*जनसेवा के पथ पर अग्रसर विजयकिशोर सिंह ने जिप सदस्य हेतु भरा नामांकन पर्चा।*
*समाज के हरेक तबके का रहा है समर्थन,फिर से आशीर्वाद लेने निकालेंगे पदयात्रा*
रिपोर्ट:बाँका/बाराहाट
दुर्गापूजा के पहली पूजा के दिन से बाराहाट प्रखंड में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी है ।चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमाने कई दिग्गजों का जमघट अनुमंडल कार्यालय में नामांकन दाखिल करने को लेकर लगी रही। सादगी और ईमानदारी के मिशाल साथ ही भ्रस्टाचारियों के नींद को हराम कर देने वाले निवर्तमान जिप सदस्य विजयकिशोर सिंह ने एक बार फिर जनसेवा के कार्य को आगे बढ़ाने के लिये अपने स्वजनों और समर्थकों संग शुक्रवार को सरकारी कोरोना गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए बिना किसी तामझाम के नामांकन दाखिल कराया । बता दें की श्री सिंह विगत 20 वर्षों से क्षेत्र में हरेक समाज के लोगों का तन मन और धन से सेवा में जुटे हैं ।लगातार 10 वर्ष पंजवारा पंचायत के मुखिया रहने के बाद विगत पंचवर्षीय जिप सदस्य बनकर क्षेत्र में विकास को नया आयाम देने के लिए दिन रात एक कर तमाम सरकारी कार्य को धरातल पर लाते रहे।
मीडिया से मुखातिब होते हुए विजय सिंह ने कहा की मैं प्रतिकूल परिस्थितियों में भी जनता के साथ अडिग होकर खड़ा रहने वाला हूँ और इस बात को क्षेत्र की जनता भी बखूबी जानती और समझती है मेरा पूरा विश्वास है कि जनता बाहरी और हेलीकॉप्टर उम्मीदवारों के जगह स्थानीय और घर के आदमी को ही फिर से कुर्सी पर बिठाएगी ताकि अनवरत उनकी सेवा के लिए संकल्पित रहूँ।
विजयकिशोर सिंह ने बताया कि उन्हें हाल ही में भतीजे का मृत्युशोक से गुजरना पड़ा जो बहुत पीड़ादायी है इससे उबरते ही जल्द हरेक गाँव मे जाकर घर घर पदयात्रा करके जनता का वोट रूपी आशीर्वाद माँगने निकलने वाला हूँ। सदा ही गंगा जमुनी तहजीब की लाज और मर्यादा रखने वाले विजयकिशोर ने कहा कि आज सभी जाती, वर्ग और समुदाय के लोग मुझे अपना समझते हुए अपने सुख दुःख में शामिल करते हैं, उनका यही प्यार मुझे अविभूत करता है और मैं चाहकर कर भी अपने पूर्वजों से विरासत में मिले जनसेवक की छवि को मरते दम तक त्याग नहीं सकता हूँ क्योंकि मुझे मालूम है कि असली नारायण सेवा नर सेवा ही है ।

0 comments: