thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *केंद्रीय वन, पर्यावरण राज्य मंत्री श्री चौबे ने अमरकंटक में किया पौधरोपण*


अनूपपुर 09 अक्टूबर 2021/ भारत सरकार के वन, पर्यावरण जल वायु परिवर्तन उपभोकता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के माननीय राज्य मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे ने पवित्र नगरी अमरकंटक में आयुष वन में औषधि पौधा गरुण को रोपकर पर्यावरण संरक्षण का जन-जन को संदेश दिया। आपने इस मौके पर आम लोगों से पौधे रोपने एवं उनके संरक्षण का आव्हान किया। इस अवसर पर संतो, जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों ने भी पौधे रोपे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर,दिनांक:09/10/2021

आज दिनांक:09/10/2021 को श्री प्रेम सिंह मीणा,प्रमंडलीय आयुक्त महोदय द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भागलपुर एवं मुंगेर प्रमंडल से संबंधित जिलो में दुर्गा पूजा के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु की गई तैयारियो की समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा निदेश दिए गए।समीक्षा क्रम में संबंधित जिलो द्वारा पर्व त्योहार के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु की गई तैयारी के संबंध में अवगत कराया गया।जानकारी दी गई कि सभी स्तरों पर शांति समिति बैठक का आयोजन किया जा चुका है।पूजा आयोजन समिति को निर्गत लाइसेंस/अनुमति पत्र में वर्णित शर्तो के अक्षरशः अनुपालन का निदेश दिया गया है।पूजा आयोजन अवधि में "डी०जे०" पूर्णतः निषिद्ध रहेगा एवम कोविड:19 संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक सावधानियों के अनुसार  जनहित में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि  परंपरागत कार्यक्रमो का आयोजन नही किया जायेगा।विसर्जन कार्य 16/10/2021 तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कर लिया जायेगा एवं कोविड:19 के कारण उत्पन्न वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए विसर्जन कार्य मे अधिकतम पचास व्यक्तियों को भाग लेने की अनुमति होगी।समीक्षा क्रम में आयुक्त महोदय ने कहा की सभी  पूजा आयोजन समिति को लाइसेंस निर्गत करने के दौरान ध्यान रखा जाए कि सभी वांछित विवरणी सुस्पस्ट हो ,पूजा आयोजन समिति से प्राप्त विवरणी का थाना स्तर पर समुचित संधारण की व्यबस्था हो, विसर्जन ससमय नियत तिथि को हो एवं विसर्जन जुलूस में कोविड:19 के कारण उत्पन्न विषम परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए कम से कम(अधिकतम पचास) व्यक्तियों की सहभागिता हो।आयुक्त महोदय ने  पूजा का आयोजन सौहार्दपूर्ण वातावरण में कोविड:19 से बचाव हेतु निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार  हो,हेतु सभी स्तरों पर आवश्यक कारवाई की अपेक्षा की है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 15 दिवसीय प्राकृतिक चिकित्सा एवं राम नाम के अखंड संकीर्तन दिनांक 07/10/2021 से प्रारंभ हैं जो तीसरे दिन भी अजमेरी पुर के मंडली द्वारा हो रहा "राम नाम" किर्तन में किया जा रहा है|देशी दवाखाना के बैध ने बताया कि मानव-भुतर प्रकृति के पंच तत्वों से निर्मित है, ठीक करना उचित है|मुंख में दाॅत और पेट में आंत है भोजन "बचाकर" करना चाहिए|राम नाम अखंड संकीर्तन में समाज सेवी सुबोध मंडल ने "राम नाम" लिये और कहा कि राम नाम ही लेने मात्र से कल्याण हो जाता है|दूर दराज से इस अखंड संकीर्तन में भाग ले रहे हैं| सारी व्यवस्था का देख रेख वैध देवेन्द्र कुमार गुप्त जी कर रहे हैं इस मौके पर सुबोध मंडल समाज सेवी, रशिम सिन्हा ओम प्रकाश केजरीवाल, अरूण चौखानी,गोपाल यादव, अन्य


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 प्रेस विज्ञप्ति भागलपुर बिहार।

8 अक्टूबर 2021 दिन शुक्रवार।


       श्री राणी सती मंदिर में आज द्वित्तीय दिवस का पूजन हुआ।



    हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शारदीय नवरात्र के अवसर पर श्री राणी सती दादी मंदिर में मां जगदंबा स्वरूपा श्री रानी सती दादी जी की महाआरती आज द्वित्तीय दिवस को की गई।


      जैसा की ज्ञात हो कि श्री राणी सती दादी मां जगदंबा स्वरूपा का ही स्वरूप है और झुंझुनू में अवतरित है।

 साथ ही पूरे भारतवर्ष में मंदिर स्थापित है।


      भागलपुर में भी विगत 170 वर्षों से यह मंदिर स्थापित है। शारदीय और चैती नवरात्र पर मां जगदंबा का विशेष पूजन किया जाता है।

   साथ ही 5 पंडितों द्वारा दुर्गा सप्तशती का पाठ प्रारंभ हुआ। नवमी पूजा तक रोजाना मां जगदंबा को विभिन्न प्रकार के भोग लगाए जाएंगे।


        साथ ही रोजाना प्रातः 7:30 बजे से विशेष कपूर आरती होगी। जिसमें मां जगदंबा मां काली हनुमान जी शिव जी रानी सती दादी जी की आरती की जाती है।

 हर रोज अलग-अलग भक्तों द्वारा यह पूजन किया जाता है।


             इसका संचालन चांद झुनझुनवाला के द्वारा किया गया एवं संरक्षण कुंज बिहारी झुनझुनवाला द्वारा किया गया।


    रोजाना प्रातः आरती के पहले मंगलपाठ वाचिका सुश्री रिया शर्मा जी के द्वारा दादी के सु मधुर भजन प्रस्तुत किए जाएंगे।


        मां जगदंबा स्वरूपा श्री रानी सती दादी जी को आज पहले दिन 51 नारियल का भोग लगाया गया।

 सप्तमी के दिन फलों का भोग लगाया जाएगा।

 अष्टमी के दिन लड्डुओं का भोग लगाया जाएगा।

  नवमी के दिन सामूहिक रूप से हलवा घुघनी का भोग लगाया जाएगा।

 इस अवसर पर मां जगदंबा का दरबार विशेष रूप से सजाया गया है।

 कोलकाता के कलाकार द्वारा फूलों से मां जगदंबा का दरबार सजाया गया है।

 मां जगदंबा के पूजन में रोजाना उनकी वेदी पर विभिन्न आकृति बनाकर उनका पूजन किया जाता है एवं मां जगदंबा के नौ रूपों की पूजा 9 दिनों तक की जाती है।

 नवमी के दिन नौ कन्याओं का भोजन और वस्त्र दिया जाएगा।  पूरे भारतवर्ष में मां जगदंबा स्वरूपा श्री राणी सती दादी जी का जहां भी मंदिर है वहां मां जगदंबा त्रिशूल के रूप में ही अवतरित है।


   आज के पूजन में बड़ी संख्या में दादी भक्त शामिल रहे जिसमें मुख्य रुप से चाँद झुनझुनवाला कुंज बिहारी झुनझुनवाला रमेश झुनझुनवाला नंदकिशोर केडिया पंकज जालान डॉ मनीष जालान अरुण झुनझुनवाला रिया शर्मा पार्वती देवी कमलेश देवी गीता देवी आरती देवी भगवती देवी सरिता देवी सरोज देवी सारिका देवी आरती देवी माया देवी

आदि शामिल रहे।

यह जानकारी प्रवक्ता चाँद झुनझुनवाला ने दी है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 मेहरमा में 15वे वित्त आयोग की राशि में मचा लूट तंत्र हावी  ,ग्रामीणों कर रहे जांच की मांग|


गोड्डा: एक तरफ चुनाव की सुगबुगाहट तेज तो दूसरी तरफ योजनाओं में लूट, पंचायत चुनाव कार्यकाल समाप्त होने की ओर है| कार्यकाल को देखते हुए योजना में खुलेआम भ्रष्टाचार | मेहरमा प्रखंड के पंचायत तुलाराम भुस्का अंतर्गत के ग्राम गौरीचक में 15वें वित्त आयोग के तहत नाली निर्माण कराया जा रहा है|नाली में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है |बताया जाता है कि कई लाखों की राशि से निर्माण कराये जा रहे नाली मे लूट तंत्र हावी है | मालूम हो कि नाली खुदाई का कार्य सर्वप्रथम मजदूर से कराने की जगह जेसीबी मशीन से मिट्टी का खुदाई कर दिया गया है |इतना ही नही चिमनी ईट लगाने की जगह लोकल घटिया क्वालिटी का (गदैया )ईट का उपयोग किया जा रहा है| इतना ही नहीं बालू की जगह पत्थर का डस्ट उपयोग किया जा रहा है |ग्रामीणो में चर्चा यह भी है कि नाली का निर्माण करा रहे बिचौलियों की पहुंच प्रखंड कार्यालय के अधिकारियों तक है| जिसके कारण अपने मनमानी ढंग से नाली का निर्माण कराया जा रहा है और सरकारी राशि का बंदरबांट किया जा रहा है। साथ ही योजना स्थल पर किसी प्रकार का योजना से संबंधित कोई भी बोर्ड नहीं लगाया गया है |जिससे की आम नागरिकों को पता चल सके कि कितने राशि से नाली का निर्माण कराया जाना है। सवाल यह उठता है कि एक तरफ सरकार गांव के विकास के लिए लाखों रुपए देती है| दूसरी और विकास के नाम पर पंचायत में भ्रष्टाचार |आखिरी समय में पंचायत में बचे रूपए को किस तरह निपटाया जाए यह मानसिकता बनी हुई है|


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *जनसेवा के पथ पर अग्रसर विजयकिशोर सिंह ने जिप सदस्य हेतु भरा नामांकन पर्चा।*


*समाज के हरेक तबके का रहा है समर्थन,फिर से आशीर्वाद लेने निकालेंगे पदयात्रा*


रिपोर्ट:बाँका/बाराहाट


दुर्गापूजा के पहली पूजा के दिन से बाराहाट प्रखंड में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी है ।चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमाने कई दिग्गजों का जमघट अनुमंडल कार्यालय में नामांकन दाखिल करने को लेकर लगी रही।  सादगी और ईमानदारी के मिशाल साथ ही भ्रस्टाचारियों के नींद को हराम कर देने वाले निवर्तमान जिप सदस्य विजयकिशोर सिंह ने एक बार फिर जनसेवा के कार्य को आगे बढ़ाने के लिये अपने स्वजनों और समर्थकों संग शुक्रवार को सरकारी कोरोना गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए बिना किसी तामझाम के नामांकन दाखिल कराया । बता दें की श्री सिंह विगत 20 वर्षों से क्षेत्र में हरेक समाज के लोगों का तन मन और धन से सेवा में जुटे हैं ।लगातार 10 वर्ष पंजवारा पंचायत के मुखिया रहने के बाद विगत पंचवर्षीय जिप सदस्य बनकर क्षेत्र में विकास को नया आयाम देने के लिए दिन रात एक कर तमाम सरकारी कार्य को धरातल पर लाते रहे। 

मीडिया से मुखातिब होते हुए विजय सिंह ने कहा की मैं प्रतिकूल परिस्थितियों में भी जनता के साथ अडिग होकर खड़ा रहने वाला हूँ और इस बात को क्षेत्र की जनता भी बखूबी जानती और समझती है मेरा पूरा विश्वास है कि जनता बाहरी और हेलीकॉप्टर उम्मीदवारों के जगह स्थानीय और घर के आदमी को ही फिर से कुर्सी पर बिठाएगी ताकि अनवरत उनकी सेवा के लिए संकल्पित रहूँ। 

विजयकिशोर सिंह ने बताया कि उन्हें हाल ही में भतीजे का मृत्युशोक से गुजरना पड़ा जो बहुत पीड़ादायी है इससे उबरते ही जल्द हरेक गाँव मे जाकर घर घर पदयात्रा करके जनता का वोट रूपी आशीर्वाद माँगने निकलने वाला हूँ। सदा ही गंगा जमुनी तहजीब की लाज और मर्यादा रखने वाले विजयकिशोर ने कहा कि आज सभी जाती, वर्ग और समुदाय के लोग मुझे अपना समझते हुए अपने सुख दुःख में शामिल करते हैं, उनका यही प्यार मुझे अविभूत करता है और मैं चाहकर कर भी अपने पूर्वजों से विरासत में मिले जनसेवक की छवि को मरते दम तक त्याग नहीं सकता हूँ क्योंकि मुझे मालूम है कि असली नारायण सेवा नर सेवा ही है ।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 *नारी सशक्तिकरण को लेकर पुनीता ने बढ़ाया एक और कदम,भरा नामांकन पर्चा ।*


रिपोर्ट :बाँका


बाँका भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष रह चुकी पुनीता सिंह पहली बार नारी सशक्तिकरण और क्षेत्र के चहुमुखी विकास के लिए कई दिग्गजों को चुनौती देने बाराहाट दक्षिणी से जिला परिषद पद के लिए नामांकन दाखिल कर चुनावी मैदान में कूद चुकी है। इनका मायका प्रखंड क्षेत्र के सबलपुर टीकर है जहाँ से कई स्थानीय दिग्गज नेता इनके सिपासलार और सेनापति बनकर मजबूती से जनसम्पर्क अभियान चला रहे हैं ।पुनीता देवी ने वर्षों चुनावी चौसर में कई बड़े नेताओं का प्रचार कर लघु ,कुटीर उद्योग को चलाने वाली स्वाबलंबी महिलाओं का साथ लेकर उन्हें विजय श्री दिलाया है ।इन्हीं स्वयंसेवक समूह के बलबूते इस बार चुनावी जंग में बाराहाट की जनता का दिल जीतने ये मैदान में उतरी हैं और अपने समीकरण का गुणा भाग बताते हुए अपने जीत का भी दावा कर रही हैं ।फिलहाल गुरुवार को उनका नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गयी है अब देखना यह होगा कि दुर्गापूजा के माहौल में नारी शक्ति किस कदर मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करवाने में सफल हो सकती है !!


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 प्रेस विज्ञप्ति 

प्रधानाचार्य एवं संकुल प्रमुखों की बैठक 

दिनांक 08.10.2021 दिन शुक्रवार को गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर नरगाकोठी, चंपानगर, भागलपुर के प्रांगण में भागलपुर विभाग के अंतर्गत कक्षा दशम तक चलने वाले सीबीएसई विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं संकुल प्रमुखों की बैठक भारती शिक्षा समिति बिहार पटना के प्रदेश सह सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक NEP( नेशनल एजुकेशन पॉलिसी) एवं  संपन्न हुए कार्यक्रम तथा आगामी कार्यक्रम पर आधारित था। ऊँ के उच्चारण के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।

प्रदीप कुमार कुशवाहा ने कहा कि आधुनिक समाज में शिक्षकों की अहम भूमिका है। शिक्षक सत्य मार्गदर्शन से समाज एवं संसार को नई दिशा प्रदान करते हैं। बालक के विकास से ही समाज का विकास दिन प्रतिदिन हो रहा है। शिक्षा बालक को इस प्रकार से सहायता प्रदान करें कि वह समाज में अथवा मानवीय जीवन को अपनी योग्यता अनुसार मौलिक योगदान दे सकें। NEP आधारित शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला प्रांत में विभिन्न स्थानों पर निर्धारित समयानुसार चल रही है। अपने भागलपुर विभाग का तिथि 30 -31  अक्टूबर 2021 को होना तय है जिसमें 14 सत्रों में कार्यक्रम संपन्न होना है। विद्या भारती का उद्देश्य है कि आचार्यों के माध्यम से समाज, गांव, घर तक NEP का सही जानकारी पहुंच जाय जिससे समाज में अगर किसी प्रकार का भ्रांति हो तो हमारे अभिभावक उसे दूर कर सकें। आगामी कार्यक्रम की सूचना दी गई जिसमें प्रश्न मंच कार्यक्रम प्रांत एवं क्षेत्र स्तर पर होना तय हुआ है। इससे पूर्व विद्यालय एवं विभागीय स्तर पर तिथि तय कर उसे संपन्न कराना है।

भागलपुर विभाग के सहयोगी कार्यकर्ता विनोद कुमार ने कहा कि हिंदुत्वनिष्ठ एवं राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत बालकों का निर्माण करना विद्या भारती का लक्ष्य है। वर्तमान समय में विषम परिस्थितियों में भी अपने लक्ष्य को लेकर शिक्षक कार्य कर रहे हैं। उनके द्वारा विद्यालय में संपन्न हुए कार्यक्रमों की सभी प्रधानाचार्य से समीक्षा की गई तथा आगामी प्रांत द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों की तिथि एवं स्थान बताया गया। 

कार्यक्रम में अतिथि परिचय भागलपुर विभाग के सहयोगी कार्यकर्ता विनोद कुमार द्वारा किया गया। बैठक में भागलपुर विभाग के अंतर्गत चलने वाले भागलपुर तथा बांका जिले के सभी सरस्वती विद्या मंदिर के लगभग 15 प्रधानाचार्य उपस्थित थे।

 इस अवसर पर भारतीय शिक्षा समिति के प्रदेश सह सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा, भागलपुर विभाग के सहयोगी कार्यकर्ता विनोद कुमार, रोहतास विभाग के सहयोगी कार्यकर्ता वीरेंद्र कुमार ,B.Ed कॉलेज के प्राचार्य अजीत पांडे, रामजी प्रसाद सिन्हा, अशोक मिश्र, अनंत कुमार सिन्हा, विमल पांडे, रविंद्र झा, शैलेंद्र सिंह एवं शशि भूषण मिश्र उपस्थित थे।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

अभिनेत्री प्रणति राय प्रकाश का यह आकर्षित और अनोखा हेर ट्रांसफॉर्मेशन निश्चित रूप से आपका दिन रंगीन कर देगा .....



बॉलीवुड में मेथड एक्टिंग कोई नया शब्द नहीं है। ऐसी कई अभिनेत्रियां हैं जो खुद को एक चरित्र में डुबो देती  फिर चाहिए कुछ भी परिवर्तन क्यों न करना हो। चाहे वे भूमिका में फिट होने के लिए अत्यधिक आहार हों या अपने स्टाइलिस्टों से अपने कोई किरदार के लिए अपनी जान से भी अधिक प्यारे बाल हे क्यों न कटवाने हो| यह प्रेरणादायक महिलाएं होती है जिन्हें पीठ पर थपथपाने का मन करता है।



अभिनेत्री प्रणति राय प्रकाश, जो अभी भी ओल्ट बालाजी वेब सीरीज कार्टेल में अपने अभिनय के लिए सराहना प्राप्त कर रही हैं, ने अपनी आगामी परियोजना के लिए अपने बालों के परिवर्तन के साथ दर्शकों को फिर से चकित कर दिया है।


सबसे अच्छी बात यह है कि उनका हेयर ट्रांसफॉर्मेशन हम लड़कियों के लिए एक प्रेरणा का काम करता है जो मेकओवर करवाने के लिए उत्सुक हैं। आश्चर्य है कि बात यह है की यह खूबसूरत महिला कौन हैं, वह हमारी प्रतिभाशाली सौंदर्य अभिनेत्री प्रणति राय प्रकाश हैं। अभिनेत्री निश्चित रूप से कई मायनों में हमारी पीढ़ी के लिए सबसे बड़ी प्रेरणाओं में से एक है।



बॉलीवुड सितारे अपने बालों के रंगों के साथ प्रयोग करते देखना कोई असामान्य बात नहीं है। प्रणति राय प्रकाश ने अपनी आगामी वेब सीरीज में अपने पात्र के लिए अपने बालो के सात एक बहुत बड़ा  रंग परिवर्तन किया है।

वेब सीरीज में प्रणति के किरदार के लिए बोल्ड हेयर ट्रांसफॉर्मेशन की जरूरत है। आप सही कह रहे हैं, यह मेडुसा ओम्ब्रे रंगों की एक गहरी परत है जिसमें नीला, बरगंडी, लाल, हरा, बैंगनी रंग शामिल हैं। प्रणति ने इस भूमिका के लिए अपने बालों को रंग दिया है और वह वाकई  में बहुत हॉट लग रही है!



https://www.instagram.com/p/CUt2Mkwoj8v/


निस्संदेह अभिनेत्री बहुत ही सुंदर दिख रही है और निश्चित रूप से यह बालों का रंग वास्तव में उन पर बहुत सूट कर रहा है, हम यह देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते कि यह सुंदरता इतने बड़े परिवर्तन किस भूमिका के लिए किया है|  बहुत हिम्मत लगती है एक अभिनेत्री के लिए वास्तव में एक भूमिका के लिए इस तरह का प्रमुख बाल परिवर्तन की मांग को पूरी करना , और निश्चित रूप से अभिनेत्री प्रणति राय प्रकाश प्रत्येक चुनौती को लेने और खुद को साबित करने के लिए अपने आराम क्षेत्र से बाहर जाने के लिए हमेशा से तैयार रहती हैं प्रत्येक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ दिखना उनका उदेश्य  होता है जिसे उन्होंने चुना है।



काम के मोर्चे पर, प्रणति राय प्रकाश ने हमें "फैमिली ऑफ ठाकुरगंज", "लव आज कल", "मनफोडगंज की बिन्नी" जैसी कुछ देखने लायक फिल्में और वेब सीरीज दी हैं। प्रणति हल हे में ओल्ट बालाजी की वेबसेरिएस कार्टेल में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए दिखाई दी गयी थी| अभिनत्री अब  अब्बास-मस्तान द्वारा निर्देशित नेटफ्लिक्स वेब फिल्म "पेंटहाउस" में भी देखा जायेगा जिसमें वह अर्जुन रामपाल के साथ नजर आएंगी।

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 अक्टूबर माह में लायंस इंटरनेशनल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लायन डगलस एलेग्जेंडर का जन्म दिन 18 अक्टूबर को है।उनके जन्म दिन को यादगार बनाने के लिए पूरी दुनिया के लायन उनके सबसे प्रिय सेवा कार्य गरीबो को भोजन उपलब्ध कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है । कार्यक्रम को मूर्त रूप प्रदान करने के लिए आज लायंस क्लब ऑफ भागलपुर फेमिना घंटाघर के निकट हनुमान मंदिर में भोजन का वितरण किया।आज के इस विशेष कार्यक्रम का उद्घाटन क्वेस्ट चेयरपर्सन लायन डॉ पंकज टंडन , गाइडिंग लायन गोपाल खेतडीवाल एवं लायन्स क्लब ऑफ भागलपुर प्राइम के चार्टर्ड अध्यक्ष लायन सुमित जैन ने संयुक्त रूप से किया।लायंस फेमिना की अध्यक्ष लायन बबिता अग्रावल ने बताया कि हमलोग आज प्रथम नवरात्र के दिन 350 से अधिक लोगों को हलवा पूरी एवं चना का भोजन करवाया।  कार्यक्रम  10 एवम 11 अक्टूबर को इसी स्थल पर किया जाएगा।सचिव लायन पूनम टिबरेवाल ने बताया कि हमलोग  लायन्स क्लब ऑफ भागलपुर फेमिना  महिला टीम सेवा के हर क्षेत्र में सराहनीय कार्य करती आ रही है। लायन बबीता अग्रवाल  की अध्यक्षता  में महिलाओ को रोजगार प्रदान करने के लिए सिलाई का नि: शुल्क प्रशिक्षण मशीन से कुशल प्रशिक्षक से दिलवाया फिर मशीन भी नि: शुल्क वितरित की। लगभग 500 बाढ पीड़ितों के बीच राशन और बच्चों- बडों का कपड़ा वितरित किया गया। विश्व शान्ति के लिए पीस पोस्टर कार्यक्रम किया गया।  सेवा की आगामी योजना भी तैयार की जा रही है। इस सेवा कार्य में लायन सारिका खेतडीवाल,पूजा बचियानी,रेखा डोकानिया,ममता बाजोरिया,मधु डोकानिया,अरुणिमा सिन्हा, पल्लवी सिंघानिया,ममता खेतान,पूनम टिबरेवाल,संगीता झुनझुनवाला आदि सदस्यों ने सहयोग दिया। उपजिलापाल लायन बिनोद अग्रवाल ने लायन्स क्लब ऑफ भागलपुर फेमिना टीम को सराहनीय सेवा कार्य के लिए बधाई और सम्मान दिया।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

             


फोटो कैप्शन: ब्लू फ्लैग गोल्डन बीच पर पूरी (उड़ीसा) में आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे


केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने उड़ीसा के पुरी समुंद्र तट पर स्वच्छता अभियान के लिए लोगों को प्रेरित किया


- आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में मंत्रालय द्वारा आयोजित समुंद्र तट पर स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में सम्मिलित हुए


पटना/पूरी, 7 अक्टूबर 2021 


केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि वातावरण को स्वच्छ रखना, यह हम सब का नैतिक कर्तव्य है। भारत की प्राचीन सभ्यता एवं संस्कृति में नदी एवं समुंदर का विशेष महत्व है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जल, थल एवं  नव को स्वच्छ सुंदर बनाने का जो संकल्प लिया है। इन 7 सालों में उसके मूर्त रूप देखने को मिल रहा है। यह देश के लिए ‘गर्व की बात है। 10 समुंद्री तट को ब्लू फ्लैग दिया गया है।

अश्विनी चौबे गुरुवार को उड़ीसा के गोल्डन बीच पर आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष में पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा आयोजित सागर तट पर स्वच्छता अभियान कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।


श्री चौबे ने कहा कि पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने भारत के तटीय क्षेत्रों के 'सतत विकास' के क्रम में एक अत्यधिक प्रशंसित एवं प्रमुख कार्यक्रम बीच एनवायर्नमेंट एंड एस्‍थेटिक्‍स मैनेजमेंट सर्विसेज (बीईएएमएस) शुरू किया है।  इसका मुख्‍य उद्देश्य संसाधनों के समग्र प्रबंधन के जरिये प्राचीन तटीय एवं समुद्री पारिस्थितिक तंत्र का संरक्षण करना है। बीईएएमएस कार्यक्रम का उद्देश्य तटीय समुद्र में प्रदूषण को कम करना, समुद्र तटीय वस्‍तुओं के सतत विकास को बढ़ावा देना, तटीय पारिस्थितिक तंत्र एवं प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा करना और स्थानीय अधिकारियों एवं हितधारकों को समुद्र तट पर जाने वालों के लिए साफ-सफाई, स्वच्छता, एवं सुरक्षा के उच्च मानकों को तटीय पर्यावरण एवं विनियमों के अनुसार बनाए रखने के लिए सख्‍ती से निर्देशित करना है। 


उन्होंने कहा कि जागरूकता का ही असर है कि पिछले 3 वर्षों में समुद्री कचरे में 85 प्रतिशत और समुद्री प्लास्टिक में 78 प्रतिशत की कमी आई है। 750 टन समुद्री कूड़े का जिम्मेदारीपूर्वक वैज्ञानिक तरीके से निपटान हुआ है। समुद्र तट पर जाने वाले 1,25,000 लोगों को समुद्र तटों पर जिम्मेदार व्यवहार के लिए शिक्षित किया गया है। पर्यटकों की संख्या में लगभग 80 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। जिससे आर्थिक विकास को बल मिला। मंत्रालय अपने आईसीजेडएम पहल के तहत अगले 5 वर्षों में 100 अन्‍य समुद्र तटों को विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है।



                      


वेद प्रकाश,मीडिया प्रभारी,

श्री अश्विनी कुमार चौबे,

राज्यमंत्री,

उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय तथा

पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय,भारत सरकार


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

सुनील वारियर का ब्लॉकबस्टर सॉन्ग सुनर दूल्हा  7th अक्टूबर नवरात्रि के पहले दिन श्रद्धा इंटरटेनमेंट चैनल से सुबह 7:45  रिलीज होगा.

सुनील बारियर अपने दर्शकों के लिए रोज कुछ नये अलग-अलग तरह के सॉन्ग ला रहे हैं.

सुनर दूल्हा का पोस्टर सोशल मीडिया पर आउट हो चुका है और दर्शकों को बहुत बेसब्री से इंतजार है. इस गाने का, इस गाने का सूट मुंबई में किया गया और सुनील वारियर कुर्ते में एक अलग लुक में नजर आ रहे हैं. उनके साथ में लीड एक्ट्रेस पूजा सोनी और पूजा सिंह है.


सुनर दूल्हा नवरात्रि सॉन्ग के राइटर मुकेश यादव है  जिन्होंने अब तक हिट मशीन ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव, पवन सिंह जैसे सिंगर को गाना दे चुके हैं.  इस बार सुनील वारियर धमाल करने वाले मुकेश यादव के सांग पर. इस गाने मे म्यूजिक डायरेक्टर शुभम यादव ने दिया है. गीत मुकेश यादव, पी ऑर ओ-


शाहिद आलम, पोस्टर डिजाइनिंग प्रवीण गुप्ता , कोरियोग्राफी महेश मनमानी , एडिटर शबेश यादव. गाना कोको रिकॉर्डिंग स्टूडियो गोरेगांव में रिकॉर्ड किया गया. 

https://youtu.be/q33yvF0gH6A

संवाददाता - शाहिद आलम 

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जीबी कॉलेज में नये छात्रों का हुआ स्वागत तथा बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र हुए सम्मानित



नवगछिया (भागलपुर)। स्थानीय जीबी कालेज के बीसीए विभाग में बुधवार को सेमेस्टर वन में नामांकित छात्रों का स्वागत किया गया। साथ ही इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य शिव शंकर मंडल द्वारा सेमेस्टर सिक्स में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को उपहार से सम्मानित कर विदाई भी दिया गया। इस मौके पर डॉ मुर्सरत हुसैन, डा०डी० के० दास, प्रो आशा जायसवाल, मयंक मधुर, मुकेश कुमार पोद्दार, मो० रिजवान अली, अभिषेक कु०, आशीष कु०, नीलू कुमारी आदि मौजूद थे।


Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top