भागलपुर,दिनांक:09/10/2021
आज दिनांक:09/10/2021 को श्री प्रेम सिंह मीणा,प्रमंडलीय आयुक्त महोदय द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भागलपुर एवं मुंगेर प्रमंडल से संबंधित जिलो में दुर्गा पूजा के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु की गई तैयारियो की समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा निदेश दिए गए।समीक्षा क्रम में संबंधित जिलो द्वारा पर्व त्योहार के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु की गई तैयारी के संबंध में अवगत कराया गया।जानकारी दी गई कि सभी स्तरों पर शांति समिति बैठक का आयोजन किया जा चुका है।पूजा आयोजन समिति को निर्गत लाइसेंस/अनुमति पत्र में वर्णित शर्तो के अक्षरशः अनुपालन का निदेश दिया गया है।पूजा आयोजन अवधि में "डी०जे०" पूर्णतः निषिद्ध रहेगा एवम कोविड:19 संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक सावधानियों के अनुसार जनहित में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि परंपरागत कार्यक्रमो का आयोजन नही किया जायेगा।विसर्जन कार्य 16/10/2021 तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कर लिया जायेगा एवं कोविड:19 के कारण उत्पन्न वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए विसर्जन कार्य मे अधिकतम पचास व्यक्तियों को भाग लेने की अनुमति होगी।समीक्षा क्रम में आयुक्त महोदय ने कहा की सभी पूजा आयोजन समिति को लाइसेंस निर्गत करने के दौरान ध्यान रखा जाए कि सभी वांछित विवरणी सुस्पस्ट हो ,पूजा आयोजन समिति से प्राप्त विवरणी का थाना स्तर पर समुचित संधारण की व्यबस्था हो, विसर्जन ससमय नियत तिथि को हो एवं विसर्जन जुलूस में कोविड:19 के कारण उत्पन्न विषम परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए कम से कम(अधिकतम पचास) व्यक्तियों की सहभागिता हो।आयुक्त महोदय ने पूजा का आयोजन सौहार्दपूर्ण वातावरण में कोविड:19 से बचाव हेतु निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार हो,हेतु सभी स्तरों पर आवश्यक कारवाई की अपेक्षा की है।

0 comments: