15 दिवसीय प्राकृतिक चिकित्सा एवं राम नाम के अखंड संकीर्तन दिनांक 07/10/2021 से प्रारंभ हैं जो तीसरे दिन भी अजमेरी पुर के मंडली द्वारा हो रहा "राम नाम" किर्तन में किया जा रहा है|देशी दवाखाना के बैध ने बताया कि मानव-भुतर प्रकृति के पंच तत्वों से निर्मित है, ठीक करना उचित है|मुंख में दाॅत और पेट में आंत है भोजन "बचाकर" करना चाहिए|राम नाम अखंड संकीर्तन में समाज सेवी सुबोध मंडल ने "राम नाम" लिये और कहा कि राम नाम ही लेने मात्र से कल्याण हो जाता है|दूर दराज से इस अखंड संकीर्तन में भाग ले रहे हैं| सारी व्यवस्था का देख रेख वैध देवेन्द्र कुमार गुप्त जी कर रहे हैं इस मौके पर सुबोध मंडल समाज सेवी, रशिम सिन्हा ओम प्रकाश केजरीवाल, अरूण चौखानी,गोपाल यादव, अन्य

0 comments: