रीमेक) और "आमदानी अठानी खारचा रुपैया" जैसी हिंदी फिल्मों में दिखाई दिए। वह "बिग बॉस" सीजन तीन के प्रतियोगियों में से एक थे। वह उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष थे। 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 नगर निकाय चुनाव के अंतिम दिन प्रत्याशियों और समर्थकों की भारी भीड़ 

    रिपोर्ट- के पी चौहान, बाँका। 


     बाँका।  भारी वारिस के बावजूद कल निकाय चुनाव के अंतिम दिन यहाँ भारी भीड़ देखते ही बनती थी और हो भी क्यों नहीं जिला के तीन प्रखंडों के नामांकन जो यहीं हो रहे हैं।

      भारी वारिस के बीच अमरपुर प्रखंड के 23 प्रत्याशियों ने अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी डा• प्रिती आईएएस के समक्ष अपना- अपना नामांकन दाखिल किया। इसमें  मुख्य पार्षद के लिए चार एवं उप मुख्य पार्षद के लिए दो सहित  पार्षद के लिए सत्रह उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। 

      वहीं अनुमंडल कार्यालय में ही बौंसी प्रखंड के नगर निकाय चुनाव के लिए 81 उम्मीदवारों ने भूमि सुधार उप समाहर्ता सह अपर निर्वाची पदाधिकारी पारूल प्रिया समक्ष अपना- अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इसमें मुख्य पार्षद के लिए 4 एवं उप मुख्य पार्षद के लिए भी 4 सहित वार्ड पार्षद के लिए 73 उम्मीदवारों ने अपने- अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। 

        जबकि कटोरिया प्रखंड नगर निकाय चुनाव के लिए समाहरणालय स्थित एस एफ सी कार्यालय में 44 उम्मीदवारों ने विभिन्न पदों के लिए अपने - उपने नामांकन पत्र एस एफ सी, के  डी एम सत्येन्द्र कुमार के समक्ष दाखिल किए। इसमे मुख्य पार्षद के लिए के लिए एक और उप मुख्य पार्षद के लिए 6 सहित वार्ड पार्षद के लिए 37 उम्मीदवारों ने अपने- अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। 

       यानि अंतिम दिन तक अमरपुर नगर निकाय चुनाव के लिए मात्र 62 उम्मीदवारों विभिन्न पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। वहीं बौंसी नगर निकाय चुनाव के लिए 137 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। इसमें मुख्य पार्षद के लिए 8 और उप मुख्य पार्षद के लिए भी 8 तथा 121 उम्मीदवार वार्ड पार्षद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। 

       जबकी कटोरिया नगर पंचायत (निकाय) के लिए अंतिम दिन तक कुल 110 उम्मीदवारों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए। इसमें मुख्य पार्षद के लिए 9 एव॔ उप मुख्य पार्षद के लिए 11 तथा वार्ड पार्षद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। 

        एस एफ सी, के  डी एम सह उप निर्वाची पदाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने बताया कि नामांकन पत्र जाँच का आज ( वुधबार) अंतिम दिन है। 10 अक्टूबर को चुनाव होंगे जबकी 12 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी। *


Read More»

thumbnail

रेलवे सुरक्षा बल भागलपुर ने मनाया स्थापना दिवस ...

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

रेलवे सुरक्षा बल भागलपुर ने मनाया स्थापना दिवस 

---------------------------------------

आज दिनांक 20 सितंबर 2022 रेलवे सुरक्षा बल के स्थापना दिवस के अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल भागलपुर के द्वारा विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसमें एकता की , साफ , पौधा , garibon mein khana vitran गरीबों में खाना का वितरण, एवं रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया. जिसमें






करीब 23 बल सदस्य एवं अन्य लोगों ने रक्तदान किया. आज का यह कार्यक्रम शाम में बड़ा खाना के रूप में समाप्त होगा. जिसमें सभी अधिकारी एवं सदस्य एक साथ एक जगह एकत्रित होकर बड़ा खाना खाएंगे | 

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail

फ़िल्म 'मोदी जी की बेटी' का मज़ेदार ट्रेलर हुआ लॉन्च, सितारों की मौजूदगी ने बांधा समां ...

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

फ़िल्म 'मोदी जी की बेटी' का मज़ेदार ट्रेलर हुआ लॉन्च, सितारों की मौजूदगी ने बांधा समां ...





मुम्बई : एक अनूठी किस्म की मज़ेदार कॉमेडी फ़िल्म 'मोदी जी की बेटी' का ट्रेलर आज मुम्‍बई के अंधेरी स्थित पीवीआर आइकन में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में लॉन्च किया गया. उल्लेखनीय है कि इस फ़िल्म के तमाम प्रमुख कलाकरों, फ़िल्म के निर्माण से जुड़े तमाम लोगों के अलावा कई अहम हस्तियों ने भी इस मौके पर अपनी विशेष उपस्थिति दर्ज़ कराई. फ़िल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान फ़िल्म के कुछ गाने भी वहां मौजूद मीडिया को दिखाए गये.


फ़िल्म 'मोदी जी की बेटी' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान फ़िल्म के कलाकारों - अवनी मोदी, पितोबाश, विक्रम कोच्चर, तरुण खन्ना के अलावा फ़िल्म के निर्देशक एडी सिंह, निर्माता अर्पित सिंह, एसोसिएटेड प्रोड्यूसर अरशद सिद्दीकी भी मौजूद थे. इनके अलावा और भी कई गणमान्य हस्तियां भी इस ख़ास अवसर पर उपस्थित थीं और सभी ने लोगों से इस फ़िल्म के प्रति प्यार दर्शाने और इसे सिनेमाघरों में देखने की अपील भी की.


ग़ौरतलब है कि अवनी मोदी‌ इससे पहले तमिल और गुजराती फ़िल्मों में काम कर चुकी हैं. अवनी को अपनी पहली ही फ़िल्म के लिए काफ़ी प्रशंसा मिली थी. 'मोदी जी की बेटी' में अवनी के अलावा पितोबाश और विक्रम अहम भूमिका में नज़र आएंगे. अवनी ने कहा, "मोदी जी की बेटी' बनने का श्रेय मैं मीडिया को देना चाहूंगी जिसके लिए‌ मैं सभी मीडिया वालों को शुक्रिया अदा करना चाहूंगी. फ़िल्म मनोरंजक भी है और इससे एक बढ़िया संदेश भी दिया गया है. यही वजह है कि यह फ़िल्म मेरे दिल के बेहद करीब है. इस फ़िल्म का ताल्लुक देश और यहां के लोगों से हैं मगर राजनीति से इस फ़िल्म का कोई संबंध नहीं है."


फ़िल्म के निर्देशक एडी सिंह ने‌ फ़िल्न के ट्रेलर लॉन्च के दौरान कहा, "मोदी जी की बेटी पूरी तरह से एक मज़ेदार फ़िल्म है जिसे देखकर दर्शकों को भी ख़ूब मज़ा आएगा. हमने पूरी तरह से एक मनोरंजक फ़िल्म बनाने की कोशिश की है. कोविड के बाद लोग तनावमुक्त रहने के लिए इसी तरह की मनोरंजक फ़िल्में देखना चाहते हैं." उल्लेखनीय है कि एक निर्देशक के तौर पर 'मोदी जी की बेटी' एडी सिंह की पहली फ़िल्म है लेकिन एडी सिंह को पहले से ही एक उम्दा ऐड फ़िल्ममेकर के तौर पर‌ जाना जाता है.


मोदी जी की बेटी का निर्माण AE क्रिएटिव्स ने किया है और इसके प्रस्तुतकर्ता हैं ब्रांडेक्स एंटरटेनमेंट. फ़िल्म की मार्केटिंग का ज़िम्मा ब्रांडेक्स इंडिया के हाथों में है जिसमें अवनी मोदी, एडी सिंह और अर्पित गर्ग का पूरा सहयोग मिल रहा है. आगे भी हम इस फ़िल्म से जुड़े अपडेट्स आपको देते रहेंगे.

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वाधान में एवं समाजसेवी बिजय कुमार यादव द्वारा प्रायोजित आठ दिवसीय भागलपुर फुटबॉल सुपर लीग का पहला मैच आज सबौर फुटबॉल क्लब एवं बरहपुरा फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया। इसके पूर्व खेल का विधिवत शुभारंभ आए हुए सभी सम्मानित अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। सबौर एवं बरहपुरा के बीच कांटे की टक्कर देखी गई और मैच ड्रा हो गया। दोनों टीमों के शानदार प्रदर्शन को देखकर दर्शक भी काफी उत्साहित दिखे।

उल्लेखनीय है कि इस फुटबॉल लीग में कुल 8 टीमें हिस्सा लेगी एवं प्रत्येक दिन दो-दो मैच खेला जाएगा। वही इस आयोजन को लेकर युवा समाजसेवी विजय कुमार यादव ने कहा कि युवाओं में खेल के प्रति रूचि को देखते हुए एवं उनके प्रोत्साहन के लिए लगातार कई टूर्नामेंट एवं प्रतियोगिता का आयोजन किया हैं और आगे भी इस तरह का आयोजन करता रहूंगा एवं युवाओं का हौसला बुलंद करता रहूंगा। उन्होंने सभी टीमों को आगे के लिए शुभकामनाएं दी एवं आयोजन को सफल संचालन हेतु डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन का आभार जताया। इस अवसर पर कई खिलाड़ी,दर्शक एवं खेल प्रेमी मौजूद रहें।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


भागलपुर के माननीय विधायक एवं बिहार कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता अजीत शर्मा जी ने विगत दिनों नाथनगर में सिल्क व्यवसायी मो० अफजल की हत्या के बाद उनके निवास स्थान जाकर मृतक के परिज नों से मिलकर उन्हें सांत्वना दिलाते हुए सरकार से न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। विधायक श्री शर्मा ने परिजनों से कहा कि मैं इस हत्या से अत्यंत मर्माहत हूँ और इस दुःख की घड़ी में आपलोगों के साथ हूँ। विधायक श्री शर्मा ने कहा कि हत्यारे को पुलिस अविलम्ब गिरफ्तार कर उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलवाएगी। परिजनों ने उनसे स्थानीय पुलिस की भूमिका की शिकायत की जिसपर विधायक श्री शर्मा ने इसे सरकार और वरीय अधिकारियों के संज्ञान में लाने हेतु आश्वस्त किया। श्री शर्मा ने कहा कि मौजूदा सरकार कानून व्यवस्था में ऐसी लापरवाही कतई बर्दास्त नही करेगी, प्रशासन को बुनकरों एवं व्यवसायी की सुरक्षा सुनिश्चित करनी पड़ेगी। इस दौरान उनके साथ जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष डा० अभय आनन्द, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज सिंह, जाबिर अंसारी, डा० अनवारूल हक, शिवशंकर सिन्हा इत्यादि मौजूद थे।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आ


ज दिनांक १७-९-२२ शनिवार को लायंस क्लब ऑफ़ भागलपुर् द्वारा हनुमान मंदिर घंटाघर के पास लायंस इंटरनेशनल के सेवा तहत “फीड द हंगरी” भुखों को भोजन कराने कि सेवा की गई॥ जनसंपर्क पदाधिकारी लायन अभिषेक डालमिया ने जानकारी दी की क़रीब ३०० से ज़्यादा लोगों को भोजन कराया गया॥ अध्यक्ष महेश राय ने आगे की जानकारी बताई की अगले कुछ दिनों में एक गांव में जाकर भी भोजन करायेंगे॥ और दुर्गा पूजा पश्याच मुफ़्त मोतियाबिंद आँखों का ऑपरेशन सेवा केंद्र हंडिया पट्टी भागलपुर में शुरू होगी॥ भोजन कार्यक्रम के संयोजक अनिल सिंघानिया, बिनय गुद्देवाला, राजेश झुनझुनवाला  सचिव प्रदीप गुप्ता के साथ साथ निम्नलिखित लायन सदस्य में - सत्यनारायण पोद्दार, प्रेम प्रकाश डोकनिया, अभय केडिया, कुंज बिहारी झुनझुनवाला, किशन भालोटिया, श्रवण किशोरेपुरिया, रूपक अग्रवाल, गोपाल खेत्रीवाल, सारिका खेत्रीवाल, ओमनाथ भारती, अशोक जीवराजिका, नरेश खेतान, ब्रह्मदेव साह, शैलेश पोद्दार, बबीता अग्रवाल, अन्य सदस्य उपस्थित रहे॥

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 सं


जा की आकृति में झलकती है... मालवा की मासूमियत...



प्रत्येक वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी मालवमंथन एवं सेवा भारती, निवेदिता प्रकल्प इंदौर के संयुक्त तत्वावधान में मालवा के लोकपर्व संजा संध्या का आयोजन आदित्य कॉन्वेंट स्कूल  ग्राम पालाखेड़ी इंदौर में आयोजित किया गया जहाँ बच्चीयों द्वारा पारंपरिक संजा के साथ जन जागृति का संदेश भी संजा की आकृति के माध्यम से दिया गया एवं संजा के पारंपरिक गीत गा कर पूजन किया गया।  कार्यक्रम के अतिथियों में  वरिष्ठ पर्यावरणविद डॉ.ओ.पी जोशी एवं सामाजिक कार्यकर्ता

श्रीमती माला ठाकुर एवं अनिल जी परिहार थे  वही कार्यक्रम के सयोजक स्वप्निल व्यास ने बताया संजा अर्थात संझा, यह मालवा की लोक संस्कृति है। इसमें मां पार्वती की पूजा की जाती है। कहा जाता है मालवा पार्वतीजी का पीहर है। वे 15 दिन पीहर में रहती हैं। इस समय मालवा में संजा बनाकर उनकी पूजा की जाती है।  उन्होंने कहा गोबर में एंटीसेप्टिक तत्व होते हैं। वर्षांत में हानिकारक कीट पैदा हो जाते हैं। ऐसे में गोबर से बनी संजा उन कीटाणुओं को नष्ट करने में सहायक होती है। वह गोबर नदी में प्रवाहित किया जाता है, जिससे नदी के दोनों किनारों की वनस्पति पोषित होती है। संजा सिर्फ एक परंपरा नहीं है। संजा के मांडनों तथा गीतों में महिलाओं के विवाहित जीवन से जुड़े कई जीवन सूत्र छिपे होते हैं, जिन्हें बचपन में ही कुंवारी कन्याओं के जीवन में संजा पर्व के दौरान समझने का मौका मिलता है।  इसी को ध्यान में रख कर हम यह आयोजन करते हैं साथ ही  संजा परंपरा का संरक्षण  एवं इसके माध्यम से जनजागृति का प्रयास भी करते है। कार्यक्रम में पूजा नागर (  इंदौर,धार विभाग किशोरी विकास प्रमुख )  ने निवेदिता प्रकल्प के माध्यम से संजा निर्माण की कार्यशाला की जानकारी दी साथ ही बालिकाओं द्वारा औषधीय पौधों का रोपण परिसर में किया गया कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य बीना राजवंशी ने किया आभार नित्या व्यास ने माना।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


शिशु अकादमी भागलपुर द्वारा बच्चों के टीबी का सटीक ईलाज हेतु  कार्यशाला

***************

आज खंजरपुर स्थित होटल गैलेक्सी होटल में शिशु अकादमी भागलपुर द्वारा नेशनल टूबरकुलोसीस एलिमिनेशन प्रोग्राम केतहत कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सेंट्रल आई ए पी एवम भारत सरकार के सहयोग से देश भर में किया जा रहा है। इसमें देश के अन्य प्रांत से टी बी के विषेशज्ञ आए और इसके विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी। इसमें बच्चों के टीबी बीमारी पर चर्चा हुई। कार्यक्रम का उद्घाटन भागलपुर के सिविल सर्जन डॉ उमेश शर्मा ने किया , उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा की भारत में टी बी आज भी बड़ी समस्या है। केंद्र सरकार ने 2024 तक इसे खत्म करने की योजना बनाई है । इसके लिए बच्चों के टीबी पर इस तरह का सेमिनार कर सटीक जानकारी दी जा रही है। डॉ आर के सिंहा ने कहा की बच्चो के टीबी का इलाज बड़ो के तुलना में कई अंतर है  इसीलिए इस तरह का कार्यशाला बहुत जरूरी है। वही विशिष्ठ अतिथि के रुप में आए डॉ डी पी सिंह ने कहा की बच्चो में टीबी बड़ो से फैलता है अतः बड़ो के टी बी के ईलाज के साथ बच्चो में टी बी के लक्षणों को देखना आवश्यक है। विशिष्ठ अतिथि के रुप में डॉ आर के सिंहा, डॉ शंभू शंकर सिंह के विभागाध्यक्ष डॉक्टर के के सिंहा , जे एल एन एम सी एच के टीबी चेस्ट के विभागाध्यक्ष डॉ डी पी सिंह, डिस्ट्रिक्ट टी बी ऑफिसर डॉ दीना नाथ वक्ता के रुप में डॉ शिव वचन सिंह डॉ  असीम घोष डॉ चंद्रमोहन डॉ अमित कुमार डब्लू एच ओ से डॉ राजीव कुमार थे

इस सेमिनार में मुख्य बातें जो उभर कर आईं की बड़ो के तुलना में बच्चों के टीबी में बिमारी को सौ प्रतिशत कई बार नहीं कहा जा सकता है , एक्स रे माउंटेक्स टेस्ट, ईत्यादि से पूरी तरह से टी बी को निर्धारित नहीं कर सकता है  टी बी की पहचान का मुख्य रुप से खखार में टी बी के कीटाणु का पहचान कर के होता है जबकि बच्चों में खखार जांच के लिए नही मिल पाता है उसका जांच पेट से पानी निकाल कर या खांसी को पैदा कर ख खार निकाल कर या स्वांस नली से पानी निकाल कर जांच किया जाता है जो काफी कठिन है। और निकलने पर ही कीटाणु के मिलने की संभावना कम होती है। अतः इसमें यदि कीटाणु नही भी मिले तो क्लीनिकल प्रोबेबल टी बी के रुप में भी टी बी का इलाज भी किया जाता है लेकिन वह भी कब करना है उसके लिए सेंट्रल आई ए पी एवम भारत सरकार द्धारा पैमाना निर्धारित है । सभी बच्चे में सी बी नेट टेस्ट कराना अनिवार्य बताया गया जिससे टीबी ना केवल कन्फर्म हो सके बल्की टी बी की दवाई कही रेसिस्टेंस तो नही है यह भी पता चल सके। इसके आलावा छाती के टी बी एवम अन्य अंग का टीबी में इलाज के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। ड्रग रेसिस्टेंस टी बी , एचआईवी के साथ टीबी इत्यादि के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही टी बी में सराकर के द्वारा रिपोर्टर को, मरीज को उसके सेहत के लिए रकम दिया जाता है उसके बारे भी बताया गाया । इसमें भागलपुर के दर्जनों शिशू रोग विशेषज्ञ सरकारी अस्पताल में कार्यरत चिकित्स्क कुछ जेनरल डॉक्टर भी शामिल हुए। यह कार्यशाला 6घंटे तक चला। कार्यक्रम के उपरांत सबों को प्रमाण पत्र भी दिया गया। कार्यक्रम के संचालक में आई ए पी के भागलपुर इकाई के अध्यक्ष डॉ विनय मिश्रा, सचिव डॉ मिथिलेश  मुकुल, साइंटिफिक  चेयरमैन डॉ अजय कुमार सिंह एवम ऑर्गनाइजिंग सेक्रेट्री डॉ सुदर्शन झा थे। इसके अलावा आई ए पी के सभी सदस्यों का सहयोग रहा। कार्यक्रम में मुख्य रुप से डॉ एच पी दुबे,राकेश मिश्रा डॉ राकेश, डॉ पवन यादव डॉ विनय कुमार डॉ कामरान फजल ,जे एल एन एम सी एच के शिशू विभाग के पी जी क्षात्रगण फजल  ईत्यादि हुए। मंच संचालन डॉ निवेदिता ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ सुदर्शन ने किया 

:डॉअजय कुमार सिंह

साइंटिफिक चेयरमैन आई ए पी

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


जीवन जागृति सोसाइटी भागलपुर द्वारा फर्स्ट एड एवं सीपीआर की जानकारी

आदमपुर स्थित आईसीआईसीआई गुडेल सेल बैंक में कर्मचारियों को फर्स्ट ऐड एवं सीपीआर की जानकारी दी गई

मशहूर हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अरुण कुमार फर्स्ट एड के बारे में जानकारी देते हुए बताया किसी भी घायल या जरूरतमंद व्यक्ति को जब आम आदमी भी ऐसी सहायता दे जिससे उसको तत्काल राहत मिले और उसका जख्म बड़े नहीं उसको फर्स्ट ऐड करते हैं फर्स्ट एड कोई भी आम आदमी कर सकता है यदि थोड़ी भी जानकारी इस संबंध में हो जाए तो उन्होंने बताया यदि कहीं से रक्त ज्यादा बढ़ा रहा हो तो उसके ऊपर कपड़े से कुछ देर के लिए बांध देना चाहिए या अंगूठे या तर्जनी से जोर से दबाना चाहिए घायल को उठाते समय उसके गर्दन का विशेष रुप से ध्यान रखना चाहिए गर्दन में शराबी चोट का आशंका हो तो उसे सहारा देकर उठाना चाहिए यदि किसी का एरिया टूट गया हो तो स्प्रिंट बांध देना चाहिए राखी उसका जक बड़े नहीं वही रजनीश कुमार ने लाठी और चादर के मदद से स्पेशल बनाने का नया तरीका बताया डॉक्टर अजय सिंह ने सीपीआर जिसके द्वारा किसी की जिंदगी को बचा सकते हैं के बारे में बताया उन्होंने बताया कि जब कभी लगेगी आदमी में अब जान नहीं है छाती के बीच दोनों हथेली को एक दूसरे में फंसा कर 1 मिनट में 100 की रफ्तार से 25 बार 2 इंच तक छाती दबाना चाहिए और दो बार सास देना चाहिए ऐसा कम से कम 10 मिनट करना चाहिए इस बीच यदि हर व्यक्ति का शार्ट जाए तो छोड़ देना चाहिए और उसे फिर एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाना चाहिए आईसीआईसीआई गुड्डन सीरियल के सभी सदस्यों ने इस प्रोग्राम को बहुत सराहा और कहा कि हम लोग अपने अन्य प्रांतों में भी इसे करना चाहेंगे इसमें अध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह उपाध्यक्ष डॉ अमर कुमार रजनीश कुमार दीपक कुमार अखिलेश मृत्युंजय इत्यादि लोग मौजूद थे

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर


द्वादश ज्योतिर्लिंग अध्यात्मिक दर्शन मेला का समापन समारोह 

आयोजक :- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय स्थान :- देवी बाबू धर्मशाला, भागलपुर

आज द्वादश ज्योतिर्लिंग अध्यात्मिक दर्शन मेला का समापन समारोह के अवसर पर राजयोगिनी बी.के. अनीता दीदी ने शुभकामनायें दी :- सभी मानव शिव बाबा से असीम शक्ति व ऊजा प्राप्त करें I सब का कल्याण हो I सब को मनोवंछित फल की प्राप्ति हो जाय I शिव बाबा की शक्ति ज़ब कर्म में आती है तो गुण का स्वरूप बन जाती है I विभिन्न दिव्य गुण - पवित्रता,  शांति, प्रेम, आनन्द  आदि  गुण मानव जीवन का श्रृंगार है I गुण विहीन व्यक्ति का जीवन पशु के समान है I गुणवान समाज सेवक का जीवन एक ऐसे पेड़ के समान है जो पके हुए फलों से भरपूर हो I इसके साथ ही साथ यदि उसमें विनम्रता का गुण विशेष है तो वह  मानव अनेकों को अंधकार से रोशनी में ला सकता है I समाज में मानव के जीवन में गुणो एवं शक्तियों का विकास अवश्य ही अनेकों के जीवन को दिव्य बनाने सहायक सिद्ध होगा I यह संभव है तब होगा ज़ब अपने बुद्धि को परमपिता परमात्मा से संबंध स्थापित कर सकेI सतोप्रधान निर्णय शक्ति केआधार पर ही  व्यक्ति श्रेष्ठता के शिखर पर पहुंचता है I सहन करने की शक्ति जीवन को उज्जवल बनती है तथा सामना करने की शक्ति मानव को निर्भय बनाती है I 

मीडिया प्रभार बी के मनोज ने जानकारी दी कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय   का स्थानीय शाखा - एम जी पथ, केनरा एटीएम बैंक के गली, भागलपुर में नित्य प्रातः 8:00 बजे से 9:00 बजे एवं संध्या  4 बजे से 5बजे तथा

रात्री 7 बजे से 8 बजे तक  राजयोग का प्रशिक्षण  नि : शुल्क दी जाती है I राजयोग का अभ्यास कर  जीवन जीने का कला सीख सकते हैं I राजयोग का अभ्यास अपने संकल्पों को व्यवस्थित करने के लिए किया जाता हैI राजयोग के विधि से आत्मा का दिव्य सशक्तिकरण होता है I  आत्मा विक्रम से मुक्त हो जाती है I आत्मा पुनः श्रेष्ठ कर्म की ओर अग्रसर होती है I

इस अवसर पर शिव कुमार डीडवानिया, अभिषेक डालमिया, प्रदीप कुमार गुप्ता, प्रेम प्रकाश डोकानिया, विनोद शंकर पाण्डे तथा  बी के निर्मला, रुपाली, मनीषा, रीणा, गुंजा एवं बी के राजकिशोर, सत्यवान, गोपाल, प्रवीर, अनिल, बद्री भाई अनेकों शहर के गणमान्य तथा संस्था से जुड़े भाई - बहन  उपस्थित थे.

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर


लायंस क्लब ऑफ भागलपुर रॉयल ने विश्वकर्मा पूजा के उपलक्ष पर *Relieving Hunger* प्रोजेक्ट के अंतर्गत आज जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज & अस्पताल, मायागंज के आपातकाली न विभाग में भर्ती रोगियों के 125 परिजनों के लिए रात्रि भोजन की व्यवस्था की।


अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों को रात्रि के समय भोजन की उपलब्धता में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इसी असुविधा को दूर करने हेतु रॉयल लायंस ने आज यहां भोजन का प्रबंध किया।


उपस्थित रॉयल लायंस ने सभी मरीजों की कुशल क्षेम पूछी और उन्हें जल्द स्वस्थ होने की शुभकामना दी। वार्ड में भर्ती मरीजों ने भी संस्था के प्रति आभार व्यक्त किया।


इस अवसर पर रॉयल लायंस की ओर से अध्यक्ष आलोक सिंघानिया, पूर्व जिलापाल अनुपम सिंघानिया, संयोजक प्रशांत सुचंती, अमन शर्मा, अविनाश साह, राजेश जैन, विशाल बाजोरिया, विनीत अग्रवाल, अभिषेक बाजोरिया, निकिता जैन, कशिश साह, अर्चना शर्मा, पवन पांडेय एवं अन्य उपस्थित थे।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आज दिनांक 18/09 /2022 को राष्ट्रीय कवि संगम भागलपुर जिला ईकाई के महासचिव डॉ नवीन निकुंज के आवास काव्यकुंज शैलबाग अलीगंज भागलपुर  में विमर्श सह  कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया।इसकी अध्यक्षता डॉ जयंत जलद ने की। मुख्य अतिथि महेंद्र मयंक एवं संयोजक सच्चिदानंद किरण जी थे।  कार्यक्रम का संचालन डॉ नवीन निकुंज ने किया।इस गोष्ठी में दिनांक 24/09/22 को बेगुसराय में आयोजित राष्ट्रीय कवि संगम का बिहार प्रांतीय सम्मेलन में भागलपुर जिला इकाई की भागीदारी पर विमर्श किया गया । सच्चिदानंद किरण जी ने वीडियो  कान्फ्रेंसिंग पर प्रभाकर जी एवं नीरज जी से संपर्क स्थापित किया।  इसके उपरांत सर्वसम्मति से सम्मेलन में जाने का निर्णय लिया गया। जाने वाले श्री महेंद्र निशाकर ,श्री महेंद्र मयंक, डॉक्टर नवीन निकुंज, कपिलदेव कृपाला, भोला बागवानी, मनीष गुंज, सच्चिदानंद किरण, जयंत जलद एवं साथी सुरेश सूर्य हैं। इस अवसर पर कवि गोष्ठी का आयोजन हुआ। संगीतकार कपिलदेव कृपाला ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया।

   कवि महेंद्र निशाकर एवं महेंद्र मयंक ने हिंदी की महत्ता पर प्रकाश डाला। मनीष गुंज ने प्रेम की शक्ति पर गज़ल सुनाई।अभय भारती ने बरगद के छांव तथा भोला बागवानी ने रेलगाड़ी में सफ़र की परेशानी का चित्रण किया। कवि विनय कबीरा ने अर्थचक्र की महत्ता एवं सच्चिदानंद किरण ने बिगड़े को बनाओ भाई कविता का पाठ कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। अंत में अध्यक्ष डॉ जयंत जलद ने कविता पाठ कर कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की। धन्यवाद ज्ञापन डा नवीन


Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top