अक्टूबर माह में लायंस इंटरनेशनल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लायन डगलस एलेग्जेंडर का जन्म दिन 18 अक्टूबर को है।उनके जन्म दिन को यादगार बनाने के लिए पूरी दुनिया के लायन उनके सबसे प्रिय सेवा कार्य गरीबो को भोजन उपलब्ध कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है । कार्यक्रम को मूर्त रूप प्रदान करने के लिए आज लायंस क्लब ऑफ भागलपुर फेमिना घंटाघर के निकट हनुमान मंदिर में भोजन का वितरण किया।आज के इस विशेष कार्यक्रम का उद्घाटन क्वेस्ट चेयरपर्सन लायन डॉ पंकज टंडन , गाइडिंग लायन गोपाल खेतडीवाल एवं लायन्स क्लब ऑफ भागलपुर प्राइम के चार्टर्ड अध्यक्ष लायन सुमित जैन ने संयुक्त रूप से किया।लायंस फेमिना की अध्यक्ष लायन बबिता अग्रावल ने बताया कि हमलोग आज प्रथम नवरात्र के दिन 350 से अधिक लोगों को हलवा पूरी एवं चना का भोजन करवाया। कार्यक्रम 10 एवम 11 अक्टूबर को इसी स्थल पर किया जाएगा।सचिव लायन पूनम टिबरेवाल ने बताया कि हमलोग लायन्स क्लब ऑफ भागलपुर फेमिना महिला टीम सेवा के हर क्षेत्र में सराहनीय कार्य करती आ रही है। लायन बबीता अग्रवाल की अध्यक्षता में महिलाओ को रोजगार प्रदान करने के लिए सिलाई का नि: शुल्क प्रशिक्षण मशीन से कुशल प्रशिक्षक से दिलवाया फिर मशीन भी नि: शुल्क वितरित की। लगभग 500 बाढ पीड़ितों के बीच राशन और बच्चों- बडों का कपड़ा वितरित किया गया। विश्व शान्ति के लिए पीस पोस्टर कार्यक्रम किया गया। सेवा की आगामी योजना भी तैयार की जा रही है। इस सेवा कार्य में लायन सारिका खेतडीवाल,पूजा बचियानी,रेखा डोकानिया,ममता बाजोरिया,मधु डोकानिया,अरुणिमा सिन्हा, पल्लवी सिंघानिया,ममता खेतान,पूनम टिबरेवाल,संगीता झुनझुनवाला आदि सदस्यों ने सहयोग दिया। उपजिलापाल लायन बिनोद अग्रवाल ने लायन्स क्लब ऑफ भागलपुर फेमिना टीम को सराहनीय सेवा कार्य के लिए बधाई और सम्मान दिया।


0 comments: