मेहरमा में 15वे वित्त आयोग की राशि में मचा लूट तंत्र हावी ,ग्रामीणों कर रहे जांच की मांग|
गोड्डा: एक तरफ चुनाव की सुगबुगाहट तेज तो दूसरी तरफ योजनाओं में लूट, पंचायत चुनाव कार्यकाल समाप्त होने की ओर है| कार्यकाल को देखते हुए योजना में खुलेआम भ्रष्टाचार | मेहरमा प्रखंड के पंचायत तुलाराम भुस्का अंतर्गत के ग्राम गौरीचक में 15वें वित्त आयोग के तहत नाली निर्माण कराया जा रहा है|नाली में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है |बताया जाता है कि कई लाखों की राशि से निर्माण कराये जा रहे नाली मे लूट तंत्र हावी है | मालूम हो कि नाली खुदाई का कार्य सर्वप्रथम मजदूर से कराने की जगह जेसीबी मशीन से मिट्टी का खुदाई कर दिया गया है |इतना ही नही चिमनी ईट लगाने की जगह लोकल घटिया क्वालिटी का (गदैया )ईट का उपयोग किया जा रहा है| इतना ही नहीं बालू की जगह पत्थर का डस्ट उपयोग किया जा रहा है |ग्रामीणो में चर्चा यह भी है कि नाली का निर्माण करा रहे बिचौलियों की पहुंच प्रखंड कार्यालय के अधिकारियों तक है| जिसके कारण अपने मनमानी ढंग से नाली का निर्माण कराया जा रहा है और सरकारी राशि का बंदरबांट किया जा रहा है। साथ ही योजना स्थल पर किसी प्रकार का योजना से संबंधित कोई भी बोर्ड नहीं लगाया गया है |जिससे की आम नागरिकों को पता चल सके कि कितने राशि से नाली का निर्माण कराया जाना है। सवाल यह उठता है कि एक तरफ सरकार गांव के विकास के लिए लाखों रुपए देती है| दूसरी और विकास के नाम पर पंचायत में भ्रष्टाचार |आखिरी समय में पंचायत में बचे रूपए को किस तरह निपटाया जाए यह मानसिकता बनी हुई है|

0 comments: