*नारी सशक्तिकरण को लेकर पुनीता ने बढ़ाया एक और कदम,भरा नामांकन पर्चा ।*
रिपोर्ट :बाँका
बाँका भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष रह चुकी पुनीता सिंह पहली बार नारी सशक्तिकरण और क्षेत्र के चहुमुखी विकास के लिए कई दिग्गजों को चुनौती देने बाराहाट दक्षिणी से जिला परिषद पद के लिए नामांकन दाखिल कर चुनावी मैदान में कूद चुकी है। इनका मायका प्रखंड क्षेत्र के सबलपुर टीकर है जहाँ से कई स्थानीय दिग्गज नेता इनके सिपासलार और सेनापति बनकर मजबूती से जनसम्पर्क अभियान चला रहे हैं ।पुनीता देवी ने वर्षों चुनावी चौसर में कई बड़े नेताओं का प्रचार कर लघु ,कुटीर उद्योग को चलाने वाली स्वाबलंबी महिलाओं का साथ लेकर उन्हें विजय श्री दिलाया है ।इन्हीं स्वयंसेवक समूह के बलबूते इस बार चुनावी जंग में बाराहाट की जनता का दिल जीतने ये मैदान में उतरी हैं और अपने समीकरण का गुणा भाग बताते हुए अपने जीत का भी दावा कर रही हैं ।फिलहाल गुरुवार को उनका नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गयी है अब देखना यह होगा कि दुर्गापूजा के माहौल में नारी शक्ति किस कदर मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करवाने में सफल हो सकती है !!

0 comments: